*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News


आगामी 12 मार्च को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम में केसों के निपटारे के लिए आवेदन किया जा सकता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 12 मार्च को जिला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस लोक अदालत में कोई भी इच्छुक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केसों के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। लोक अदालतों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही लंबित मामलों का निपटारा किया जाता है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

सात मार्च से सात दिन के लिए मनाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-0 से 16 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण


सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News


स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 7 मार्च से सात दिन के लिए विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जो कि तीन माह तक चलेगा। अभियान के तहत 0 से 16 वर्ष तक के बच्चे जो कि नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए थे, उन बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसके तहत जन्म के तुरंत बाद (24 घंटे के भीतर ) हेपेटाइटिस-बी, जन्म के तुरंत बाद (15 घंटे के भीतर ) पोलियो, जन्म के तुरंत बाद (1 वर्ष की उम्र तक ) बीसीजी, 6 सप्ताह पर (डेढ माह पर) पोलियो, रोटा वायरस, एफआईपीवी, पीसीवी, पेंटावेलेंट, 10 सप्ताह पर (ढाई माह पर) पोलियो, रोटा वायरस, पीवीसी, पेंटावेलेंट, 14 सप्ताह पर (साढ़े तीन माह पर) पोलियो रोटा वायरस, एफ.आईपीवी, पीवीसी, पेंटावेलेंट, 9 माह पर विटामिन-ए, खसरा रूबेला एमआरपीसीवी, 16 से 24 माह पर विटामिन-ए, खसरा रूबेला/एमआरडीपीटी, 5 से 6 वर्ष पर डीपीटी, 10 वर्ष पर टीडी व 16 वर्ष पर टीडी का टीकाकरण किया जाएगा।


सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि 15 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए भारत सरकार द्वारा अभी तक किसी भी कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता नहीं दी गई है और अक्सर यह देखा गया है कि नियमित टीकाकरण के कारण अभी तक की कोविड-19 की तीनों लहर में बच्चे गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए हैं, क्योंकि नियमित टीकाकरण से बच्चों में गंभीर बीमारियों से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने जिला वासियों से अपील की जाती है कि वे अपने सभी 0 से 16 तक के बच्चे जो कि टीकाकरण से वंचित रह गए थे, उनका संपूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि बच्चों को गंभीर बीमारियों (गलघोटू, काली खांसी, खसरा, पोलियो, निमोनिया, काला पीलिया, टेटनस, इनफ्लुएंजा इत्यादि) से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन नजदीकी सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्कूलों में रोस्टर अनुसार लगाई जाएगी।