City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिंजौर हवाई पट्टी का किया औचक निरीक्षण

जब उपमुख्यमंत्री पहुंचे हॉस्टल के कमरे में

For Detailed News-

पंचकुला, 19 दिसंबर। हॉस्टल के कमरे में अपनी टेबल पर स्टडी कर रहा युवक अभिराज उस समय अचंभित रह गया जब यकायक उसने अपने पीछे प्रदेश के डिप्टी सीएम को खडे देखा। उसे एक बारगी तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जैसे ही उसकी नजर अन्य अधिकारियों पर पड़ी तो, छात्र ने कहा… सर गुड इवनिंग, वेलकम सर। दरअसल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पिंजौर स्थित हवाई पट्टी पर चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला सिविल एविएशन द्वारा चलाए जा रहे पायलट ट्रेनिंग स्कूल के हॉस्टल में भी प्रशिक्षु पायलट से मिलने के लिए उनके कमरे में चले गए थे। 


सिविल एविएशन व जिला प्रशासन व अन्य आला अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने हवाई पट्टी पर उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से इंस्पेक्शन किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण और बड़े जहाजों की लैंडिंग करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाने बारे अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की।
उपमुख्यमंत्री ने उपायुक्त को हवाई पट्टी के साथ लगती जमीन का सर्वे करवाने का आदेश दिए ताकि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना को सिरे चढ़ाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से इस हवाई पट्टी पर रात को लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने पर विचार विमर्श किया। उन्होंने मौके पर हवाई पट्टी के आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सफाई करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द मशीनों से सफाई करवाकर यहां माली रखने की व्यवस्था करें। वहीं उन्होंने एटीसी टावर व टर्मिनल के निर्माण का स्टेटस भी जाना और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए।  डिप्टी सीएम ने हवाई पट्टी पर हिका (हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा चलाए जा रहे पायलट ट्रेनिंग स्कूल के हर विभाग का निरीक्षण किया। वे प्रशिक्षण स्कूल के क्लास रूम, इंजीनियरिंग रूम, वेटिंग रूम सहित हर जगह गए और प्रशिक्षकों से व्यवस्था बारे जानकारी ली। यहां उन्होंने हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग के लिए उपलब्ध सभी माइक्रो एयरक्राफ्ट का स्वयं जाकर निरीक्षण लिया। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि एयरक्राफ्ट में कौन-कौन सी आधुनिक सुविधाएं है और इनके रख-रखाव के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है।  

https://propertyliquid.com

जब डिप्टी सीएम पहुंचे हॉस्टल के कमरे में*

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रशिक्षण दे रहे अधिकारियों से छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और इसके बाद वे अचानक हॉस्टल की ओर चल पड़े। उपमुख्यमंत्री सीधे हॉस्टल के कमरा नंबर दो में पहुंचे। अपने रूम में अचानक डिप्टी को पाकर यहां अध्ययन कर रहे छत्र अचंभित रह गए। दुष्यंत चौटाला ने वहां पायलट की ट्रेनिंग ले रहे अभिराज कड़वासरा, कपिल हुड्डा, अरविंद पांडे आदि छात्रों से बातचीत की और उनसे पूछा कि यहां खाने-पीने व रहने की व्यवस्था कैसी है। प्रशिक्षु पायलट ने बताया कि सर, इस सेंटर में एक मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट उपलब्ध करवा दिजिए ताकि उन्हें ट्रेनिंग के लिए दूसरी जगहों पर न जाना पड़े। मौके पर ही डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नागरिक उड्डयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर राजपाल, उपायुक्त महावीर कौशिक, कैप्टन डीके पूनिया, विनोद सिहाग, जेजेपी शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा आदि मौजूद रहे।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

कृषि विविधीकरण व मशीनीकरण समय की मांग: डॉ. चौहान

For Detailed News-

पंचकूला दिसंबर 19: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला कृषि विभाग पंचकूला के सौजन्य से गांव कामी  में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के लगभग पचास किसानों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की  संयोजिका डॉ श्री देवी तलाप्रागडा  ने  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  की। किसानों को संबोधित करते पौध रोग विशेषज्ञ डॉ रविंद्र चौहान  ने गेहूँ मे लगने वाली बीमारियों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी तथा फसल में बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रयोग होने वाले रसायनों के बारे में अवगत किया ताकि इन  दवाइयों के प्रभाव से रोगों की रोकथाम की जा सके। डाँक्टर चौहान  ने मशरूम  की खेती को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि  मशरूम की खेती कृषि का वह नया क्षेत्र है जिसे खेती प्रणाली में आसानी  से समेकित किया जा सकता है। इस कृषि के लिए बहुत कम भूमि की आवश्यकता होती है तथा कृषि अवशेष  इसका प्रमुख निवेश है। वास्तविकता यह है कि कृषि में अगली क्रांति कृषि अवशेष  को प्रभावी रूप से पुनः उपयोग में लाने की हमारी क्षमता पर निर्भर करेगी। इसके साथ साथ  पंचकूला में मशरूम की खेती बहुत ही उपयुक्त है तथा इसे अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं । कार्यक्रम में सूरज ने  कृषि विभाग द्वारा आत्मा स्कीम व मशीनीकरण के प्रोत्साहन कॆ लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमो के बारे में किसानों को अवगत कराया। कृषि विविधीकरण के तहत मत्स्य पालन , खुम्ब उत्पादन, मधुमक्खी पालन आदि  अपनाने पर जोर दिया और किसानों को सीधे बाजार से जुड़ने की सलाह  दी .

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकूलावासियों को शीघ्र मिलेगी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात-विधानसभा अध्यक्ष

– पचंकूला-ज़ीरकपुर हाईवे पर 25 करोड़ रूपए की लागत से अंडरपास बनाने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी-ज्ञानचंद गुप्ता


– सेक्टर-24 में 30 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जा रहा मल्टी फीचर्ड पार्क होगा ट्राईसिटी का सबसे बेहतरीन पार्क-गुप्ता


-15 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है शहर में बहने वाले दो नोलों के सौदर्यीकरण का कार्य

For Detailed News-


पंचकूला, 19 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूलावासियों को शीघ्र ही करोड़ों रूपए के नये विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि 4 हजार करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य जिला में पहले ही करवाये जा  चुके हैं। 


श्री गुप्ता ने कहा कि पचंकूला-ज़ीरकपुर हाईवे पर 25 करोड़ रूपए की लागत से अंडरपास बनाने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और यह कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के बनने से सेक्टर 12, 12ए और सेक्टर 20 के लोगों को ट्रैफिक जाम  की समस्या से निजात मिलेगी। इसी प्रकार आयूष विभाग द्वारा एम्ज़ का निर्माण 500 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज़ गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा पार्क के साथ दो होटल-कम-बैक्वेट हाॅल बनाने की योजना भी है। 


श्री गुप्ता ने कहा कि शहर में बहने वाले दो नोलों की साफ-सफाई और सौदर्यीकरण के कार्यों पर 15 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी काम्प्लेक्स से सेक्टर 17-18 तक नाले के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है और सेक्टर 2 और 4 के नाले की साफ-सफाई का कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है। 

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे ओर अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सात सरोकार दिये हैं, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने पंचकूलावासियों से इन सभी सरोकारों की दिशा में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन सरोकारों को पूरा करने के लिए शहर की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों व गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाया जा सके।