MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 48520 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-44278 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 16 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 48520 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 44278 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 33680 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 14840 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 30500 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 13778 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 500 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि बरवाला अनाज मंडी से 233 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 15 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 280 मिट्रिक टन तथा तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 410 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 200 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 650 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 900 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 अक्तूबर- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की इंचार्ज डॉ श्रीदेवीतल्लापरगड़े ने बताया कि केंद्र द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुसूचित जाति व जनजाति के पढ़े-लिखे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए विभिन्न विषयों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवंबर- दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के व्यवसाय प्रशिक्षण ग्रहण करके बेरोजगार युवा-युवतियां छोटे स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू करके ना केवल अपनी आजीविका सुधार सकते हैं बल्कि दूसरे लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में अपना व्यवसाय छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण ग्रहण करने के बाद केंद्र द्वारा सहायता सामग्री भी दी जाएगी। अनुसूचित जाति व जनजाति के पढ़े-लिखे युवक-युवतियों, जिन्होंने पहले इस तरह के प्रशिक्षण ग्रहण नहीं किए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी तथा ऐसे प्रतिभागियों के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र राशन कार्ड अनिवार्य होगा। जिन्होंने पहले से प्रशिक्षण ग्रहण कर लिया है उनको प्रशिक्षण में जगह नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में स्प्रे तकनीक, फल-सब्जी परिक्षण व संस्करण, नर्सरी उत्पादन तकनीक, कटिंग-टेलरिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में नए पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को प्राथमिकता के आधार पर जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी युवा-युवतियां इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं, वो 0172-2583992 पर संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राजकीय महाविद्यालय कालका में फ्यूचर बिजनेस शार्क कार्यक्रम का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला अक्टूबर 16: श्रीमती अरूणा आसिफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रिंसिपल श्रीमती कामना के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल तथा कॉमर्स डिपार्टमेंट के संयुक्त प्रयास से फ्यूचर बिजनेस शार्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बुल्स आई चंडीगढ़ की टीम द्वारा कॉमर्स के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी गई कि वह भविष्य में कैसे एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।

इस कार्यक्रम में कॉमर्स डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि कैसे एक स्टार्टअप शुरू करने के लिए जोश और जुनून का होना अत्यंत आवश्यक है। बुल्स आई की टीम द्वारा विद्यार्थियों से अनेक सवाल पूछे गए जिनके लिए उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। विद्यार्थियों का रिटन टेस्ट भी लिया गया । जो विद्यार्थी इस टेस्ट में सफल होंगे उन्हें चंडीगढ़ में होने वाले सेकंड राउंड में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा ।प्लेसमेंट सेल की कन्वीनर सुनीता चौहान ने टीम का धन्यवाद किया।

tps://propertyliq