MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में आरंभ हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का कल 9 अक्तूबर को लगेगा भोग

-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल संतों से लेंगे आर्शीवाद

– मुख्यमंत्री ने 7 अक्तूबर को किया था श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का शुभारंभ

-देश के विख्यात रागियों द्वारा किया जाएगा कीर्तन

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- शुकराना समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरूद्वारा में आरंभ हुए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का कल 9 अक्तूबर को भोग लगेगा और कीर्तन दरबार में देश के विख्यात रागियों द्वारा कीर्तन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी संतों से आर्शीवाद लेने पहुंचेंगे।  


समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन व फतेहबाद के जिला प्रभारी जगदीश चोपड़ा और हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाली सिख संगत के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया।


इस अवसर पर श्री जगदीश चोपड़ा ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हरियाणा के लिये अलग सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाने और हरियाणा के गुरूघरों की देख-रेख का जिम्मा हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को देने के फैसले के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कल शुक्रवार को नाडा साहिब गुरूद्वारा में वाहेगुरू जी का शुकराना करने के लिए श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का शुभारंभ किया था जिसका कल विधिवत समापन होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विश्वविख्यात भाई गगनदीप सिंह गंगानगर वाले भी कीर्तन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश भर से सिख समाज के संत महापुरूषों को भी समोरोह में आमंत्रित किया गया है।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी ममता सौदा, एसीपी सुरेन्द्र कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, नगर निगम के सीएसआई अविनाश सिंगला, संत बाबा बलजीत सिंह दादुवाल, महंत कर्मजीत सिंह, बाबा सुखा सिंह कारसेवा, हरपाल सिंह चीका तथा हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों का किया औचक निरीक्षण

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- त्यौहारों के मद्देनजर आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, हरियाणा, पंचकूला के द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिला पचकूला में स्थित विभिन्न दूध की डेयरियों, किरयाणे की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्टियों आदि का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंनंे बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच हेतू खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेशण हेतु भेजे गए। उन्होंने बताया कि जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे उन्हें मौके पर नष्ट करवा दिया गया तथा सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ/मिठाई ही बेचने की सलाह दी गई। इसके अलावा सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी भी दी गई कि यदि कोई भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।  

इन दुकानों से लिए सैंपल
उन्होंने बताया कि विभाग की टीम द्वारा बॉम्बे बेकरी रायपुररानी से पनीर व रसगुल्ले, बीकानेर मिष्ठान भंडार से खोया बर्फी व कलाकन्द बर्फी तथा श्री नागेश्वर स्वीट्स रायपुर रानी से खोया के सैंपल लिए गए।

ps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला काउंसलिंग  11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक की जाएगी आयोजित

For Detailed

पंचकूला 8 अक्तूबरः   राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है।  

प्रधानाचार्य श्री मंदीप ने बताया की सत्र 2022-23 के छठवीं दाखिला काउंसलिंग जो संस्थान स्तर पर होनी है वह दिनांक 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी I इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी आरक्षण लागू नही होगा I दाखिले के इच्छुक प्रार्थी को संस्थान में आकर 12:00 बजे तक अपना मैरिट कार्ड जमा करवाना होगा जिसके बाद 01:00 बजे दाखिला शुरू हो जाएगा I इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी I

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 08 अक्तूबर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध  करवाने  के  लिए प्रतिबद्ध  है। उपभोक्ताओं  की  समस्याओं के त्वरित समाधान  के  लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही  10 अक्तूबर, 2022 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे तक अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में  की जाएगी।

       उन्होंने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशोंकी अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और  धारा 161 के अन्तर्गत जांच  एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।

      उन्होंने बताया की  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों  के  निवारण के लिएइस अवसर का लाभ उठाएं।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

-16606 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्तूबर- जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 27990 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 16606 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 20900 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 7090 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 12040 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 6691 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 80 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि  पंचकूला अनाज मंडी से 21 मिट्रिक टन तथा बरवाला अनाज मंडी से 1214 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया। इसी प्रकार 7 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 4000 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1100 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई जबकि पंचकूला अनाज मंडी से 260 मिट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 2670 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 1610 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका  में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती कामना की अध्यक्षता में विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।

 प्रश्नोत्तरी का आयोजन विज्ञान विभाग के डीन डॉ रामचंद्र और प्रभारी डॉक्टर नीरू के दिशा निर्देशन में किया गया।  प्रश्नोत्तरी में 18 छात्रों की 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से स्वाति वर्मा कोमल व अभिषेक ठाकुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार  ज्योति, प्रियांशु और दिव्यांश की टीम ने द्वितीय, मीरा, हिमानी व ध्वनि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी में कुल चार राउंड थे, जिसमें पहला राउंड प्रश्नोत्तरी राउंड, दूसरा राउंड एक्टिविटी राउंड, तीसरा राउंड विजुअल राउंड तथा चौथा राउंड रैपिड फायर राउंड रहा।

प्रश्नोत्तरी के इंचार्ज की भूमिका डॉ इंदु तथा सीमा शर्मा ने निभाई।   सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 विद्यार्थियों की 2 टीम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेंगी।

विज्ञान सोसाइटी के स्टूडेंट ऑफिस दुर्गा यादव तथा माही कुमारी ने कार्यक्रम संचालन में अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर डॉ सरिता प्रोफेसर आशीष कुमार प्रोफेसर जोली तथा आदि भी उपस्थित रहे।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

मिशन बुनियाद के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय ओरिएंटशन कार्यक्रम सम्पन्न

For Detailed

पंचकूला, 8 अक्टूबर- मिशन बुनियाद के अंतर्गत शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा आत्म ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जिला स्तर पर  ओरिएंटशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  नगराधीश श्री गौरव चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

    जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम में  जिला के विभिन्न खण्डो से चयनित 131 विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया ।

  बुनियाद स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार द्वारा विकल्प फाउंडेशन के सहयोग  द्वारा छात्रों को सक्षम और प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया नींव कार्यक्रम है। जिसके लिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाता है ।

     विकल्प फाउंडेशन ने इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों की काउंसलिंग की व इसकी उपयोगिता व महत्व को समझाया।

इस अवसर पर  प्रधानाचार्य डाइट डॉ महा सिंह सिंधु, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, डी पी सी अंजू ग्रोवर, सहायक निदेशक कुलदीप मेहता, डी एस एस रश्मी, जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिंन्द्र कुमार, डी एम एस पवन व पूरी आयोजन टीम को कार्यक्रम के बेहतर आयोजन हेतु शुभकामनायें दी |

    इस मौके पर सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सम्बंधित विद्यालयों के मुखिया, मुख्यध्यापिका सुदर्शना व प्रवक्ता रीटा भी उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/