*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जलियांवाला बाग की मिट्टी उठा बोले धनखड़

– कांग्रेस ने आजादी का सारा श्रेय खुद लेने की कोशिश की: धनखड़

– जलियांवाला बाग जैसी बुरी घटना हमें याद रखनी चाहिए, ताकि फिर न घटे ऐसी घटना: धनखड़

– शहीद नमन यात्रा के तहत हुसैनीवाला, बाघा बार्डर, जलियांवाला बाग पहुंची भाजपा टीम

अमृतसर, मार्च 20

For Detailed News

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में हरियाणा के अंबाला से शुरू हुई शहीद नमन यात्रा हुसैनीवाला, बाघा बार्डर होते हुए रविवार को जलियांवाला बाग पहुंची। यहां भारत माता की जय और शहीदों के सम्मान में जय हिंद, वंदे मातरम आदि नारों के साथ सभी ने जलियांवाला बाग की उस बलिदानी मिट्टी को माथे से लगाया, जहां अंग्रेजों की अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों भारतीय शहीद हो गए थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने यहां आजादी के लिए मर मिटने वाले सभी बलिदानियों को याद करते हुए कहा कि जिनके कारण हमें आजादी मिली उन्हें हर क्षण याद रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग जैसी घटनाएं बुरी यादें हैं, लेकिन हमें इन्हें याद रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर से न हो सकें।  धनखड़ ने कहा कि ये हमारे बुरे दिन थे। इन्हें याद रखें, क्योंकि याद नहीं रखेंगे तो ये बुरे दिन लौटकर आ जाते हैं। शहीद उधम सिंह को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उधम सिंह जैसे वीर ने जलियांवाला बाग की घटना को वर्षों तक याद रखा और फिर इंग्लैंड जाकर जलियांवाला बाग में भारतीयों का नरसंहार करने वाले अंग्रेज अफसर को उसकी करनी की सजा दी। ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को हर पल याद करते हुए हमें उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सदा अपने शहीदों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे तो हम अपने देश को सदा सुरक्षित रख सकेंगे।

धनखड़ ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस ने आजादी का सारा श्रेय सदा खुद लेने की कोशिश की, जबकि आजादी की लड़ाई में देश के लाखों लोगों ने स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपनी जान दी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव में हरेक शहीद को भी याद कर उनकी शौर्य गाथाएं जनप्रकाश में ला रही है, जिनका नाम आज देश नहीं जानता।

https://propertyliquid.com/

धनखड़ ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह जैसे वीरों और जलियांवाला बाग में  सैकड़ों लोगों की शहादत हमें यह बताती है कि परसत्ता कभी भी ठीक नहीं होती। उन्होंने कहा कि हमें अपने सेनानियों और गुरुओं को भूलना नहीं चाहिए, यही संदेश देने के लिए हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग की बलिदानी मिट्टी हरियाणा के हर गांव तक पहुंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।  

धनखड़ ने बताया कि 23 मार्च को हरियाणा के सभी 307 मंडलों में भाजयुमो द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया जाएगा। इसी दिन बलिदानी मिट्टी से सभी लोगों को तिलक कर इन वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इससे पहले भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि 23 मार्च के कार्यक्रम में वे सभी 4 लाख ने कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे, जिन्हें इसी माह सदस्यता दी गई है।

जलियांवाला बाग पहुंची शहीद नमन यात्रा में शामिल भाजपा हरियाणा के महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, मोहनलाल बडोली, मीडिया प्रमुख संजय शर्मा ने यहां अपनी बात रखते हुए शहीदों को नमन किया।

पुलिसकर्मियों को भी बलिदानी मिट्टी का तिलक
जलियांवाला बाग पहुंची भाजपा हरियाणा की शहीद नमन यात्रा में रविवार को उस समय अद्भुत एवं बेहद ही भावुक नज़ारा देखने को मिला जब बलिदानी मिट्टी को उठाकर धनखड़ ने खुद सबके माथे पर लगाना शुरू कर दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को ही तिलक नहीं किया बल्कि वहां मौजूद हर व्यक्ति और खासकर पुलिसकर्मियों को भी तिलक कर भावविभोर कर दिया। सबसे शानदार बात यह रही कि कुछ पुलिसकर्मियों ने तो खुद धनखड़ के नजदीक पहुंचकर तिलक करवाया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आईटीआई सिरसा में मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा 24 मार्च को लिए जाएंगे साक्षात्कार

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में आगामी 24 मार्च को प्रात: 10 बजे मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड गुरुग्राम द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए प्रशिक्षुओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा के प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया में फिटर, पेंटर, वेल्डर व मोटर मकैनिक, व्हीकल (एमएमवी), इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट व इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक व्यवसाय के वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 तक के पास शुदा छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित प्रशिक्षु को 12 हजार 750 रुपये स्टायफंड के रूप में दिए जाएंगे, प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं को कैंटीन सुविधा, वर्दी, अवकाश आदि सुविधाएं भी दी जाएगी। साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षु छात्र अपने सभी दस्तावेज जैसे रिज्यूम, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वीं व 12वीं कक्षा की मार्कशीट, सभी सेमेस्टर की मार्कशीट, कंसोलिडेटेड मार्कशीट (ओरिजनल व फोटोकॉपी) लेकर आएं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्राकृतिक खाद का इस्तेमाल करें किसान, अनुदान पर ढैंचा लगाएं

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News


कृषि विभाग किसानों को प्राकृतिक खाद ढैंचा लगाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज मुहैया करवाएगा। इसके लिए किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 25 मार्च तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जमीन में लगातार फसलें लेने से कार्बनिक पदार्थ की कमी हो जाती है। जिससे पौधों की जड़ों में वायु का संचार कम होने लगता है या रुक ही जाता है। इससे भूमि की उत्पादन क्षमता क्षीण हो जाती है। उन्होंने बताया कि रबी की लावणी होने के बाद खेत को खाली रखने की बजाय किसान उसमें ढैंचा या जंतर लगा दें। करीब पचास दिन बाद जब ढैंचा की पौध बढ़ जाए तो उस फसल को हरी खाद के रूप में खेत की मिट्टी में ही मिला दें। यह खाद जमीन के लिए सर्वोत्तम है और इससे नाइट्रोजन, फास्फोरस, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व मिलते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ 10 से 12 किलो ढैंचा के बीज की आवश्यकता होती है। बाजार में जंतर बीज का बैग 1500 से 1700 रूपए तक का आता है। यही बैग सब्सिडी पर एक सौ पचास से दो सौ रूपए तक का लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दादरी और बाढड़ा में हरियाणा बीज विकास निगम की दुकानों पर यह बीज उपलब्ध है। रबी और खरीफ फसल के बीच के समय में इस ढैंचा को लगाकर किसान खाद की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से ढैंचा या हरी खाद का इस्तेमाल करने का आह्वïान किया है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में 18 लाख 77 हजार से अधिक पात्र व्यक्ति ले चुके हैं कोरोना रोधी दवा की डोज : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

– 6875 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 5242 बुजुर्ग, 1473 हेल्थ केयर वर्कर व 160 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल
– 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 1008 बच्चों को दी जा चुकी है वैक्सीन की डोज

For Detailed News


सिरसा, 20 मार्च।


जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिला में विभिन्न वैक्सीनेशन सैंटरों पर टीकाकरण का कार्य जारी है, अब तक 18 लाख 77 हजार से अधिक का टीकाकरण हो चुका है। प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपना टीकाकरण जरूर करवाएं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 1008 बच्चों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की आयु के 43 हजार 436 बच्चों को वैक्सीन की पहली तथा 18 हजार 830 बच्चों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 31 हजार 830 नागरिकों को प्रथम डोज व करीब चार लाख 47 हजार 949 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 59 साल के 2 लाख 20 हजार 591 नागरिकों को प्रथम डोज व एक लाख 83 हजार 656 नागरिकों को दूसरी डोज तथा 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को एक लाख 58 हजार 578 को प्रथम डोज व करीब एक लाख 35 हजार 883 नागरिकों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 6875 व्यक्तियों ने लगवाई बूस्टर डोज, जिनमें 5242 बुजुर्ग, 1473 हेल्थ केयर वर्कर व 160 फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।