*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का किया जा रहा है आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में तीसरे इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल है।

https://propertyliquid.


आज टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में बहुत जोश व उत्साह  देखने को मिला। इस अवसर पर सीआरएम जाट कॉलेज हिसार और जाट कॉलेज रोहतक के बीच मैच खेला गया, जिसमें सीआरएम जाट कॉलेज हिसार 11-7 से विजय रहा। इसके अलावा दूसरा नॉकआउट का मैच अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया, जिसमें एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने जीत हासिल की। इसके बाद लीग के मैच स्टार्ट हुए, जिसमें पहला मैच राजकीय महाविद्यालय आदमपुर और राजकीय महाविद्यालय पानीपत के बीच खेला गया। इस मैच में राजकीय महाविद्यालय पानीपत विजय रहा। इसके बाद लीग का ही दूसरा मैच सीआरएम जट कॉलेज हिसार और एमडी और एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीच खेला गया जिसमें 12-17 से एसडी पीजी कॉलेज विजय रहा

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

-27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को चलाया जायेगा पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड
-मोबाईल टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्मस, ईंट-भट्ठे और झुग्गी झोपडियों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक कल 11 फरवरी को जिला सचिवालय के सभागार में 27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के संबंध में जिला टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुये सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित किया जायेगा, जिसमें पंचकूला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) फरवरी 2022 राउंड के तहत  27 व 28 फरवरी और 1 मार्च को जिला में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कल आयोजित होने वाली बैठक में जिला में पोलियो खुराक पिलाने के लिये बनाये जाने वाले बूथ और मोबाईल टीमों के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, आईसीडीएस, श्रम और हरियाणा रोडवेज सहित अन्य  विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

https://propertyliquid.


उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस (एनआईडी) के तहत डिस्पेंसरी, पीएचसी और सीएचसी के साथ साथ घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसके अलावा मोबाईल टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्मस, ईंट-भट्ठे और झुग्गी झोपडियों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

9 से 13 फरवरी तक राजकीय महाविद्यालय कालका में हो रहे है तृतीय इंटर काॅलेज स्टेट बेसबाॅल टूर्नामेंट

खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है- श्री आनंद मोहन शरण

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका में 9 से 13 फरवरी तक होने वाले तृतीय इंटर काॅलेज स्टेट बेसबाॅल टूर्नामेंट (लड़के और लड़कियों) का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने किया।


काॅलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा श्री आनंद मोहन शरण का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।


श्री आनंद मोहन शरण ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। खेल युवाओं के लिये प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है। खेल के प्रति निष्ठा, इमानदारी, परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को महान खिलाड़ी बनाता है। प्रस्तुत टूर्नामेंट के आयोजक प्रो. डाॅ कुलदीप बेनीवाल है।

https://propertyliquid.


आज प्रथम मैच जाट काॅलेज रोहतक और आर्य काॅलेज पानीपत के बीच खेला गया। विजेता टीम जाट काॅलेज रोहतक की रही। द्वितीय मैच हिंदू काॅलेज रोहतक और एसडी पीजी काॅलेज पानीत के बीच खेला गया। विजेता टीम एसडी पीजी काॅलेज पानीपत की रही।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

10 फरवरी से सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालय कक्षा पहलीं से नौंवी के छात्रों के लिये खोले गये-उपायुक्त

– विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति के साथ विद्यालयों में पढ़ने के लिये बुलाये गये है
– जिला में कोरोना के मामलों में आई कमी, 17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो घट कर रह गए हैं 245-उपायुक्त
-पाॅजिटिविटी रेट घट कर रह गया 5.90 प्रतिशत

For Detailed News-

पंचकूला, 10 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुये जिला में आज 10 फरवरी से सभी सरकारी व प्राईवेट विद्यालयों को कक्षा पहलीं से नौंवी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिये खोल दिया गया है। विद्यार्थी अभिभावकों की अनुमति के साथ विद्यालयों में पढ़ने के लिये बुलाये गये है।


उपायुक्त ने यह जानकारी आज पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित द्वारा चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्राइसिटी में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि दसवीं से बाहरवीं की कक्षायें पहले से ही स्कूलों में शुरू की जा चुकी है।


बैठक में चंडीगढ व मौहाली के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ पीजीआई चण्डीगढ़, गर्वनमेंट अस्पताल सेक्टर 16 चण्डीगढ़ और जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों व डाॅक्टरों ने भी भाग लिया।


17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो 9 फरवरी को घट कर रह गए हैं 245-
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला पंचकूला में कोविड के मामलों में काफी कमी आई है और स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 17 जनवरी को सबसे अधिक 2891 सक्रिय मामले थे जो 9 फरवरी को घट कर 245 रह गए हैं। इसी प्रकार पाॅजिटिविटी रेट जोकि 10 जनवरी को 42 प्रतिशत था घटकर 5.90 प्रतिशत रह गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पंचकूला में संचालित कोविड केयर सेंटरों में कोई भी मरीज दाखिल नहीं है जबकि जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में केवल 20 मरीज ही उपचाराधीन है।

https://propertyliquid.


15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 73 प्रतिशत लग चुकी है पहली डोज-
उपायुक्त ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन की 115 प्रतिशत पहली डोज व 105 प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 73 प्रतिशत पहली डोज व 19 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।


100 से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने के लिये जिला प्रशासन की अनुमति लेना अनिवार्य-
उन्होंने बताया कि महामारी अल्र्ट सुरक्षित हरियाणा अवधि के दौरान माल्ज़ और मार्किटस को सायं 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है जबकि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानें जैसे दूध और दवा की दुकानें पहले ही तरह पूरे समय तक खुली रहेंगी। 100 से अधिक व्यक्तियों के इक्ट्ठा होने के लिये जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी कार्यालयों को नियमित सेनिटाईजैशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना के साथ पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सभी इंटरटेंमेंट पार्कस और बीटूबी प्रदर्शनियां सामाजिक दूरी की पालना और नियमित सेनिटाईजैशन के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकती है।
बैठक में नगराधीश गौरव चैहान और डाॅ. स्नेह भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

PU VC visited Chemistry Department

Chandigarh February 10, 2022 

For Detailed News-

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has made a visit at  Department of Chemistry, PU. He was accompanied by faculty namely Prof. Prof. Sukhbir Kaur, Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare(M), Prof. Meena Sharma, DSW(W)  Prof. Anil, UIPS, Prof. Kashmir, Prof. Sonal Chawla, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security and team of XEN Office. The visit was made to check the up-keep of the department and the Laboratories as well.

https://propertyliquid.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आमजन की समस्याओं का समाधान व विकास कार्यों को गति देना रहेगी मेरी प्राथमिकता : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने संभाला कार्यभार, प्रशासनिक अधिकारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त का किया स्वागत, पुलिस की टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर


सिरसा 10 फरवरी।

For Detailed News-


सिरसा के नवनियुक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सिरसा उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया। वीरवार सुबह कार्यालय पहुंचने पर जिला के अधिकारियों ने नवनियुक्त उपायुक्त का स्वागत किया। पुलिस टुकड़ी ने उपायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।


उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले उपायुक्त अजय सिंह तोमर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। हरियाणा में इन्होंने वर्ष 2015 में अंबाला में बतौर एसडीएम अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2016-17 में सिरसा में भी अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर रहे। सिरसा में उपायुक्त का पद संभालने से पहले अजय सिंह तोमर यमुनानगर में  नगर आयुक्त के पद पर रहे।


कार्यभार संभालने उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को सरलता के साथ समयावधि में मिले और विकास कार्यों को और गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ-साथ सभी विभागों के आपसी तालमेल से आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

https://propertyliquid.


बॉक्स :
अजय सिंह तोमर का सिरसा में बतौर एडीसी रहा यादगार समय :


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अपने सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर किए गए कार्यों को याद करते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर कार्य करते हुए बेहतर अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि 16 महीने का कार्यकाल किस समय चला गया पता भी नहीं चला। इस दौरान उन्होंने सिरसा को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों व नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके बेहतर परिणाम रहे। सिरसा जिला प्रदेश में खुले में शोच मुक्त अभियान में प्रथम स्थान पर रहा, जिसकी सराहना मुख्यमंत्री ने भी की और प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी ने भी सिरसा जिले को सम्मानित किया।