MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

कलाकारों ने गीतों-भजनों से दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 5 अक्तूबर।

For Detailed


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में विभाग की भजन मंडली द्वारा गांव-गांव जाकर नागरिकों को सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।


इसी कड़ी में विभाग की भजन मंडल के पार्टी लीडर जुगती राम व सदस्य अमरजीत ने जिला के गांव बनवाला में हरियाणवी लोक शैली में गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पैनल योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना सहित पोषण माह अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान भजन मंडली ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा लागू की गई अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान के साथ-साथ नशा न करने बारे भी जागरूक किया।


भजन मंडली ने ग्रामीणों को पारंपरिक शैली में गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, बागवानी, सूक्ष्म सिंचाई, जल शक्ति अभियान, कन्यादान योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना, जल शक्ति अभियान, पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया।

tps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में लें रुचि : लाल बहादुर बैनीवाल

-रानियां में रैडक्रॉस ने किया नशामुक्ति सेमिनार का आयोजन


सिरसा, 5 अक्तूबर।

For Detailed


जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से मंगलवार को रैडक्रॉस कार्यालय रानियां बाजार में ”नशामुक्ति सैमीनारÓÓ का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ रचनात्मक गतिविधियों में रुचि व भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।


जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। युवा पीढी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढऩा चाहिए तथा आगे बढ़कर नशा न करने बारे जागरूक करना चाहिए।


प्रोफैसर डा. सुमित्रा चाहर ने सैमीनार को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद व अन्य रचनात्मक विषयों में रूचि लेनी चाहिए ताकि विद्यार्थी जीवन में उनका ध्यान नशे की ओर न जाए । जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सहायक सचिव गुरमीत सिंह ने प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई कि वह किसी भी तरह का नशा नहीं करेंगे और समाज अथवा गाँवों में नशा करने वाले को समझाकर नशा छुड़वाने में सहयोग करेंगे। सेमिनार में इंचार्ज राज रानी तथा डा. सतीश कुमार ने रैडक्रॉस द्वारा संचालित किए जा रहे टी.आई.प्रोजैक्ट,  नशे से बचाव, एच.आई.वी./एड्स व हैप्पीटाईटस बी. व सी. के प्रति जानकारी दी।

tps://propertyliquid.com/