*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की, करी अध्यक्षता

-जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से ना रहे वंचित-उपायुक्त
-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा 509 स्थाई बूथ स्थापित करने के साथ-साथ 30 मोबाईल टीमो का किया जायेगा गठन

For Detailed News-

पंचकूला, 11 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड में जिला के 0 से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाये ताकि इस आयु वर्ग का जिला का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। जिला में 5 वर्ष तक की आयु के 70,603 बच्चें है, जिनमें 41,775 ग्रामीण क्षेत्र में और 28,828 शहरी क्षेत्र के बच्चे शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के लिये गठित जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है ताकि बच्चे इस भयानक बीमारी से बचे रहे। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ साथ झुग्गी-झोपड़ियों, ईंट-भट्ठों, पोल्ट्री फार्मस, क्रैशर जोन व फैक्ट्री में रहने वाले बच्चों को भी इस अभियान के तहत कवर किया जाये ताकि जिला में 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। बैठक में बताया गया कि डब्ल्यूएचओ द्वारा वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है।


 उन्होंने निर्देश दिये कि चारो ब्लाॅको के बीडीपीओ अपने संबंधित क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करें ताकि वे गांव के लोगों को अपने नजदीकी बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये प्रेरित कर सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आंगनवाॅडी कार्यकर्ता और सहायक इस पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे और आंगनवाॅडियों में आने वाले अभिभावकों को पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ईंट-भट्ठो के मालिको से बैठक कर वहां काम करने वाले श्रमिकों के 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को एक स्थान पर इक्ट्ठा करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पोलियो की खुराक पिलाई जा सके।


बैठक में बताया गया कि बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अलग अलग स्थानों पर 509 स्थाई बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें से 341 ग्रामीण क्षेत्र में और 168 शहरी क्षेत्र में शामिल है। इसके अलावा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 30 मोबाईल टीमों का गठन भी किया जायेगा।

https://propertyliquid.


कोविड नियमों का पालन करते हुये इन-इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर पिलाई जायेगी पोलियो खुराक
इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी, बूढ़नपुर, हरीपुर, अभयपुर, फतेहपुर और कुंडी, सकेतड़ी, भैंसा टिब्बा, नाडा, आशियाना सेक्टर-19, 20, 28, 26, औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 व 2 और सेक्टर-19
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित


एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी ममता सौदा, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, डिप्टी सीएमओ मीनू सासन, डाॅ शिवानी, डाॅ. राजीव नरवाल, डीएफएससी नीरज शर्मा और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू में 168वां नान जी.डी. बैच के 16 राज्‍यों के 600 नव प्रशिक्षाणार्थियो की 24 सप्‍ताह की ट्रेनिंग हुई आरम्‍भ

76 सि०/रिकरूट महिलाऐं हुई शामिल

For Detailed News-



पंचकूला, 11 फरवरी- प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू  में 168वां नान  जी.डी. बैच के 16 राज्‍यों के 600 नव प्रशिक्षाणार्थियो की 24 सप्‍ताह की ट्रेनिंग आरम्‍भ हुई, जिसमें 76 सि०/रिकरूट महिलाऐं भी शामिल है । इस उद्घाटन समारोह के  मुख्‍य अतिथि श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा बल थे ।

श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थिति थे।

इन नव प्रशिक्षाणार्थियों की शैक्षणिक योग्‍यता हाईस्‍कूल से स्‍नाकोत्‍तर तक है। प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से सक्षम बनाने के उददेश्‍य से इन प्रशिक्षणार्थियों को ड्रिल, वैपन, मैप रीडिंग तथा हथियारों की सिखलाई इत्‍यादि विषयों पर 24 सप्‍ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिससे प्रत्‍येक प्रशिक्षणार्थी आने वाली सभी चुनौतियों का सामना आसानी से कर सकेगें । यह नॅान जीडी नव प्रशिक्षणार्थियों का कैडर के अनुसार विवरण निम्‍नवत् है- क्‍लर्क, टेलीकाम, वाटर कैरियर, कुक, एस.के., टेलर, कोबलर, बारबर, वासरमैन, गार्डनर, इत्‍यादि । यह कैडर बल मे अपनी विशेष भूमिका निभाते है, इसके अलावा इन सभी को प्रशिक्षण के उपरांत स्‍पेशल कोर्स भी करवाए जाएंगे जिससे अपने कार्य में निपुण हो सके।

https://propertyliquid.

इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा  नव प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की उनका भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में भर्ती होना ही गौरव की बात है क्‍योंकि यह बल समस्‍त बलों में से  सर्वोत्‍तम बल है। प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र एक बेहतरीन प्रशिक्षण केन्‍द्र है जिसमें बेहतरीन सुविधाएं जैसे ड्रिल ग्राउण्‍ड , पी०टी० ग्राउण्‍ड , आब्‍सटिकल , स्‍वींमिंग पूल, वैपन विंग तथा टैक विंग , छोटी व लम्‍बी फायरिंग रेंज इत्‍यादि सुविधाएं उपलब्‍ध है ।

इसके उपरांत श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे  सब अपने प्रशिक्षण के दौरान हर क्षेत्र में अच्‍छा से अच्‍छा सीखने का प्रयास करेंगे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला में कोविड के मामलों में आयी काफी कमी, स्थित धीरे धीरे हो रही सामान्य-जिलाधीश

-सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूर्ण रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को लिया वापिस

For Detailed News-

पंचकूला, 11 फरवरी- जिला में कोविड के मामलों में कमी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूर्ण रूप से संचालित कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित करने के आदेशों को वापिस ले लिया है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  आदेश जारी करते हुए सिविल सर्जन पंचकूला व अन्य संबंधित विभागों  को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के  निर्देश दिए हैं। 12 जनवरी, 2022 को जारी आदेशों के तहत सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए को पूर्ण रूप से संचालित  कोविड केयर सेंटर के रूप में  अधिसूचित किया गया था ।

https://propertyliquid.


उपायुक्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनो में जिला में कोविड के मामलों में काफी कमी आयी है और स्थित धीरे धीरे सामान्य हो रही है। फिर भी जिलावासी कोविड उचित व्यवहार का सख्ती से पालन करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। इसके अलावा सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान दें।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

IGNOU extends Admission up to 21st February, 2022

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission and Re-Registration of all Masters, Bachelor, Diplomas & Certificate programmes up to 21st February, 2022 for the January – 2022 session. Details of the IGNOU academic programmes for the January,  2022 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma/Certificate programmes of the University on the official website, informed The Sr. Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A. K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the January session was earlier fixed for February 10. 

https://propertyliquid.

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the January session at Indira Gandhi National Open University for 2022. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.