राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिला रेडक्राॅस सोसायटी व विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीब व जरूरतमंदों को बांटे 100 कंबल व 500 साबुन

नगराधीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत और जरूरतमंदों को बांटे कंबल

For Detailed News-

पंचकूला 27 दिसम्बर- जिला रेडक्राॅस सोसायटी व  विश्वास फाउंडेशन ने 100 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू कालका शिमला रोड़ पर बसे गाँव सूरजपुर जिला पंचकूला में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे गरीब, जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए।  


कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सिमरनजीत कौर और विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में गरीब व जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। उनके साथ सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सविता अग्रवाल व उनकी टीम से गंगा, अशोक व सुशील भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी को कंबल के साथ साथ 4-4 नहाने वाले 500 साबुन बांटे गए।

https://propertyliquid.com


सिमरनजीत कौर ने बताया कि गरीबो और जरूरतमंदों की सहायता करने से पुण्य प्राप्त होता हैं। उन्होंने कहा कि मानता की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से मंजुला गुलाटी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

युवा क्षेत्रीय समारोह में राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने परचम लहराया

For Detailed News-

पंचकूला, 27 दिसंबर- युवा क्षेत्रीय समारोह, अंबाला जोन कुरुक्षेत्र विश्वविद्याल, कुरुक्षेत्र के यूथ कल्चरल अफेयर्स द्वारा युवा क्षेत्रीय समारोह अंबाला के एमडीएसडी गल्र्स काॅलेज में आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लगभग 16 प्रतियोगिताओं में भाग लिया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ बिंदु ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका के विद्यार्थियों ने सोलो डांस हरियाणवी महिला, सोलो डांस हरियाणवी पुरूष, कोलाज मेकिंग, कार्टून, ग्रुप डांस हरियाणवी, ग्रुप डांस रसिया में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय कालका की प्रचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का शारीरिक और बौद्धिक विकास होता हैं

https://propertyliquid.com


प्रस्तुत कार्यक्रम कला संकाय के डीन प्रो. सुशील कुमार और प्रो. नीना शर्मा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।


एकल नृत्य हरियाणवी पुरूष में रोबिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य हरियाणवी महिला में खुशबु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोलाज बनाने में यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्टून बनाने में तरूण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रसिया और हरियाणवी समूह नृत्य में विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक गतिविधियों के सदस्य प्रो. रवींद्र, प्रो. जसपाल, श्रीमती सविता, श्रीमती सीमा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती इंदु, श्रीमती किरण (जूनियर लाईब्रेरियन) का भी योगदान रहा।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रशासन गंभीर, उपायुक्त लगातार फिल्ड में कर रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण

– फिल्ड में उतरे उपायुक्त अनीश यादव, कहा कोई भी पात्र व्यक्ति दूसरी डोज से न रहे वंचित


– कोरोना संक्रमण व संभावित कोरोना लहर से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी : उपायुक्त


– उपायुक्त ने सोमवार को जिला के गांव बनसुधार, खैरेकां व पन्नीवाला मोटा का दौरा कर वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की समीक्षा की


सिरसा, 27 दिसंबर।

For Detailed News-


जिला में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से कोई भी वंचित न रहे, इसके लिए उपायुक्त अनीश यादव ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागाध्यक्षों को भी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ जल्द से जल्द पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। जहां सभी सरल केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी आने वाले यात्रियों को वैक्सीनेट किया जा रहा है। उपायुक्त अनीश यादव स्वयं इस पूरे कार्य की निगरानी कर रहे हैं और कम वैक्सीनेशन वाले गांवों में जाकर न केवल वैक्सीनेशन टीमों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं, वहीं उनकी हौसलाअफजाई कर वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जा रही है।


उपायुक्त ने सोमवार को जिला के गांव बनसुधार, खैरेकां व पन्नीवाला मोटा के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर वैक्सीनेशन कार्य में प्रगति की समीक्षा की और इस दौरान हर घर दस्तक टीमों से बातचीत की और सराहनीय कार्य के लिए हौसला अफजाई भी की। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के कार्य में तेजी लाने व आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के दिशा निर्देश दिए। अबतक जिला में लगभग 15 लाख लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।


उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें और प्रेरित करें ताकि जिला का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं उनकी जानकारी पोर्टल पर अपडेट करें और जिनकी दूसरी डोज अभी लंबित हैं उन्हें निजी तौर पर मिलकर या फोन के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए सूचित करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि वे भी इस मुहिम में प्रशासन का सहयोग करें और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सजगता का परिचय देते हुए कोविड वैक्सीन की डोज समय पर लें। यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है, नागरिक किसी भी प्रकार की भ्रांतियों में न आए और वैक्सीन की डोज अवश्य लें। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के उचित व्यवहार की पालना करें। नागरिक फेस मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करें।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बस स्टैंड व सरल केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण शिविरों का आयोजन

– स्वयं बचें, दूसरों को भी बचाएं, कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं


सिरसा, 27 दिसंबर।

https://propertyliquid.com


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि एक जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए और यात्रा करने, पेट्रोल-डीजल, डिपो पर राशन व सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए जरूरी कर दिया गया है। कोरोना वैक्सीन से वंचित नागरिक जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं, इसके लिए उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में जिला में विशेष वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड व सरल केंद्र में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया। कैंपों में बस स्टैंड व सरल केंद्र में आने वाले पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी गई।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने कहा कि नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण को जड़ मूल से खत्म करने में वैक्सीनेशन अहम उपाय है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है वे दूसरी डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए संपूर्ण वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है क्योंकि कोरोना रोधी वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी पैदा करती है तथा मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

आमजन को बेहतर व समयबद्घ सुविधाएं देने के लिए सरकार संकल्पित : दुष्यंत चौटाला

-नए पैटर्न पर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह तैयार
-कौशल विकास निगम की स्थापना सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, युवाओं को मिलेगा सरकारी सेवाओं में आने का मौका


सिरसा, 27 दिसंबर।

For Detailed News-


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आमजन को बेहतर सुविधाएं समयबद्घ अवधि में मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है और सुशासन दिवस पर लिए इसी संकल्प के साथ सरकार वर्ष 2022 में सरकारी सेवाओं को डिजिटाइज व मॉडिनाइज करने की दिशा में काम करेगी, ताकि लोगों को घर बैठे सरकार की सेवाओं का लाभ मिल सके।


उपमुख्यमंत्री सोमवार को सिरसा स्थित अपने निवास पर आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आमजन को किस प्रकार से सरल व सहज रूप से सरकारी सेवाओं का समय पर लाभ मिले, इसके लिए सरकार ने कार्य किया है और इसका सीधा लाभ हर वर्ग को मिला है। पहले जहां सीएससी सैंटर पर सरकार की 270 सुविधाएं मिलती थी, जिन्हें बढाकर 600 से अधिक किया गया है। अब इस दिशा में और आगे बढते हुए संकल्प लिया है कि वर्ष 2022 में सभी सीएचसी का आधुनीकरण कर मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा और कॉमन सर्विस सैंटर पर टेली मेडिसन की सुविधाओं को लाने का प्रयास किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि आज बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज प्रदेश में आकर कारोबार कर रही हैं और इज ऑफ डूइंग बिजनेस का लाभ ले रही हैं। सरकार की बेहतर पॉलिसी के चलते रोजगार के संसाधन बढें हैं, जिससे पढे-लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अब सरकार ने कौशल विकास निगम की स्थापना की हैं, जोकि एक ऐतिहासिक निर्णय है। अब युवाओं को सीधे कौशल विकास निगम के माध्यम से सरकारी सेवाओं में आने का अवसर मिलेगा।

https://propertyliquid.com


उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को लेकर कानून में बदलाव किए गए हैं। सरकार चाहती है कि इन बदलाव के साथ ही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाएं, जिसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत और बीसी-ए वर्ग को 8 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने निवास पर आए लोगों की एक-एक कर समस्या को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए।