City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पराली प्रबंधन करके किसान उठाएं प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ: डा. बाबूलाल

– पराली जलाने वाले व्यक्तियों पर लगाया जा रहा है जुर्माना


सिरसा, 22 अक्टूबर।

For Detailed


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा फसल अवशेष जलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। गांव मलड़ी में दो व गांव दादू व कालांवाली में एक- एक एचएआरएसएसी द्वारा एएफएल लोकेशन प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए कुल 10 हजार रुपये जुर्माना किया गया है।


उन्होंने बताया कि किसान धान की पराली को आग न लगाकर पराली का उचित प्रबंधन करें ताकि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण से बचा जा सके। पराली को जलाने से भूमि की उपजाऊ शक्ति कम होती है व जमीन के सूक्ष्म जीव भी खत्म हो जाते है। पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं को किसान के खेत से पराली उठाने के लिए परिवहन प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रति एकड़ तथा अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति गौशाला दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेत में धान की पराली को मिट्टी में मिलाने व गांठे बनाने के लिए भी एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसके लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।


पराली जलाने पर रोक के लिए जिला में धारा 144 लागू


गौरतलब है कि जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत धान कटाई के बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। फसलों के अवशेष जलाना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 आईपीसी एंव संगठित वायु एंव प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 का उल्लंघन है व पराली में आग लगाने वाले किसानों पर सख्त कानूनी कार्यवाही, चालान / एफआईआर अमल में लाई जाएगी।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 61360 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-54356 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 61360 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 54356 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका ळें


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 42900 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 18460 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 37560 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 16796 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।


उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 630 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि 120 पंचकूला अनाज मंडी में 56 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी में 565 धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 21 अक्तूबर को हैफेड द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1200 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 750 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला अनाज मंडी से 70 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 210 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 750 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

– शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 16 के सेंट सोल्जर स्कूल में 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के क्रिकेट के समान के लिए श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर अपने बचपन के अनुभव सांझा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे भी बचपन में क्रिकेट के काफी शौकीन थे और उन्हें भी 1968 में क्रिकेट टीम में बाॅलर के तौर पर खेलने का मौका मिला। बचपन में वे सारा दिन क्रिकेट खेलते रहते थे। इसी कारण से उनके घर वाले उन्हें बहुत डांटते थे। आज क्रिकेट सारी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला लोगों का पसंदीदा खेल बन चुका है। आज शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अहम स्थान है। देश के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर ढेरों मेडल लाकर देश के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।


आज हरियाणा की बेटियां भी मेडल लाने में पीछे नहीं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और बेटी को खेल खिलाओ का नारा बड़ी तेजी से आगे बढ रहा है। हरियाणा की कई बेटियों जिनमें साक्षी, गीता फौगाट, बबीता फौगाट ने विश्व स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति बनाई है, जिसके अनुसार ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ की राशि के साथ-साथ नौकरियां भी दी जाती हैं।


उन्होंने बताया कि पिछले 20 सालों से अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से जिला में बेडमिंटन की अंडर-17 और अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और ट्रस्ट द्वारा जिला में कबड्डी, कुश्ती, साईक्लोथाॅन, मैराथन व अन्य खेलों का भी ग्रामीण इलाकों में समय-समय पर आयोजन करवाया जाता रहा है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने 11वीं विंग कमांडर ज्ञानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ट्राफी विनर द गुरूकुल सेक्टर 20 और रतर अप सतलुज स्कूल की टीमों के साथ-साथ मैन आॅफ द मैच, बैस्ट बैटसमैन, बैस्ट बाॅलर, बैस्ट विकेट कीपर, मैन आॅफ द सीरीज़, बैस्ट फील्डर, विजेता टीम व रनर अप टीमों को ट्राॅफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, स्कूल के चेयरमैन सीएस राणा व उनकी धमपत्नी हरजीत राणा, स्कूल के प्रिंसीपल रंजन झा, स्कूल की खजांची श्रीमती जगपाल, वाईस प्रिंसीपल प्रतिभा, प्रबंधक मीरा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/