City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद द्वारा एक बैठक का किया गया आयोजन

-हरियाणा सरकार द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान व पौधारोपण अभियान का किया जायेगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-     मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद/जिला गा्रमीण विकास अभिकरण श्री गगनदीप सिहॅ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे हरियाणा सरकार द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्वच्छ हरित पंचायत अभियान व पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जायेगा, के बारे विस्तार से चर्चा की गई।


श्री गगनदीप सिंह ने बताया गया कि 7 अगस्त को “एक पेड़ विश्वास का“ के अन्तर्गत जिला पंचकूला में लगभग 35,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें जिला पंचकूला के खण्ड पिंजौर की ग्राम पंचायत रामनगर की 6 एकड़, खण्ड बरवाला की गा्रम पंचायत श्यामटू की 5 एकड़ व खण्ड रायपुररानी की गा्रम पंचायत बागवाली, जासपुर व प्यारेवाला की कुल 5 एकड़ भूमि मे अलावा सभी खण्डो की सभी ग्राम पंचायतों मे आगनवाड़ियो, ग्राम सचिवालयों, अमृत सरोवरो व सरकारी भवनों मे पेड़ लगाए जाने है।


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस मुहिम के बारे मे विस्तार से बताया गया व सभी ने आश्वस्त किया कि 7 अगस्त को सभी अपने प्रयासो से इस मुहिम मे बढचढ कर भाग लेगें व सभी ग्राम पंचायत सदस्यों व गा्रमवासियों से सहयोग से इस मुहिम को पूरा करेगें। इसके अतिरिक्त गा्रमीण विकास विभाग, हरियाणा द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजन किया जाना है, जिसमें मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिये बलिदान हुए वीरों को श्रद्वाजंलि देते हुए उनके नाम के  शिलाफलकम का निर्माण प्रत्येक पंचायत मे करवाया जाएगा।


 बैठक के दौरान श्री राजन सिगंला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, श्री विकास राणा, कार्यकारी अभियन्ता, श्री दीपक कुमार, मनेरगा इन्चार्ज व सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों सहित उनका स्टाफ उपस्थित रहा।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बीड घग्गर में जाकर बारिश के पानी से धसे हुये मकानों का लिया जायजा

-श्री गुप्ता ने पीड़ितो को धर्मशाला या कम्युनिटी सेंटर में तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने के दिये निर्देश

-विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय पार्षद को पीड़ितो के मकानों में हुये नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के दिये निर्देश ताकि जल्द से जल्द दी जा सके मदद

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव बीड घग्गर में जाकर बारिश के पानी से धसे हुये मकानों व पार्क का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई व नगर निगम के अधिकारियों को आगे किसी और आवासीय क्षेत्र को नुकसान ना हो उसके लिये तुरंत प्रभाव से बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम के पार्षद व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों के मकान धस गये है उन्हें धर्मशाला या कम्युनिटि सेंटर में तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करना सुनिश्चित करें।


इस अवसर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनकी सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संज्ञान में लाकर जल्द ही पीड़ितों को सहायता मुहैया करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने स्थानीय पार्षद श्री राकेश कुमार को पीड़ितो के मकानों में हुये नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये ताकि जल्द से जल्द मदद दी जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि अगले दो दिनों में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उन दिनों से पहले किसी के आवास को कोई नुकसान ना पंहुचे, इसके लिये संबंधित अधिकारियों को उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने अमरावती स्थित पुल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से पुल की अपरोच डैमेज हुई थी, जिसको अब ठीक कर दिया गया है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय कुमार, सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियंता अनुराग अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-26 के पाॅलटैक्निकल काॅलेज में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मौमेंटो देकर कियाा सम्मानित

– श्री गुप्ता काॅलेज के प्रांगण में किया पौधारोपण

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-     हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-26 के पाॅलटैक्निकल काॅलेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र पंचकूला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मौमेंटो देकर सम्मानित किया।  
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता इससे पूर्व काॅलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। भारत की 67 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और जिस क्षेत्र में वे काम करने की ठान लेते है, उसमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेते है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां भी बेटो से कम नहीं है। वे भी प्रदेश व देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज इन प्रतियोगिताओं में भाग लेनी वाली सभी प्रतिभागी बेटियां ही है। वे इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक समय ऐसा था जब बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में 2016 में पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की गई। उससे पूर्व हरियाणा में लिंगानुपात 1000/837 था और आज प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लिंगानुपात 1000/925 हो गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें ओलंपिक में जाने का अवसर मिला, जहां पर हरियाणा के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक नहीं जा रहा था। अंत के दो दिनों में बेटियों (पीवी सिंधु और साक्षी फोगाट) ने अद्भूत प्रदर्शन द्वारा मैडल हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।


उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 14 से 18 वर्ष के कुछ युवा नशे का शिकार हो रहे है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की कि स्कूल व काॅलेज के आस पास कोई भी नशा बेचता व करता मिले तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस प्रशासन को दें ताकि उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2030 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जब किसी को नशे की आदत पड़ जाती है तो वो कोई भी अपराध कर सकता है। नशा अपराध की जननी है। कुछ विदेशी ताकतें भारत के युवाओं को नशा देकर कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उसी दिशा में देश चलता है। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों सेे युवाओं की उर्जा को खेलों और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ानें में लगाने की अपील की ताकि वे खेलों में मैडल लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।


श्री गुप्ता ने बताया कि बहुत जल्द ही सेक्टर-26 स्थित पाॅल्टैक्निकल काॅलेज इंजीनियरिंग काॅलेज के नाम से जाना जायेगा। इसके लिये सभी प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों प्रार्ची, रिधिमां, राधिका द्वारा हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किये और दर्शकों की वाहवाही लुटी।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेश प्रदीप कुमार, सेक्टर-26 स्थित पाॅल्टैक्निकल काॅलेज के प्राचार्य दलजीत सिंह, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, सिद्धार्थ राणा, राकेश अग्रवाल, एसपी भारद्वाज, रामकुमार, करनल रोहित मित्तल, चमन कोशिक, जसबीर गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण समारोह का किया गया आयोजन

-हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन और आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-    हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।  गत 2 वर्षों से हरियाणा योग आयोग एवं  आईटीबीपी संयुक्त रूप से योग एवं ध्यान के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।


 हरियाणा योग आयोग के साथ-साथ आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के योग सम्बन्धी कार्यक्रमों में भी बीटीसी की सराहनीय भागीदारी रही है, इस नाते हरियाणा योग आयोग ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।


 हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य एवं आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इसके उपरांत डॉ जयदीप आर्य ने योग ध्यान शिविर कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान आदि योग क्रियाओं को करवाया। उन्होंने बताया कि अध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-उर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग-उर्जा विश्व स्वास्थ को दिशा दें रही है।


इसके उपरांत हरियाणा योग आयोग चेयरमैन, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंचकुला के प्रतिनिधियों ने श्री ईश्वर सिंह दुहन का माल्यार्पण करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।


 डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि श्री ईश्वर सिंह दुहन ने अर्ध सैनिक बल बीटीसी, आईटीबीपी के महानिरीक्षक पद को सुशोभित करते हुए अर्ध सैनिक बल आईटीबीपी को समग्र रूप से राष्ट्र एवं समाज से जुड़े कार्यों में संलग्न कर एवं हरियाणा सरकार को साथ लेकर जन संवाद, जन सहयोग एवं जन सेवा में लगाकर आदर्श पीपीपी माॅडल स्थापित कर समन्वय एवं सामंजस्य का अद्धभुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।


उन्होंने बताया कि योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सूर्यनमस्कार एवं योग के क्षेत्र में 5 विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा सरकार का अभूतपूर्व योगदान किया, तदर्थ श्री ईश्वर सिंह दुहन का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवानों के लिए, हिमालय की चोटियों एवं सियाचिन जैसे ग्लेशियर्स पर तैनात हिमवीरों के स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर श्री दुहन ने आईटीबीपी के जवानों के प्रशिक्षण में विशेष योग प्रोटोकॉल को सम्मिलित किया है। यह निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान स्वस्थ रहें, सशक्त हों एवं सुप्रशिक्षित हों, ऐसी चिंता एवं चिंतन करने वाले श्री दुहन जैसे कर्तव्यनिष्ठ सैनानी पाकर भारत माँ गौरव अनुभव करती है।


इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन ने हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं अन्य संस्थाओं से आये हुये प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री दुहन ने बताया कि हरियाणा योग आयोग के सहयोग से योग के बारे में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। विगत दो वर्षों के दौरान हरियाणा योग आयोग तथा बीटीसी भानू के आपसी सहयोग से अभी तक 9 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।


कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण रक्षा का सन्देश देते हुए वृक्षारोपण किया गया।


इस अवसर पर डा0 हरीश चन्द्र, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग, श्री सुनील कांडपाल सेनानी प्रशिक्षण, आरोग्य भारती के प्रांतीय प्रभारी डॉ पवन गुप्ता, सदस्य हरियाणा योग आयोग, श्री नवीन, प्रांतीय प्रभारी, पतंजलि योग समिति, चंडीगढ़, श्री उमेश नारंग, कोषाध्यक्ष, हरियाणा योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन, प्रियंका, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जसप्रीत, समिता, पंतजलि योग समिति से सत्यवीर, श्री भूटानी एवं भारतीय योग संस्थान के प्रतिनिधि, हरियाणा योग आयोग के कर्मचारी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के हजारों पदाधिकारी एवं हिमवीर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

एचपीएससी ने 30 जुलाई को एडीए पद के होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर किए गए इंतजामों की करी समीक्षा

जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए किए गए हैं पुख्ता प्रबंध – एडीसी

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई – हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. पवन कुमार एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज अभियोजन विभाग में सहायक जिला अटॉर्नी पद के लिए होनी वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु एक बैठक आयोजित की।
    उल्लेखनीय है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 30 जुलाई 2023 को जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
    डॉ. पवन कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त परीक्षा के लिए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पेपर वितरक अधिकारी और स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपल सहित विभिन्न कर्तव्य निभाने वाले सभी लोग अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं ताकि परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित हो सके।
    व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए डॉ. पवन कुमार ने पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों और आसपास के इलाकों में चेकिंग की जाए और इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि इन केंद्रों के बाहर कोई बड़ी भीड़ इकट्ठा न होने पाए।
  बैठक में एडीसी ने बताया कि जिला प्रशासन ने 30 जुलाई को होने वाले सहायक जिला अटॉर्नी पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के सुचारू, स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए हैं। उन्होंने संबंधित स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को भी सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में अपने अधीनस्थों को उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
  बैठक में बताया गया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की एक संयुक्त टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जांच करेगी। जिले में बनाए गए 38 केंद्रों पर करीब 9800 अभ्यर्थी अपीयर होंगें।
  बैठक में सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पेपर वितरक अधिकारी, संबंधित स्कूल-कॉलेजों के प्रिंसिपल और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

महिलाओं को शिक्षा के मिलें पर्याप्त अवसर – राज्यपाल

महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास के लिए संवर्धिनी न्यास की करी सराहना
संवर्धिनी न्यास द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश में शत प्रतिशत महिलाओं को शिक्षा के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाए जाने चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर होकर आगे बढते हुए समाज में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।
    राज्यपाल आज यहां पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संवर्धिनी न्यास हरियाणा प्रांत द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
  श्री बंडारू दत्तात्रेय ने संवर्धिनी न्यास को बधाई देते हुए कहा कि न्यास द्वारा महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान की दिशा में बहुत ही उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने संवर्धिनी न्यास की उत्तर क्षेत्र संयोजिका डा. प्रतिभा सिंह को भी विशेष रूप से बधाई दी।
  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा से की थी जिसके परिणाम स्वरूप पूरे देश में यह कार्यक्रम निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विशेष रूप से हरियाणा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सफल प्रयासों से आज प्रदेश में लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। हालांकि अभी भी इस विषय को लेकर कुछ लोगों में संकीर्ण मानसिकता है लेकिन यह खुशी की बात है कि आज बेटी को लक्ष्मी मान कर बढने वाले लोग अब आगे आ रहे हैं इसके लिए ऐसे सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं।  


  इस अवसर पर राज्यपाल ने गांव बीड़ घग्गर में महिला सिलाई एवं सौंदर्यकरण प्रशिक्षण को लेकर संवर्धिनी न्यास द्वारा चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सभी महिला प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।  उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्प है।
  राज्यपाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक आदमी अगर शिक्षित होता है तो सिर्फ एक आदमी ही शिक्षा ग्रहण करता है लेकिन अगर एक महिला को शिक्षित किया जाता है तो वह दो परिवारों को शिक्षित करती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार संवर्धिनी न्यास महिलाओं के उत्थान के लिए सकारात्मक प्रयास कर रहा है आगे भी इसी प्रकार महिलाओं को सशक्त करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देता रहेगा।  


  हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि संवर्धिनी न्यास संस्था के माध्यम से महिलाओं के उत्थान के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अनेकों प्रशिक्षण के माध्यम से कैसे समाज में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है इसके लिए संस्था का कार्य सराहनीय है। महिलाएं हमारे लिए माता के समान हैं उनका सम्मान केवल आज ही नहीं बल्कि जब सृष्टि बनी थी इसे तभी से होता आया है। महिलाएं कोई भी कार्य अपने हाथ में लेे तो वह उसे संपन्न करने में सक्षम होती हंै।


  श्री गुप्ता ने कहा कि नारी को आत्मनिर्भर की दिशा में संवर्धिनी न्यास का कार्य सराहनीय रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था इसी प्रकार केवल पंचकूला में ही नहीं प्रदेश व देश के अन्य भागों में भी महिला उत्थान में अपना योगदान जारी रखेगी।  


  इस अवसर पर डॉ प्रतिभा सिंह उत्तर क्षेत्र संयोजिका संवर्धिनी न्यास ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


  इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, संवर्धिनी न्यास की सचिव डॉ. मेघा ब्रम्हपुरकर,  संवर्धिनी न्यास से डॉ माधुरी मराठी, अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट पंचकूला जगमोहन गर्ग, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवीनगर, आइटीबीपी भानु के इंस्पेक्टर जनरल ईश्वर सिंह दूहन, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता सहित समृद्धि न्यास के पदाधिकारी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com