परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

पंचकूला जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी गई कुल 14 शिकायतें

राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने परिवादों की सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश
तय समय सीमा में करे शिकायतों का निपटान- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई – हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश का नशा मुक्त राज्य बनाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और इस दिशा मंे कार्य लगातार जारी है। नशे को लेकर आई शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।
श्री ओमप्रकाश यादव उनकी अध्यक्षता में आज पंचकूला के सेक्टर 1 लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान कुल 14 शिकायतों को सुना गया। बैठक में अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया और शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  
  नशे के खिलाफ आई शिकायत पर उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे कि खरीद-फरोख्त करने या इस्तेमाल करने के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस उपायुक्त के साथ साझा करें ताकि नशे पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व नगरनिगम आयुक्त सचिन गुप्ता भी उपस्थित थे।
  गांव खोखरा कालका निवासी सुखजिंदर सिंह के खेत में खड़ी मक्के की फसल को गांव के कुछ लोगों द्वारा खराब करने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ओम प्रकाश यादव ने पुलिस उपायुक्त पंचकूला से इस मामले की सही जांच कर आगामी बैठक तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। पूर्व में की गई जांच में कोई कमी हो तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लेें।
  बैठक में पंचकूला सेक्टर 18 निवासी प्रमोद कुमार द्वारा एक बूथ साइट की नीलामी के बाद कब्जा जाने देने की शिकायत के संबंध में कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री ओम प्रकाश यादव ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक तक कंपीटेंट अथॉरिटी द्वारा इस संबंध में पारित किए इंटरिम आॅर्डर के संबंध में आगे की कार्रवाई प्रस्तुत करें ताकि पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके।


  पंचकूला सेक्टर 10 निवासी महिला लतिका शर्मा द्वारा उसके पति एवं ससुर के खिलाफ प्रताडना की कार्रवाई करवाते हुए उनको बेघर न करने व शीघ्र न्याय उपलब्ध करवाने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री ने पुलिस उपायुक्त पंचकूला को इस मामले की जांच करा कर आगामी बैठक में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग द्वारा रिहायशी मकान में महिला के पोजेशन को प्रोटेक्ट किया जाएगा।  पुलिस विभाग द्वारा इस मामले में पहले भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगर इस संबंध में कोई प्रताड़ित करता है तो आप तुरंत उनके नंबर पर फोन करें पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।


सेक्टर 16 पंचकूला निवासी द्वारा बरसात का पानी उनके मकानों में घुसने की समस्या के संबंध में दी गई शिकायत पर कड़ा रुख अपनाते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने संबधित अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करें। यहां पर नाला बनाना बहुत जरूरी है ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। अधिकारी इस मामले की देखरेख करते हुए सभी बिंदुओं का निरीक्षण करवाने उपरांत इस दिशा में सकारात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वे बैठक में किसी भी प्रकार के झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर गुमराह करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के साथ अन्य परिवादों की सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


  इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप, नगराधीश राजेश पुनिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी मानव मलिक, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन, नगर परिषद कालका चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य तथा शिकायतकर्ता भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

28 जुलाई से जिले के चारों खंडों में घुमंतू, अर्धघुमंतू, जाति की बस्तियों में लगाए जाएंगे शिविर

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- जिला कल्याण अधिकारी घुमंतू जाति की नोडल अधिकारी दीपिका ने बताया कि जिला में घुमंतू जाति सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक इत्यादि जाति के लोगों की बस्तियों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि विमुक्त, टपरीवास घुमंतू, अर्धघुमंतू, सांसी, नट, बंगाली, बाजीगर, मीरासी, बंजारा, कंजर, सीकलीगर, हेड़ी, नायक जातियों के पहचान पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये जिला के चारों खंडो में शिविर लगाने का विवरण इस प्रकार है।
1 —-28 जुलाई 2023 को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली मे प्रात 10 बजे सेे 5 बजे तक
2 —-2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में
3 —-10 अगस्त को गुरू रविदास भवन, रायपुररानी
4 —-18 अगस्त को राजीव कालोनी, पंचकूला
5 —-25 अगस्त को रामबाग, पिंजौर
6 —-1 सितंबर को वासुदेवपुरा, पिंजौर
7 —-8 सिंतबर को मंडावाला, पिंजौर
8 —-15 सितंबर 2023 को पंचकूला मेें शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

अतिरिक्त उपायुक्त ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता 

-किसान भाई बीजाई की गई सभी फसलों का 31 जुलाई तक अवश्य करवायें पंजीकरण- उप कृषि निदेशक

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई-   अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने आज उनके कार्यालय में मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम की प्रगति की समीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


इस अवसर पर जिला उप कृषि निदेशक, उप मण्डल कृषि अधिकारी पिंजौर, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पंचकूला व रायपुरीरानी एवं सभी खण्ड कृषि अधिकारी उपस्थित रहें।


श्रीमती खांगवाल ने पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाने बारे मुनादी करवाई जाए ताकि 31 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीकरण करवाया जा सके।


उप कृषि निदेशक ने बताया कि जो किसान अपनी पूरी भूमि का उपरोक्त तिथि तक पंजीकरण करवाते है तो उन्हें प्रोत्साहन के रूप में 100 रूपये प्रति किसान दिए जाएगें व अन्य ईनाम भी सरकार की तरफ से दिए जाएगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विभाग की सभी स्कीमों का लाभ उठाने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीेकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसान भाई 31 जुलाई तक बीजाई की गई सभी फसलों का जैसे कि धान, बाजरा, मक्का, दलहन, तिलहन, चारा, सब्जी, बागवानी व कृषि वानिकी आदि का पंजीकरण अवश्य करवा लें।
उन्होंने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा फसलों के पंजीकरण व क्रोप बूकिंग/फसल सत्यापन के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है, जो गांव-2 जाकर किसानों को पंजीकरण करवाने में मदद करेंगें और फसल सत्यापन का कार्य संपन्न करेंगें।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला के अतंर्गत आने वाले दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हाऊस टू हाऊस वैरिफिकेशन का किया जा रहा कार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी

-उपायुक्त ने आमजन से सम्बंधित बी0एल0ओ0 का आई कार्ड चैक करने उपरान्त ही अपना डाटा उपलब्ध करवाने व उक्त कार्यक्रम के दौरान सहयोग करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 26 जुलाई- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 अगस्त 2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला के अतंर्गत आने वाले दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामतः 01-कालका व 02-पंचकूला में नियुक्त किये गये सभी बी0एल0ओ0 द्वारा सम्बंधित मतदान केन्द्र के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र में हाऊस टू हाऊस वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार दावें तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगें। बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) नई वोट बनाने, वोट में शुद्धिकरण करवाने, डबल वोट, शिफ्ट मतदाता तथा मृत मतदाता की वोट कटवाने के सम्बंध में दावें तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगें। उन्होंने जिला पंचकूला की आमजनता से अपील करते हुये कहा कि वे सम्बंधित बी0एल0ओ0 का आई कार्ड चैक करने उपरान्त ही अपना डाटा उपलब्ध करवायें और अपने क्षेत्र से सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारी (बी0एल0ओ0) का उक्त कार्यक्रम के दौरान सहयोग करें ताकि मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार किया जा सके और कोई पात्र मतदाता वोट बनवाने से वंचित न रह सके।

https://propertyliquid.com