*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में करी शिरकत

श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगा कर बढाया हौसला

स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य , जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है-ज्ञानचंद गुप्ता

शिविर में कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 6 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर 16, पंचकूला में समस्त अग्रवाल सभा पंचकूला द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला बढाया। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

call 9914976044


श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि उनके द्वारा आज दान की गई रक्त की एक बूंद भी किसी जरूरतमंद के लिए जीवन रक्षक साबित हो सकती है।


उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एकजुटता का कार्य है, जो किसी भी धर्म, जाति और सम्प्रदाय आदि से ऊपर उठकर मानवता के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा देता है। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी का अनुभव हो रहा है कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि शिविर में लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जिसके लिए वे रक्तदाताओं को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि इस एकत्रित किय गए रक्त से बहुमूल्य जीवन को बचाकर मानवता की सेवा की जाती है। उन्होने लोगों से विशेषकर युवाओं का आहवाहन किया की वे इस दिशा में आगे आएं और बढचढ कर रक्तदान करे ताकि जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर श्री अमित जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में 9, 11, 12 अक्टूबर को अग्रवाल भवन, सेक्टर 16 में विशाल मेडिकल कैंप लगाया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की जाएगी। डॉक्टरों द्वारा लिखे गए टेस्ट भी निशुल्क होंगे। 10 अक्टूबर को सायं 4 बजे पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में कार रैली निकाली जाएगी। 12 अक्टूबर को शाम महिला एवं बच्चों की रंगोली, महेंदी एवं ड्राइंग प्रतियोगित होगी। 13 अक्टूबर को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा, जोकि शाम 4 बजे शुरू होगी और यह यात्रा अग्रवाल भवन में संपन्न होगी।
रक्तदान शिविर में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़, पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट और चंडीमंदिर कैंट के डॉक्टरों की टीम द्वारा कुल 641 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रेम जी गोयल, रोशन लाल अग्रवाल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, ब्रृजलाल गर्ग, तेजपाल गुप्ता, कुसुम गुप्ता , नितिन अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, सीबी गोयल, मुकेश सिंगला, सुनीता गोयल , रूपाली जैन, सौरवगर्ग, भगवान दास मित्तल, अशोक जिंदल विजय कुमार अग्रवाल, विजय गर्ग, अशोक जिंदल, प्रदीप गर्ग, नितिन अग्रवाल, राकेश गोयल, सुरिंदर गोयल, युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स , हरबंस सिंगला, मुकेश सिंगला, धर्मपाल सिंगला, आशीष मित्तल, सुरिंदर सिंगला, भगवान दास मित्तल, सुभाष जगनानी,‌राकेश गोयल, दीपक गोयल, मोहित सिंगला, मुकेश अग्रवाल, सौरभ, अशाेक जिंदल, नीतिन अग्रवाल, सुरेन्द्र गोयल, सुनीता गाेयल, रूपाली जैन, गार्गी जिंदल, सौरव गर्ग, लक्की गोयल, पुनित, अजय जैन उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा आयोजित प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली को झंडी दिखा कर किया रवाना

श्री गुप्ता ने ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा विकल्प स्टोर के माध्यम से रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए का कपड़े का थैला उपलब्ध करवाने की पहल की करी सराहना

ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 10 रूपए के कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने के लिए स्थापित की जाएंगी एटीएम मशीनें, नगर निगम शीघ्र तैयार करेगा रूप-रेखा-ज्ञानचंद गुप्ता

परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे-श्री गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकारों में एनजीओ और स्वयं सेवी संस्थाएं लगतार आगे आ कर इन्हें सफल बनाने में लगी हैं। इसी कड़ी में आज ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली निकाली गई, जिसे श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली सनसिटी परिक्रमा गेट नंबर 2, सेक्टर 20 से शुरू होकर सेक्टर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई सनसिटी परिक्रमा सोसायटी में ही संपन्न हुई।

call 9914976044


रैली में सेक्टरवासियों सहित 17 एनजीओज और स्कूलों की अहम सहभागिता रही। स्कूलाी बच्चों द्वारा ‘‘पॉलिथीन हटाओ-देश बचाओ‘‘ के नारों के साथ लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। गुरूकुल स्कूल, सेक्टर 20 और सॉलिटेयर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुरूकुल स्कूल सेक्टर 20 से सनसिटी परिक्रमा तक रैली में शामिल हुए और लोगों को पॉलिथीन फ्री पंचकूला का संदेश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।
सनसिटी परिक्रमा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने प्लास्टिक फ्री पंचकूला रैली के आयोजन के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल और अनुज अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स द्वारा पूरे शहर में विकल्प स्टोर शुरू किए गए हैं जहां पर ग्राहकों को रिफंडेबल आधार पर 10 रूपए के हिसाब से कपड़े का थैला उपलब्ध करवाया जा रहा है। ग्राहकों द्वारा इन थैलों को इस्तेमाल के बाद लौटाने पर यह राशि ग्राहक को वापिस दे दी जाती है। इस संस्था द्वारा शुरूआती चरण में 50 हजार थैलों की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को बिना किसी खर्च के पॉलिथीन का विकल्प उपलब्ध हो रहा है। श्री गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट को शहर में व्यापक स्तर पर चलाने के लिए ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स को अपने स्वैच्छिक कोष से 2 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि लोगों को मंडियों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कपड़ों के थैले उपलब्ध करवाने के लिए एटीएम मशीनें स्थापित की जाएंगी जहां मात्र 10 रूपए में ग्राहक को कपड़े का थैला मिल सकेगा। इस परियोजना को लागू करने के लिए नगर निगम पंचकूला शीघ्र ही एक रूपरेखा तैयार करेगा जिसके लिए वे नगर निगम को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में फंड की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने ‘‘हमारे सात सरोकार‘‘ नाम से एक अभियान की शुरूआत की थी जिसके तहत पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनाने के लिए शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण व प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ आमजन, एनजीओज,़ आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें प्रसन्नता है कि सनसिटी परिक्रमा सोसायटी के वॉलंटियर भी एक मिशन मोड में इन सात सरोकारों को पूरा करने के जुटे हैं। इन वॉलंटियर्स द्वारा प्रतिदिन लगभग 3 घंटे पॉलिथीन इकट्ठा करने के अलावा लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है। प्लास्टिक हम सबके लिए हानिकारक है और इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी हो सकती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि आमजन के सहयोग से सात सरोकारों के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राजकीय और निजी स्कूलों में ब्लॉक व जिला स्तर पर क्विज कंपीटीशनस का आयोजन करवाया गया जिसमें लगभग 40 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि 18 अक्तूबर को फिर से सात सरोकारों पर क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए अपने घरों और सड़कों के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। किसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए जन भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे पंचकूला को एक अलग पहचान दिलाने के लिए इन सात सरोकारों को पूरा करने का संकल्प लें।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, श्री रमा कांत भारद्वाज, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष श्री उमेश सूद, ट्राईसिटी ईको वॉरियर्स के संस्थापक पूजा अग्रवाल व अनुज अग्रवाल, आस्मा फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया सहित विभिन्न एनजीओज़ के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

Detail

D