MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वर सेवा के समान: महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल

राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने जरूरतमंदों को दिए आर्थिक सहातया के चैक व ट्रायसाइकिल


सिरसा, 23 अक्टूबर।

For Detailed


उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल जी ने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर चलता है अर्थात धरती ही परिवार है, इस पर रहने वाले सभी मानव, जीव-जंतु एक है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है, जरूरतमंदों की सहायता करना ईश्वर सेवा के समान है। जरूरतमंद एवं गरीबों की सहायता करने से न केवल भगवान का आशीर्वाद मिलता है बल्कि स्वयं को आत्मिक शांति भी मिलती है। हमारा देश संतों व महात्माओं का देश है, इसलिए सेवा की भावना हम सभी में है।


वे रविवार को स्थानीय रॉयल हवेली में भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित दीपावली महोत्सव में उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने 50 से भी अधिक गरीब, जरूरतमंद, गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता के चैक भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने जरूरतमंदों को तिपहिया साइकिलें भी वितरित की। कार्यक्रम में भाई कन्हैया आश्रम व डैफोडिल स्कूल मौजदीन के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महामहिम राज्यपाल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।


राज्यपाल ने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट ने समाज में मानव सेवा के क्षेत्र में सभी के लिए एक उदाहरण पेश किया है। निष्काम भाव से की गई सेवा व कार्य सदेव फलदायी होता है। जो निष्काम भाव से मेलजोल के साथ सुख दुख में दूसरों का सहयोग करता है वह ईश्वर के बहुत निकट पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता के चरण लेता है, उसके यश, बल, आयु व विद्या में वृद्धि होती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा किया गया छोटा सा सहयोग भी असहाय व गरीब व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है। इसलिए जितना हो सके अपने आसपास रहने वाले असहाय व गरीब व्यक्ति की सहायता अवश्य करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट जैसी संस्थाओं का सहयोग करें, ताकि संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक असहाय बच्चों व व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आ सके, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें। इस पुण्य कार्य में हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करना चाहिए।


कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष सिंगला ने भजन भी सुनाया। कार्यक्रम में महामहिम के परिवार के सदस्य, निजी सचिव डा. विनोद स्वामी, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के प्रधान गुरविंद्र सिंह, हरपिंद्र शर्मा, गौरव, नवदीप गर्ग, ओपी कथुरिया, नरेश मैहता, मोनू, अश्वनी बठला मौजूद थे।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाई दिपावली

-बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की दी शुभकामनायें


-वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये की राशि की गई स्वीकृत-विधानसभा अध्यक्ष


-श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों विशेषकर जिलावासियों को दी दिपावली की हार्दिक बधाई, उनके उज्जवल भविष्य की करी कामना

For Detailed


पंचकूला, 23 अक्तूबर-                हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने वृद्धजनों को दिपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते है दिपावली का त्योहार उनके जीवन में नई खुशीयां लेकर आये। वृद्धजनों ने भी श्री गुप्ता को दिपावली की बधाई एवं शुभकामनायें दी।


श्री गुप्ता ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे है। राज्य सरकार द्वारा ऐसे वृद्धजनों को यहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत कर सके। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना सरकार का दायित्व है और उन्हें प्रसन्नता है कि हरियाणा सरकार  अपने दायित्व का भलीभांति निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के लोगों को वृद्धसम्मान भत्ता दिया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इस वृद्धाश्रम में 15 नये कमरे बनाने का प्रावधान किया गया है ताकि अन्य बुजुर्ग जो यहां रहने के इच्छुक है, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही भवन के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने देशवासियों, प्रदेशवासियों व विशेषकर जिलावासियों को दिपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि दिपावली का यह त्योहार सबके जीवन में खुशीयां लाये और हमारा देश व प्रदेश इसी प्रकार से तरक्की के मार्ग पर प्रशस्त रहे। उन्होंने अपील की कि बच्चें अपने माता पिता का सम्मान करें और उनकी देखभाल करें ताकि उन्हें वृद्धावस्था में परिवार से अलग ना रहना पडे।


इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, पार्षद जय कौशिक और हरेंद्र मलिक, वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के भोज नायटा के गांव मरोग में गांववासियों के साथ मनाई दिवाली

-गांववासियों को मिठाई खिलाकर दिपावली की शुभकामनायें दी-मोरनी को पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा है विकसित-मुख्यमंत्री

For Detailed

पंचकूला, 23 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के भोज नायटा के गांव मरोग में गांववासियों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को दीपो के त्योहर दीपावली की शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  श्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें आज मोरनी के इस दुर्गम गांव में गांववासियों के साथ दिवाली मनाकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मुख्यमंत्री के गांव मरोग पंहुचने पर गांववासी काफी उत्साहित थे और उन्होंने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। श्री मनोहर लाल संभवत ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो पहाड़ी क्षेत्र के इस दुर्गंम इलाके में आये है।  राजकीय प्राथमिक पाठशाला मरोग में उपस्थित गांववासियों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मोरनी हरियाणा का एक पहाड़ी इलाका है और संगठन मंत्री होने के नाते वे कई बार इस क्षेत्र में आये है। यहां के लोगों से उनका विशेष लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें वर्ष 2015 में मई माह में भी मोरनी के मांधना स्थित स्कूल में आयोजित एक इसी प्रकार के कार्यक्रम में लोगों के बीच आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव के वरिष्ठ नागरिक बलदेव सिंह को शाॅल और भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गंम क्षेत्र होने के कारण गांव मरोग सहित मोरनी में राज्य सरकार द्वारा लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा और सड़क सपंर्क जैसी सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि यहां के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि मोरनी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। मोरनी के टिक्करताल में साहसिक गतिविधियां शुरू की गई है। इसके अलावा मोरनी में होम स्टे पाॅलिसी लागू की गई है, जिससे स्थानीय लोगों के लिये रोजगार के नये अवसर सजृत हुये है। उन्होंने कहा कि मोरनी हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटा पहाड़ी क्षेत्र है और यहां पर्यटन की आपार संभावनायें है। राज्य सरकार द्वारा यहां आने वाले पर्यटको को सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि इस क्षेत्र में पर्यटकों का आवागमन बढ़े।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परिवार पहचान पत्र शुरू किया गया है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, बुढ़ापा पेंशन व अन्य सुविधाओं को सीधे जोड़ा गया है ताकि परिवारों की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें सभी सुविधायें उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनने से अब वृद्ध सम्मान भत्ता के पात्र व्यक्ति को सरकारी कार्यालय में नहीं जान पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष है और वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है घर बैठे वृद्ध सम्मान भत्ता प्राप्त कर सकते है।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी आलोक मित्तल, उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह,  कालका की पूर्व विधायिका  लतिका शर्मा,  गांववासियों सहित अन्य विभागों के  अधिकारी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/