City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

शिव युवा समिति कोटली वर्षों से कर रही कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन

-युवा समिति ने लगाया 23वां कावड़िया सेवा शिविर
-कोटली के युवाओं ने छोटे से भंडारे से की थी शिव कावड़ियों की सेवा शिविर की शुरुआत

For Detailed


सिरसा।


 शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा के लिए कोटली की युवा समिति ने कांवड़ियों की सेवा के लिए छोटे से भंडारे की शुरुआत की थी। शिव कावड़ियों की सेवा के प्रति युवाओं की सोच के साथ दूसरे लोग भी जुड़ते गए। आज युवा समिति की ओर से बड़े स्तर पर हर वर्ष शिव कावड़ियों की सेवा के लिये शिविर लगाया जाता है। इसी कड़ी में समिति की ओर से 23वें शिव कावड़िया सेवा शिविर का शुभारंभ हवन कर किया गया। यह जानकारी समिति के सदस्य मखन सिंह ने दी।


मखन सिंह ने बताया कि गांव के युवाओं ने सबसे पहले यहां प्याऊ लगाकर राहगीरों के लिए जल सेवा से शरुआत की थी। धीरे-धीरे यह सेवा विस्तार पकड़ने लगी। उन्होंने शिव कांवड़ लंगर सेवा समिति बनाई। इसमें उनके साथ शिवभक्तों की सेवा लिए लोग जुड़ने लगे। अब इस समिति में 10 से 15 लोग हैं। पिछले कई वर्षों से यह समिति कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगा रही है।


समिति के प्रधान मक्खन सिंह ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों के खाना, नहाना व दवाईयों तक की सुविधा रहती है। आठ दिन तक यह शिविर चलता है। जिसमें करीब दो हजार कांवड़ियों की सेवा की जाती है। शिविर में कांवड़ियों के लिए रोजाना तीन समय खाने, पूरी, पनीर, खीर, रोटी बनाई जाती है। इसके साथ ही फल फ्रूट की सेवा भी रहती है। यहां पर कांवड़ियों के लिए दवाइयों की निःशुल्क सुविधा रहती है। यदि किसी कांवड़िये को पैर में छाले पड़ गए हैं। बुखार हो गया है, तो उसे दवाई दी जाती है। कांवड़ियों के नहाने के लिए भी पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। कांवड़ रखने के लिए विशेष इंतजाम किया जाता है।


शिव कावड़ियों के सेवा शिविर में आमजन कर रहे दान:


शिव कावड़िया शिविर में आमजन अपनी श्रद्धा अनुसार दान करता है। शिविर में राइस मिल मालिक वीरेंदर चौहान ने 21 हजार रुपये, भगवान सिंह कोटली ने 11 हजार रुपये दान स्वरूप भेंट किये। इसी प्रकार अनेक लोगो ने  2100, 1100, 500 व 100 रुपये की राशि दान स्वरूप शिविर में भेंट की।  समिति की ओर से अपील की गई कि हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में अपनी सेवाएं अवश्य देनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति शिव कावड़िया सेवा शिविर में आकर अपनी सेवा देकर पुण्य का भागी बन सकता है।


शिव कावड़ियों की सेवा में सरपंच सतीश कुमार, पंच शेर सिंह, भाना राम, नंद लाल, सूरजभान,  रोहताश, मोहिंदर, सुरेंदर, सरवन, फौजा सिंह, कुलदीप, विनोद, मूलचंद, डॉक्टर तोती राम, सोनू, भगत राम,  मलकीत सिंह, ईश्वर सिंह, जगदीश कुमार सहित गांव के सैंकड़ों अपनी सेवा लगाते है। इस शिविर में पंचायत व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहता है।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मिराकल क्लिनिक (कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) का किया शुभांरभ

मिराकल क्लिनिक गरीब व जरूरतमंद लोगों को किफायती फीस पर ईलाज करवाएगा मुहैया


श्री गुप्ता ने डाक्टर दंपति से पंचकूला के लोगों का सेवा भावना से ईलाज करने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला-12 जुलाई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सैक्टर-10 में मिराकल क्लिनिक(कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) का विधिवत रिबन काटकर शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभुषण गोयल, बीजेपी के प्रदेश सह मीडिया प्रमुख संजय आहूजा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होता है। बीमार व्यक्ति व मानवता की सेवा करना डाक्टर का धर्म व नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।


मिराकल क्लिनिक (कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) के शुभारंभ से पंचकूला के लोगों को सस्ता व सुलभ ईलाज मिल सकेगा। उन्होने बताया कि मिराकल क्लिनिक गरीब व जरूरतमंद लोगों का किफायती फीस पर अच्छा ईलाज मुहैया करवाएगा। उनहोने बताया कि डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता का ईलाज करने का काफी सालों पुराना अनुभव है और वो दोनो पीजीआई चंडीगढ के पूर्व रजिस्ट्रार भी रहे हैं। उनके अनुभव से जिला पंचकूला के लोगों को बेहतर ईलाज व इसका लाभ मिलेगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मिराकल क्लिनिक(कंपलीट फैमली हेल्थ केयर) के डाक्टर राहुल कुमार जोशी और डाक्टर सुरभि गुप्ता से पंचकूला के लोगों का सेवा भावना से ईलाज करने की अपील भी की।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मिराकल क्लिनिक में स्त्री रोग परामर्श, कैंसर स्क्रीनिंग, टीकाकरण, फुल बाडी चैकअप, ब्लड प्रैशर स्क्रीनिंग, कंट्रासेप्शन सलाह, कंपलीट बलड शूगर टेस्ट एवं कंपलीट लैब टेस्ट तथा अन्य ईलाज की बेहतर सुविधा दी जा रही हैं।


इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, डीपी सोनी, बीबी सिंघल, डीपी सिंघल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, राकेश बालमिकि, सतपाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, नूणीवाल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए रहे तैयार – उपायुक्त

समय रहते पर्याप्त प्रावधान और तैयारी करें अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 11 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लगातार भारी बारिश के कारण होने वाले वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए अपने प्रयास तेज करने को कहा है। समय रहते पर्याप्त प्रावधान और तैयारी कर ऐसी बिमारियो से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य शुरू किया जाए।
  उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार भारी बारिश और आने वाले दिनों में इसी तरह की मौसम स्थिति के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों में वृद्धि की संभावना है। डॉ. सोनी ने ऐसी बीमारियों के प्रसार को समय पूर्व रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा और अधिक गंभीर कदम उठाने के महत्व पर भी बल दिया।
    अग्रिम तैयारियों और संयुक्त प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने प्रभावित होने वाले ऐसे सभी क्षेत्रों में पानी और वेक्टर जनित बीमारियों की निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था और आपूर्ति सुनिश्चित करवाए। इसके अतिरिक्त, जल की गुणवत्ता और सुरक्षा की निगरानी के लिए नियमित पानी के नमूने संबंधित विभाग के माध्यम से बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेजे जाने चाहिए।

चलाएं जागरूकता कार्यक्रम
    डॉ. सोनी ने आमजन सहित स्वास्थ्य सुविधाओं में आने वाले मरीजों को लक्षित करते हुए गहन जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर भी बल देते हुए कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रमों में व्यक्तियों को पानी और वेक्टर जनित बीमारियों के बारे में शिक्षित किया जाना चाहिए। साथ ही उनसे बचाव के लिए निवारक उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*मोरनी को पंचकुला और हिमाचल से जोड़ने वाले विभिन्न सड़क मार्गों पर यातायात बहाल – डॉ. प्रियंका सोनी*

For Detailed

पंचकुला, 12 जुलाई – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मोरनी को पंचकुला, हिमाचल प्रदेश सीमा और अन्य आसपास के गांवों से जोड़ने वाले कई सड़क मार्गों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए यातायात सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने चंडीमंदिर के रास्ते गांव जल्लाह और पंचकुला के बीच संपर्क को फिर से स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, मोरनी-टिक्करताल-रायपुररानी के बीच कनेक्टिविटी सफलतापूर्वक बहाल कर दी गई है। इन प्रयासों से स्थानीय निवासियों और यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

*हिमाचल प्रदेश से कनेक्टिविटी बहाल*

मोरनी को हिमाचल प्रदेश की सीमा और अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति साझा करते हुए डॉ. सोनी ने कहा कि मोरनी-शेरलाताल-राजलीटिकरी-हरकाघाट सड़क पर हिमाचल प्रदेश की सीमा तक मरम्मत का काम आज पूरा हो गया है। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश सीमा तक मोरनी-शेरलाताल-बडयाल-नींबवाला सड़क पर भी यातायात पुनः बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा, मोरनी-खर्तिया-बडीशेर सड़क को भी हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जल्लाह से मंधना सड़क को साफ करने का काम अभी चल रहा है और व्यापक भूस्खलन के कारण इसमें समय लगेगा। अन्य सड़कों पर भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं, हालाँकि इस कार्य को पूरा करने में कुछ और समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि मोरनी-त्रिलोकपुर मार्ग कल से ही कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए खुला है। 

*स्पीड का रखें विशेष ध्यान* 

हालाँकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कीचड़ भरी सतह की स्थिति को देखते हुए ये सड़कें केवल सीमित गति वाले हल्के वाहनों के लिए खुली हैं। यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उपायुक्त ने लोगों को आश्वासन देेते हुए कहा कि जिला प्रशासन क्षेत्र की सभी सड़कों पर पूर्ण कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। जल्द से जल्द मलबे को हटाने और यातायात के लिए सड़कों पर सुनिश्चित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/