*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 12 अक्तूबर को करेंगे जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता -उपायुक्त

-अधिकतम शिकायतों का मौके पर ही किया जाएगा निपटारा -उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्तूबर- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव 12 अक्तूबर को प्रातः 11:00 बजे लोक निर्माण विश्राम गृह सेक्ट- 1 में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ साथ जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के साथ साथ उनके समयबद्ध निपटान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जाएँगे। उन्होंने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का अपना एक महत्व होता है क्योंकि कई बार महत्वपूर्ण सुझाव इस बैठक के माध्यम से प्राप्त होते है, जिनके माध्यम से लोकहित कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करने में सहायता मिलती है।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

57 युवाओं ने सरकारी महाविद्यालय, कालका में किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला 7 अक्टूबर- श्रीमती अरुणा आसिफ अली सरकारी पी जी महाविद्यालय, कालका द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से कॉलेज परिसर में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

call 9914976044

रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या कामना के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज नीतू चौधरी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान जागरूकता शिविर में 77 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया 57 ने रक्तदान किया और 20 को स्वास्थ्य जांच के बाद रक्तदान के लिए मना किया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ के प्रोफेसर सुशील कुमार वर्तमान पदोन्नत प्राचार्य का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज की प्रोफेसर डॉ नीरू, प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी, डॉ नवनीत नैंसी, डॉक्टर यशवीर एवं प्रोफेसर डॉ बिंदू और एन सी सी के विद्यार्थी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के गुलशन कुमार, बिन्नी, सुरेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।

https://propertyliquid.com

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 36819 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

*27088 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 7 अक्टूबर- जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 36819 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 27088 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 25960 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10859 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 19060 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 8028 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

call 9914976044


उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 56 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और बरवाला अनाज मंडी से 1268 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 6 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 3050 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2820 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com