*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में जिला में 13 फरवरी से चलाया जायेगा महा-सफाई अभियान-उपायुक्त महावीर कौशिक

-महा-सफाई अभियान के तहत सभी 128 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के माध्यम से चालाई  जायेंगी गतिविधियां
-अभियान में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी की जाये सुनिश्चित-उपायुक्त
-गांवों के साथ साथ सरकारी कार्यालयों और भवनों में भी चलाया जायेगा सफाई अभियान

For Detailed News-

पंचकूला, 9 फरवरी- गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से जिला में महा-सफाई अभियान चलाया जायेगा। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में महा-सफाई अभियान के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने बताया कि 16 फरवरी को गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा 13 फरवरी से प्रदेशभर में महा-सफाई अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरूआत विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली टोहाना विधानसभा क्षेत्र से करेंगे।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला जिला में महा-सफाई अभियान सभी 128 ग्राम पंचायतों में चलाया जायेगा, जिसके लिये चारों खंडो-बरवाला, रायपुररानी, पिंजौर व मोरनी के संबंधित बीडीपीओ को इंचार्ज नियुक्त किया गया हैं। बीडीपीओ अपने अपने क्षेत्रों में पडने वाले गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई एवं जल संसाधन, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण एवं आजीविका मिशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के सभी ब्लाॅक काॅर्डिनेटर्स के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि इन सभी गतिविधियों में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाये।


उन्होंने बताया कि गांवों के साथ साथ सरकारी कार्यालयों और भवनों में भी सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। उन्होंने बताया कि महा-सफाई अभियान के तहत ग्रामीणों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, मनरेगा श्रमिकों तथा पूर्व सरपंचों की सहभागिता से प्लाॅस्टिक वेस्ट को इक्ट्ठा करने के लिये श्रमदान गतिविधि चलाई जायेगी। इसके अलावा स्वच्छता दस्तों के माध्यम से गांवों में कचरे के ढेरो को हटाया जायेगा। सामुदायिक सदस्यों की सहभागिता से सभी धार्मिक स्थानों पर भी सफाई अभियान चलाया जायेगा।

https://propertyliquid.


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार महा-सफाई अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों में गलियों, नालों और सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ सफाई और आशा व आंगनवाॅडी वर्करों के माध्यम से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना शामिल है। इसके अलावा स्कूलों में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित


जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलप्रीत कौर, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर, बीडीपीओ पिंजौर मारर्टिंना महाजन, बीडीपीओ बरवाला विशाल पराशर, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, डाॅ. अनुज बिश्नोई, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई विनोद कुमार और चारो ब्लाॅकों के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

हर हित स्टोर से मिलेगा स्वरोजगार को बढ़ावा, सरकार की महत्वपूर्ण योजना : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा 9 फरवरी।

For Detailed News-


हर हित योजना के तहत सरकार द्वारा पात्रता निर्धारित करते हुए जरूरतमंद परिवारों को सहायता मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। ऐसे परिवारों को स्टोर निर्माण के लिए 50 हजार रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही 50 हजार रुपए मुद्रा लोन का ब्याज 2 साल तक के लिए सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।


सरकार की योजना की जानकारी देते हुए डीसी अनीश यादव ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत हर हित योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। योजना में एक लाख से कम आय वाले परिवारों को हर-हित योजना के तहत सहायता की जाएगी। इस योजना के तहत चिन्हित किए गए परिवारों को हरित स्टोर योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। अंत्योदय परिवारों के कौशल विकास स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए प्रयास किए जाएंगे।

https://propertyliquid.


उन्होंने बताया योजना के तहत जिस परिवार की सालाना आय एक लाख से कम है उनको हर हित स्टोर के निर्माण में 50 हजार रुपये तक की राशि का सहयोग दिया जाएगा। इसके अलावा मुद्रा लोन के 50 हजार रुपये का ब्याज 2 साल तक सरकार वहन करेगी। हर हित स्टोर की फ्रेंचाइजी के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। योजना के लाभ के लिए 21 से 35 वर्ष तक की आयु वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। हरियाणा का मूल निवासी प्रमाण पत्र भी संबंधित व्यक्ति के पास होना जरूरी। इसके लिए न्यूनतम 200 वर्ग फुट की जगह का होना भी जरूरी है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

महिलाओं के लिए स्वास्थ्य की दृष्टिï से वरदान साबित हो रही मातृ वंदना योजना : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 9 फरवरी ।                  

For Detailed News-


   उपायुक्त अनीश यादव ने  बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किश्तों में सहायता राशि उक्त योजना के तहत प्रदान की जाती है।


                      उपायुक्त ने बताया कि महिला व उसका शिशु स्वस्थ रहे, इस उद्देश्य को लेकर उपरोक्त योजना को राज्य सरकार ने क्रियान्वित किया है। पात्र महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। योजना के तहत कुल 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमें पहली किश्त एक हजार रुपये की है। दूसरी किश्त 2 हजार रुपये की व तीसरी किश्त भी 2 हजार रुपये की निर्धारित की गई है।


                       जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्ते भी निर्धारित की गई है और लाभार्थी के पास आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला का किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई में 150 दिनों के भीतर पंजीकरण पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाने पर पहली किश्त का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उक्त महिला के पास आवेदन प्रपत्र 1 ए, एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस अथवा अकाउंट पासबुक का होना भी जरूरी है।

https://propertyliquid.


                  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 2000 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच होने के दावों को गर्भावस्था से 180 दिन बाद दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा और इसके साथ ही आवेदन प्रपत्र एक बी तथा एनसीपी कार्ड भी लगाना होगा। उन्होंने कहा कि 2 हजार रुपये की तीसरी किश्त प्राप्त करने के लिए शिशु जन्म का पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसके साथ शिशु को प्रथम चक्र बीसीजी, ओबीपी, डीपीटी एवं हेपेटाइटिस बी अथवा समकक्ष का टीकाकरण करवाने के बाद दस्तावेजों के साथ जमा करवाने पर भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही आवेदन प्रपत्र एक सी एमसीपी कार्ड, आधार कार्ड और शिशु जन्म प्रमाण पत्र का कार्ड होना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आशा वर्कर अथवा एएनएम से संपर्क किया जा सकता है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

आईटीआई पास विद्यार्थियों 2 मार्च तक प्रोफाइल करेक्शन के लिए करें आवेदन : प्रधानाचार्य

-आईटीआई पास छात्र-छात्राएं किसी भी कार्य दिवस प्राप्त कर सकते हैं प्रमाण पत्र


सिरसा, 9 फरवरी।

For Detailed News-


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रेवाडिय़ा ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसारार वर्ष 2014 से 2019 तक आईटीआई पास करने वाले विद्यार्थियों को अपनी प्रोफाइल करेक्शन कराने का मौका मिला है। इसके लिए स्कील डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने एनसीवीटी पोर्टल पर 2 मार्च तक आवेदन मांगे हैं।


आईटीआई प्रधानाचार्य  ने बताया कि एनसीवीटी पोर्टल पर आवेदन करने के बाद निशुल्क प्रोफाइल दुरुस्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक पढ़ाई करने वाले छात्रों के एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल के माध्यम से जारी प्रमाण पत्रों में छात्रों के प्रोफाइल को ठीक कराया जा सकता है। प्रोफाइल में छात्र का नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो में शुद्धि के लिए केंद्र सरकार ने ग्रीवेसिंस पोर्टल ओपन किया है।


उन्होंने बताया कि विद्यार्थी स्वयं या अपने संबंधित संस्थान में जाकर एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल को होम पेज पर लिंक कंप्लेंट टूल ग्रीवेंस लॉग पर अपने प्रोफाइल पर करेक्शन के लिए ग्रीवेंसिस पर दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल पर ही दसवीं के प्रमाण पत्र की फोटो प्रति अपलोड करनी होगी। फोटो सही कराने के लिए शपथ पत्र अपलोड करना होगा व सभी आवेदन रि-चेक होंगे।

https://propertyliquid.



किसी भी कार्य दिवस प्राप्त करें प्रमाण-पत्र


आईटीआई प्रधानाचार्य ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा से पास छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक संस्थान से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है, वे अपने प्रमाण पत्र किसी भी कार्य दिवस में आकर प्राप्त कर सकते हैं।