City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव देवी नगर के राजकीय मिडल स्कूल में पहुंचकर गांव के लोगों की सुनी समस्याएं

एडीसी ने पात्र लोगो की समस्याओ का जल्द ही निदान करने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल ने आज सेक्टर 3 स्थित गांव देवी नगर के राजकीय मिडल स्कूल में पहुंचकर गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और उन्होने पात्र लोगो की समस्याओ का जल्द ही निदान करने का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर शिवालिक डेवलपमेंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन चैधरी ओमप्रकाश देवी नगर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।


अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्रामीणों की पीले राशन कार्ड, आई डी में त्रुटी दूर करने, पैंशन, आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को ध्यान से सुना। उन्होने बताया कि जल्द ही सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने ग्रामीणों को हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि इन योजनाओं का उदेश्य  ग्रामीणों की भलाई एवं उनको रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। एडीसी  ने सभी ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।


शिवालिक डेवलपमेंट बोर्ड के वाइस चेयरमैन चैधरी ओमप्रकाश देवीनगर बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का जिला पंचकूला पर विशेष फोकस है और इसके विकास के लिए सरकार ने 5000 करोड के विकास कार्य करवाए हैं। श्री देवीनगर ने लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया । वाइस चेयरमैन ने अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खांगवाल का सबकी तरफ से स्वागत व धन्यवाद किया।


इस अवसर पर राजकीय मिडल स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुनीता कुमारी, गांव के लाला नारायण दास, संदीप सिंह व दर्शन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा चलाई जा रही अनेक गतिविधियां व स्कीम

विभिन्न गतिविधियों में 2200 बच्चे हो रहे लाभान्वित

For Detailed

पंचकूला, 4 जुलाई- जिला बाल कल्याण परिषद् पंचकूला द्वारा गरीब असहाय बच्चों, लडकियों महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए अनेक गतिविधियां व स्कीम चलाई जा रही हंै। परिषद् के द्वारा शुरू की गई ये पहल लाभानुभोगियों के विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।


  इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि परिषद द्वारा पंचकूला, ग्राम सचिवालय रायपुररानी और मिनी बाल भवन, कालका में 3 कंप्युटर प्रशिक्षण केन्द्र, मिनी बाल भवन, कालका में 01 फैशन डिजाईनिग प्रशिक्षण केन्द्र, पंचकूला मिनी बाल भवन, कालका पंचायत घर, रायपुररानी में 03 सिलाई एवं कढ़ाई केन्द्र, पंचकूला और मिनी बाल भवन, कालका में 02 ब्युटी केयर प्रशिक्षण केन्द्र, बेज नं0 19, सै0 14, पंचकूला, मिनी बाल भवन, कालका और लघु सचिवालय, सै0 1, पंचकूला में 03 डे केयर केन्द्र, (जिसमें 06 माह से 06 साल तक के बच्चों को सुविधा प्रदान की जाती है।) पंचकूला और मिनी बाल भवन, कालका में 02 बाल पुस्तकालय, मिनी बाल भवन, कालका में 01 कोचिंग कक्षा चलाई जा रही है। इनमें स्कूल मे पढने वाले गरीब और जरुरतमंद बच्चों को स्कूल के बाद कोचिंग दी जाती है।


  उन्होंने बताया कि शिशुगृह, सै0 15, पंचकूला में वर्चुअल कक्षा चलाई जा रही है, जिसमें कक्षा छठी से दसवी तक साईंस और अंग्रेजी की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इन सभी गतिविधियों में लगभग 2200 बच्चे लाभांवित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री अंन्तोदय परिवार उत्थान योजना के अंर्तगत पंजीकृत 345 परिवारों के बच्चो, लडकियों/महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें कुल 119 बच्चों द्वारा कोर्स पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त किये जा चुके है।


  परिषद्, द्वारा जो प्रमाण पत्र वितरित किये जाते है वे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। प्रमाण पत्र प्राप्त करने उपरांत बच्चे सरकारी, गैर सरकारी व अपना स्वंय का रोजगार स्थापित करके अपने परिवार की आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा संचालित केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कुल 37 प्रशिक्षु सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे है तथा स्वयं का रोजगार स्थापित किया गया है। परिषद् द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान खण्ड स्तर पर शिविर लगाये जाते है, जिसमें बच्चों को सकारात्मक सोच के साथ व्यस्त रखा जाता है। शिविर के दौरान बच्चों को योगा, आर्ट एंड क्राफट, नृत्य और संगीत, कलैग्राफी, इंग्लिश स्पीकिंग की शिक्षा निपुण ट्रेनरों द्वारा प्रदान की जाती है।


  डाॅ सोनी ने बताया कि परिषद्, द्वारा राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिताएं भी खण्ड स्तर तथा जिला स्तर पर करवाई जाती है। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष बाल दिवस समारोह पर पुरस्कृत किया जाता है तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष अक्टुबर माह में बाल दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है जैसे रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्कैचिंग आन द स्पाॅट, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग, कलश/थाली सजावट, दीया/मोमबती सजावट इत्यादि।


  उन्होंने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाता है और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाता है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता है। उपरोक्त गतिविधियों के बारे में समय समय पर परिषद् द्वारा गांव व शहर में बच्चों व महिलाओं को प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला बाल कल्याण परिषद, बेज नं0 19, सै0-14, पंचकूला, दूरभाष- 0172-2586554, ईमेल- इंसइींूंदचास14/हउंपसण्बवउ पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानों का करेंगे दौरा  

-मंच के सदस्य, 05 जुलाई को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला और 28 जुलाई को ऑपरेशन डिविजन, बरवाला (पंचकूला) में करेंगे शिकायतों की सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 04 जुलाई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जुलाई माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।  


       इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, 05 जुलाई को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला और 28 जुलाई को ऑपरेशन डिविजन, बरवाला (पंचकूला) में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा क्षेत्रीय दौरे को छोड़कर कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।  


         उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

https://propertyliquid.com/