*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार – 2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की, 10 फरवरी, 2021 तक कर सकते हैं आवेदन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 01 जनवरी।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उदाहरणीय कार्य कर रहे व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहन देने के लिए जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण विभाग ने विभिन्न श्रेणियों में 2020 के तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा श्रेष्ठ राज्य, श्रेष्ठ जिला (5 जोन में दो – दो पुरस्कार, कुल 10 पुरस्कार), श्रेष्ठ ग्राम पंचायत (5 जोन में तीन – तीन  पुरस्कार, कुल 15 पुरस्कार), श्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, श्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक), श्रेष्ठ विद्यालय, श्रेष्ठ संस्थान/आरडब्ल्यूए/परिसर उपयोग के लिए धार्मिक संगठन, श्रेष्ठ उद्योग, श्रेष्ठ एनजीओ, श्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता एसोसिएशन तथा सीएसआर गतिविधियों के लिए श्रेष्ठ उद्योग आदि श्रेणियों में अवार्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।


  उन्होंने बताया कि ग्यारह श्रेणियों में कुल 52 पुरस्कार दिए जाएंगे। श्रेष्ठ राज्य तथा श्रेष्ठ जिला पुरस्कारों के अतिरिक्त शेष 9 श्रेणियों के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमश: 2 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये तथा एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इन पुरस्कारों का उद्देश्य गैर-सरकारी संगठनों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, जल उपयोगकर्ता एसोसिएशनों, संस्थानों, कार्पोरेट, व्यक्तियों सहित सभी हितधारकों को प्रोत्साहित करना है ताकि वर्षा जल संरक्षण और कृत्रिम रिचार्च द्वारा भू-जल की स्थिति मजबूत बनाने के नवाचारी व्यवहार अपनाए जा सकें। नवाचारी व्यवहारों में जल उपयोग क्षमता, रिसाईक्लिंग तथा जल का दोबारा उपयोग है। इसका उद्देश्य फोकस वाले क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है जिससे स्थायी जल संसाधन प्रबंधन हो सके।

https://propertyliquid.com


प्रविष्टियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 है। आवेदन माईजीओवी प्लेटफॉर्म के माध्यम से माईजीओवीडॉटइन पर या केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) को नेशनलवॉटरअवार्डएटजीओवीडॉटइन (ठ्ठड्डह्लद्बशठ्ठड्डद्य2ड्डह्लद्गह्म्ड्ड2ड्डह्म्स्रह्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व) पर भेजे जा सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाएं पात्रता परीक्षा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 1 जनवरी।  


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा है कि जिला में दो व तीन जनवरी को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त शुक्रवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में परीक्षा को लेकर नियुक्त किए गए राजपत्रित एवं प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, इसलिए इसे पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं, ताकि परीक्षा का पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक समापन हो। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी आर्यन चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की ड्यूटी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे बड़ी जिम्मेवारी के साथ करना होता है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए। निर्धारित समय के  बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार से ड्यूटी देने वाले हर अधिकारी व कर्मचारी का पहचान पत्र जारी किया गया है, बिना पहचान पत्र किसी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं होगा।

https://propertyliquid.com


  उपायुक्त ने निर्देश  दिए कि परीक्षा केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले जाएं। पेपर का  परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश  दिए कि बोर्ड के नियमानुसार ही सेंटर में सिटिंग प्लान बनाई जाए। परीक्षा का आयोजन जारी हिदायतों के अनुसार ही करवाया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 हिदायतों की अनुपालना की जाए। परीक्षा केंद्र पर कोई भी बिना मॉस्क के न हो। परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर की उपलब्धता रहे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक तथा लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिला में 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 13 हजार 54 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।