Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

 *पंचकुला में होगी आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ की वार्षिक बैठक*

*आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी-कम-जिला आयुष अधिकारी दिलीप मिश्रा विशेष रूप से रहेंगे उपस्थित*

पंचकुला अक्तूबर 6 :   जिला आयुर्वेदिक निर्माता संघ की पहली वार्षिक आम सभा पंचकुला में होनी निश्चित हुई है।

 यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव दिनेश बंसल ने बताया कि यह मीटिंग 14 अक्टूबर को पंचकुला के होटल पल्लवी में आयोजित होगी जिसमें सम्मानित अतिथि के तौर पर हरियाणा के आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी कम जिला आयुष अधिकारी दिलीप मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

call 9914976044

संघ के जिला महासचिव दिनेश बंसल ने बताया कि  बैठक में हरियाणा आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप भारद्वाज विशेष रूप से अपना मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे। जबकि जिला संघ के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे और चेयरमैन संजीव तलवार, जिला उपाध्यक्ष सुमिर भूषण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जिला आयुर्वेदिक दवा निर्माता संघ  के जिला महासचिव दिनेश बंसल के अनुसार इस बैठक के दौरान निर्माताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श करके उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस बैठक में जिला भर के करीब सभी आयुर्वेदिक दवा निर्माता मौजूद रहेंगे।

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

*अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 33724 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद*

*23000 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान*

पंचकूला, 6 अक्टूबर-  जिला में खरीफ सीजन 2023-24 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीनों मंडियों में 33724 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 23000 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

call 9914976044

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2023-24 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 22910 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 10814 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। वहीं हैफेड द्वारा 16240 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6760 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 2018 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और बरवाला व पंचकूला अनाज मंडी से 1087 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 5 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी से 1690 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी से 2360 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

*जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में करवाई जाएंगी 21 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए*

*परिषद द्वारा करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लेकर निखारें अपनी प्रतिभा-जिला बाल कल्याण अधिकारी*

*14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया जायेगा सम्मानित*

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर-   जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवन के निर्देशानुसार इस वर्ष जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में 21 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए करवाई जाएंगी। ये प्रतियोगिताएं 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सैक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल तथा 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 9, पंचकूला में आयोजित करवाई जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए 4 विभिन्न समूह बनाए गए है, जिसमें प्रथम समूह कक्षा 5वीं तक होगा और दूसरे ग्रुप में छठीं से 8वीं, तीसरे ग्रुप में 9वीं से 10वीं तथा चैथे ग्रुप में 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में रंगोली, कार्ड मेंकिग, दीया, केंडल डेकोरेशन, थाली पूजन, क्लश  डेकोरेशन, क्ले माल्डिंग, लिखावट हिन्दी व इंग्लिश, फैंसी ड्रेस तथा प्रशनोतरी प्रतियोगिताओं व 16 अक्तूबर को पोस्टर मेकिंग, लिखावट हिन्दी, इंग्लिश, डैकलामेशन कान्टैक्स का आयोजन किया जायेगा।

call 9914976044

 इसी प्रकार 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस, ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, सोलो क्लासिकल नृत्य, 18 अक्तूबर को देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, फन गेम्स ( लडके), फन गेम्स (लडकियां), 19 अक्तूबर को ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, सोलो क्लासिकल नृत्य और 20 अक्तूबर को देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, सोलो क्लासिकल नृत्य,  एक्ट प्ले/थियेटर प्ले का आयोजन किया जायेगा।

 उन्होंने बच्चों के अभिभवकों से आह्वान करते हुए कहा कि परिषद द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

* उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत*

*आजादी के अमृत काल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का किया जा रहा है आयोजन-उपायुक्त*

*अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार सुभाष चंद्र घोष ने नव स्वर रागनी की धुनों से बांधा समा*

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्तूबर- आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा आर जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर -14 पंचकूला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में  पहुंचने पर कॉलेज की वाईस प्रिंसिपल डाॅ ऋतु यादव ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के समक्ष परंपरागत दीप प्रज्वलित करके किया।

*विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए*

इस मौके पर अपने संबोधन में  उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के काल में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर विधा व हर क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और जिला प्रशासन पंचकूला द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनकी टीम में शामिल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा की कलाकारों द्वारा आजादी के अमृत काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर एक अनुकरणीय कार्य किया है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को संगीत के बारे में जानने और सुनने का मौका मिलता है। सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल कूद की गतिविधियों में बढ-चढ कर भाग लेना चाहिए तभी विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होगा। 

call 9914976044

*माता-पिता और गुरू व्यक्ति के सबसे बड़े शुभचिंतक*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने माता-पिता और गुरूओं को व्यक्ति के सबसे बडे शुभचिंतक बताते हुए कहा कि व्यक्ति की सफलता के पीछे माता पिता और गुरूओं का सबसे बडा योगदान होता है। उन्होने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि आज वे जो भी कुछ है अपने माता पिता व गुरूओं की वजह से हैं। उन्होने विद्यााथिर्यो से अपील करते हुए कहा कि माता पिता व गुरूओं का सम्मान ही सफलता की सर्वोतम सीढी हैं। आज का युग कंपयुटर व आईटी का युग है और इसी को ध्यान में रखते हुए विद्याार्थी मेहनत और लग्न से पढाई करें ताकि वे देश और प्रदेश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। 

* श्री घोष ने G-20 में  शानदार प्रस्तुति देकर देश ही नही विदेशी मेहमानों का भी मन मोहा*

श्री सारवान ने कहा कि आज बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। देश की बेटियां राफेल व मिग आसमान में सफलतापूर्वक उडा रही है और शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में भी नए नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर नवस्वर रागिनी वादक पंडित सुभाष चंद्र घोष की सराहना की। श्री घोष ने G-20 में  शानदार प्रस्तुति देकर देश ही नही विदेशी मेहमानों का भी मन मोहा। 

पंडित सुभाष चंद्र घोष मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं और पदम विभूषण से अलंकृत सुप्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान साहब के शार्गिद हैं। वर्तमान में वे हरियाणा के निवासी है।

*अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से मोहा सभी का मन*

कार्यक्रम में संगीत के नए वाद्यय यंत्र नव स्वर रागनी की खोज करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष ने अपने वाद्य यंत्र नव स्वर रागनी के माध्यम से बजाई स्वर लहरियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम के हर क्षण को यादगार बना दिया। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम से किया। उन्होंने वाद्यय यंत्र नव स्वर रागनी व ताल के साथ-साथ हिन्दी फिल्मी गानों की धुन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा शास्त्रीय संगीत की शानदार प्रस्तुतियों से उन्होंने सभी को  संगीत की लहरियों के साथ बाधने का काम किया। कॉलेज परिसर संगीतमय हो गया और ेसंगीत की प्रस्तुति को सुनकर सैंकडों विद्यार्थियों ने खड़े होकर कलाकारों का अभिवादन किया। संगीत की विद्या और वाद्यय यंत्र को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री सुशील सारवान  ने अंतर्राष्ट्रीय संगीतकार पंडित सुभाष चंद्र घोष व वाईस प्रिंसीपल डाॅ ऋतु यादव को मिमेंटो और शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री सुशील सारवान को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

*बाक्स* पंडित सुभाष चंद्र घोष व उनके साथी बंटी आर्य, सुरेश कुमार और सिद्धार्थ चटर्जी ने जैसे ही नव स्वर रागनी की तरंगों को छेड़ा तो सभागार का माहौल संगीतमय हो गया। इन कलाकारों ने आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित धुनों के माध्यम से श्रोताओं को देश भक्ति के रंग में रंग दिया ।विद्यार्थियों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन की भूमिका राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 के संस्कृत अध्यापक श्री सुशील शास्त्री द्वारा बखूबी निभाई गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग डा0 अमित अग्रवाल के निर्देशानुसार इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंतर्राष्टड्ढ्रीय कलाकार सुभाष चंद्र घोष ने नव स्वर रागनी की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का काम किया।

इस अवसर पर एसोसियेट प्रोफेसर श्री अतुल खुल्लर, सहायक प्रोफेसर श्रीमती लाक्ष्या, सहित अन्य प्रोफेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

 *राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सैल के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

For Detailed

पंचकुला, 6 अक्टूबर राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या के  नेतृत्व में प्लेसमेंट सैल के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में कालका स्थित औरेन इंटरनेशनल स्कूल ओफ ब्यूटी एंड वैलनेस के द्वारा विद्यार्थियों को मेकअप करना सिखाया गया।

 कार्यशाला के अंतर्गत सेंटर हैड  कीर्ति कला, मेकअप इंस्ट्रक्टर तनु, स्क्रीन इंस्ट्रक्टर श्वेता ने विद्यार्थियों को त्वचा के अनुसार मेकअप करना सिखाया। केंद्र हैड कीर्ति कला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संतुलित भोजन खाना चाहिए और ज्यादा पानी पीना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को दिनचर्या में अपनी त्वचा की देखभाल करने के तरीके बताएं। सेंटर हैड कीर्ति कला ने बताया कि फैशन और सौंदर्य की दुनिया हमेशा एक चुंबकीय और ग्लैमरस करियर पथ है जिसे कोई भी चुन सकता है। सौंदर्य उद्योग में नेल आर्ट, ब्राइडल मेकअप, सौंदर्य उपचार, हेयर स्टाइलिंग, हेयर ड्रेसिंग और भी बहुत कुछ जैसे सौंदर्य उद्योग है जिन्हें सीख कर हम अपना करियर भी बना सकते हैं। ओरिएंट इंटरनेशनल स्कूल का ब्यूटी एंड वैलनेस के बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर सुखविंदर सिंह और परमिंदर का भी प्रस्तुत कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान रहा। यह कार्यक्रम प्लेसमेंट सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान, सह प्रभारी प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर डॉ राजीव, प्रोफेसर डॉक्टर कविता, प्रोफेसर डॉक्टर इंदु, प्रोफेसर नवनीत नैंसी, प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर सोनिया जस्सल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

call 9914976044

 *आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृखंला में सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा आर जिला प्रशासन पंचकूला के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन*https://propertyliquid.com

https://propertyliquid.com

Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

*राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया गया जागरूक*

*खंगेसरा में भी स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए किया जागरूक* 

For Detailed

पंचकूला, 6 अक्टूबर- डॉक्टर मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन पंचकूला के निर्देशानुसार डॉक्टर सोनू अरोड़ा, उप सिविल सर्जन  की देखरेख में राजकीय माध्यमिक  विद्यालय, दबकोरी और खंगेसरा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया। स्कूल के सभी छात्रों को  तंबाकू का सेवन करने के लिए डॉक्टर सोनू अरोड़ा ने शपथ भी दिलवाई।

call 9914976044

 इस अवसर पर तंबाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंच बॉक्स व स्कूल बैग दिए गए। 

इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल सीमा व अध्यापिका मुकेश का भी विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com