City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राजकीय महाविद्यालय कालका मेंएक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से एक दिवसीय  उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिससे हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो। उद्यमिता विकास क्लब की स्थापना का लक्ष्य युवाओं को उस कौशल से लैस करना है जिससे वे भविष्य में नौकरी तलाशने की बजाय रोजगार सृजन का काम कर सकें।  


प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि विद्यार्थियो को कार्यशाला में भाग लेकर उद्यमिता उद्यमिता विकास के मुख्य गुर सीखने चाहिए। प्रस्तुत कार्यक्रम में  श्रीमती तनुश्री चन्द्रा मुख्य उपदेशक रही। कार्यशाला में विद्यार्थियों में मौजूद उद्यमिता गुणों की पहचान के लिए भी गतिविधियां करवाई गई।

https://propertyliquid.com


कार्यशाला में वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डाॅ वीरेन्द्र अटवाल, उद्यमिता विकास क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार, सदस्य श्रीमती नीतू चैधरी, डाॅ. राजीव, श्रीमती सरिता, श्रीमती अंजना, श्रीमती शीतल मंगला, प्रो. डाॅ. बिंदु उपस्थित थे।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राष्ट्रीय स्तर का राज्य पुरातत्व संग्रहालय पंचकूला को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर अलग पहचान – ज्ञानचंद गुप्ता

– संग्रहालय राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को भी करेगा प्रदर्शित

– राष्ट्रीय स्तर के राज्य पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना पंचकूला के लिए एक बड़ी उपलब्धि-गुप्ता

– गुप्ता ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

– सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं की टीम की गई है गठित -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला 18 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर-5 में स्थापित किया जा रहा राष्ट्रीय स्तर का राज्य पुरातत्व संग्रहालय हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाएगा और पंचकुला को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाएगा। इस संग्रहालय में हड़प्पा सभ्यता से संबंधित प्राचीन मूर्तियां, स्मारक, सिक्के, हथियार और कवच और पोशाक का संग्रह भी होगा।


श्री गुप्ता आज पचंकूला के सेक्टर 5 में लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य पुरातत्व संग्रहालय का भूमि पूजन करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री महावीर सिंह भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य पुरातत्व संग्रहालय को राज्य वास्तुकला विभाग द्वारा डिजाइन किया गया है और इसका निर्माण लोक निर्माण (भवन और सड़कें) विभाग द्वारा किया जा रहा है। संग्रहालय के अगस्त 2023 तक पूरा होने की संभावना है। राज्य पुरातत्व संग्रहालय की दो बेसमेंट सहित सात मंजिला इमारत होगी। उन्होंने कहा कि भवन के भूतल एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल पर संग्रहालय दीर्घा तथा चतुर्थ तल पर ई-लाइब्रेरी स्थापित किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय सदियों पुरानी हड़प्पा सभ्यता के संग्रह को प्रदर्शित करने के अलावा हमारे उन स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी को भी प्रदर्शित करेगा, जिन्होंने विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलनों में अपने जीवन का बलिदान दिया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 2016 में राज्य पुरातत्व संग्रहालय स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि ऐसी आशंकाएं थी कि इस संग्रहालय को कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित किया जा सकता है। लेकिन, उन्होंने इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया और उन्हें अवगत कराया कि पंचकूला जिसे हरियाणा की मिनी राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, इस संग्रहालय के लिए एक उपयुक्त स्थान है क्योंकि हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटक पंचकूला से होकर गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के राज्य पुरातत्व संग्रहालय की स्थापना पंचकूला के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
श्री गुप्ता ने लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अधिकारियों को इस भवन के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सेवानिवृत्त मुख्य अभियंताओं की एक टीम गठित की गई है जो जिले में कहीं भी किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।


इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उप निदेशक डॉ बनानी भट्टाचार्य, उप निदेशक पुरालेख श्रीमती मंजू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, भाजपा नेता श्री श्यामलाल बंसल, पार्षद नरेंद्र लुबाना, सतबीर चैधरी के अलावा के सी मित्तल, महेंद्र सिंगला और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों को किया सम्मानित

हरियाणा के करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 के तहत केन्द्र जल्द खोले जाएंगे-शिक्षा मंत्री


– सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारना है-कंवर पाल

For Detailed News-



पंचकूला, 18 दिसंबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि सुपर-100 के तहत जेईई नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंचकूला और रेवाड़ी में स्थापित किए गए कोचिंग केन्द्रों की भांति करनाल तथा हिसार में भी यह केन्द्र जल्द खोले जाएंगे।


शिक्षा मंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 के तहत ‘नीट परीक्षा’ पास करने वाले उम्मीदवारों के अभिनंदन तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न एडवेंचर खेल गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों तथा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 में भाग लेने वाले सभी जिलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए अनेक साहसिक व रोमांचक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें राज्य स्तरीय विंटर एडवेंचर फैस्टिवल, पर्वतारोहण, समुद्र तटीय शैक्षणिक भ्रमण, समर व विंटर एडवैंचर कैंप, सतपुड़ा के जंगलों में साहसिक शिविर शामिल हैं।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के बच्चों के अच्छे परिणामों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 आयोजित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

https://propertyliquid.com


शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि सुपर-100 के बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छे रेंक हासिल किए हैं। उन्होंने सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम और कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है कि सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल करते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन मिश्रा ने पहल करते हुए 18 बच्चों का बैच शुरू किया था जिसमें से 15 बच्चों का आईआईटी में चयन हुआ। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के बच्चों के लिए यह योजना शुरू की और बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से अच्छे परिणाम लाकर हमारा हौसला बढाया है। इस वर्ष सुपर-100 के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले प्रदेश के 62 बच्चों ने परीक्षा पास की जिसमें से 24 बच्चे एमबीबीएस में एडमिशन लेंगे जबकि 28 बच्चे आईआईटी में अपना दाखिला लेकर हरियाणा का गौरव बढाएंगे।


उन्होंने कहा कि सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनके स्तर को उपर उठाना है ताकि वे देश व समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को यदि निखारा न जाए तो उसका नुकसान बच्चों नहीं अपितु देश व प्रदेश को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिक विकसित देशों के आगे होने का यही कारण है कि वे अपने बच्चों को अपनी इच्छानुसार काम करने व आगे बढने का मौका प्रदान करते हैं।


श्री कंवर पाल ने कहा कि देश को सही मायनों में नंबर एक तभी बनाया जा सकता है जब सही व्यक्ति को सही काम दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी सिर्फ उन्हें सही अवसर प्रदान करने की है।


उन्होंने कहा कि अपने जीवन में साहस पूर्ण कार्य करने की इच्छा सबकी होती पर सबको समान अवसर प्राप्त नहीं होती और ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पहल करते हुए विंटर एडवेंचर कैंप-2021-22 का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करने से बच्चों में लीडरशिप की भावना पैदा होती है तथा एक-दूसरे को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस तरह के शिविर में भाग लेने का अवसर मिला।


इस अवसर पर हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह ने कहा कि बच्चों की शारिरिक और मानसिक क्षमताओं के साथ-साथ बौद्धिक और सामाजिक क्षमताओं का विकास करना भी आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास करते हुए बच्चों का आध्यात्मिक विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।


कार्यक्रम में सुपर-100 के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जींद निवासी बीडीएस की विद्यार्थी आरती, किरन, सुमेधा शर्मा के पिता डिंपल कुमार शर्मा, नीट की परीक्षा उत्तीण करने वाले दीपक तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल में भाग लेने वाले हर्ष ने भी अपने अनुभव सांझा किए।


इस अवसर पर हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक संवर्तक सिंह, सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा, एडवेंचर क्लब एससी चैधरी, हरियाणा राज्य के कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, एसीई टयूटोरियल, ऐलन करियर इंस्टिटियूट, डाॅक्टर जेईई क्लासेज़ के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में सुपर-100 के विद्यार्थी तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल-2021-22 के प्रतिभागी बच्चे व अध्यापक भी उपस्थित थे।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास से छात्राओं को सफर फिर से हुआ सुहाना

-कागदाना, जमाल, कालांवाली, मल्लेका व खारिया गांव रूट पर फिर से चली विशेष मिनी गुलाबी बसें


-छात्राओं ने सांसद सुनीता दुग्गल से कोरोना काल के दौरान बंद की गई विशेष बस सेवा को पुन: शुरु करने की लगाई थी गुहार


सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed News-


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने छात्राओं के लिए कागदाना, मलेकां-उमेदपुरा, कालांवाली जमाल गांव रूट पर बंद विशेष परिवहन सेवा को पुन: शुरु करवा कर छात्राओं के सफर को सुहाना किया है। इस सेवा के पुन: शुरु होने पर जहां छात्राओं को बसों की समस्या से निजात मिली है वहीं वे समय पर स्कूल पहुंच पा रही है। छात्राओं के लिए यह सुविधा पुन: शुरु होने की खुशी उनके चेहरे से झलकती है जिसके लिए वे बार-बार सांसद सुनीता दुग्गल का आभार व्यक्त कर रही हैं। छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावक व शिक्षक भी खुशी का इजहार कर रहे हैं। गत 25 नवंबर को सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुई निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक से पूर्व छात्राओं ने सांसद सुनीता दुग्गल से अपनी परेशानी बताई और विशेष बस सेवा को पुन: शुरु करने की गुहार लगाई थी। छात्राओं की इस परेशानी को देखते हुए सांसद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विशेष बस सेवा शुरु करने के आदेश दिए।


गांव लक्कड़ांवाली से जसलीन कौर, कमलजीत कौर, सुखवीर कौर व गुरजोत, गांव बड़ागुढा से खुशप्रीत कौर, सिमरन व मनप्रीत कौर, रानियां से पूजा ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण विशेष बस सेवा को बंद कर दिया गया था, लेकिन स्कूल खुलने के उपरांत भी बस सेवा को शुरु नहीं किया गया, जिस कारण हमें स्कूल आने-जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से न केवल हमारे अभिभावक परेशान थे बल्कि शिक्षक भी स्कूल लेट पहुंचने पर चिंतित थे। ऐसे में हम सबने सांसद सुनीता दुग्गल से मिलकर अपनी समस्या उनके सामने रखी और बस सेवा पुन: शुरु करने की गुहार लगाई। सांसद महोदया ने हमारी इस गुहार पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए और जिस कारण तुरंत बस सेवा शुरु हो गई। आज हम सभी छात्राएं समय पर स्कूल पहुंच पा रहे हैं और समय पर ही घर पहुंच रहे हैं, धन्यवाद सांसद महोदया।

https://propertyliquid.com


हरियाणा रोडवेज परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक आरएस पुनिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आनी वाली छात्राओं की सुविधा के लिए कोरोना काल से पूर्व परिवहन विभाग की ओर से छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत पांच बसें चलाई थी। कोरोना में इन बसों की सेवाएं एंबूलेंस के रूप में ली गई थी। अब फिर से छात्राओं की मांग व सांसद सुनीता दुग्गल के निर्देशानुसार पर इन बसों को उनके निर्धारित रूटों पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा, जबकि एक बस की सेवाएं जरूरत अनुसार उपलब्ध रहेगी। ये बसें कागदाना, जमाल, कालांवाली, मल्लेका व खारियां मार्ग पर निर्धारित समय अनुसार लगातार संचालित की जा रही है।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

किसान रबी की फसल का करवाएं पंजीकरण : उपायुक्त अनीश यादव

-मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य


सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के सभी किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा दें। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों को ही एमएसपी पर खरीदा जाएगा। मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बार फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है इसलिए सभी किसान पहले अपना परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवा लें।

https://propertyliquid.com


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जो भी किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहता है वे फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकता है। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ने रेहड़ी चालकों के सपनों को किया साकार

– योजना के माध्यम से ऋण लेकर अपना रोजगार कर हुए स्वावलंबी


सिरसा, 18 दिसंबर।

For Detailed News-


कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को संकट की घड़ी में लाकर रख दिया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट को एक चुनौती के रुप में लेते हुए देशवासियों के सहयोग से महामारी से उभारने का काम किया। महामारी के दौरान रेहड़ी चालकों का काम प्रभावित न हो और कोई भूखा न सोए, इसके लिए ठोस कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना छोटे रेहड़ी चालकों के लिए एक वरदान से कम नहीं थी। योजना के तहत रेहड़ी चालकों को दिए गए ऋण से न केवल उन्होंने अपना स्वयं का रोजगार स्थापित किया बल्कि आज वे स्वाभिमान के साथ अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं।


सब्जी विक्रेता राम प्रवेश ने कहा कि आज के समय में बिना गारंटी के लोन मिल जाना सपने जैसा होता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजनाÓ शुरु करके इस सपने को साकार कर दिया है। मुझे अपना काम शुरु करने के लिए पैसे की आवश्यकता थी, नगर परिषद के अधिकारियों ने मुझसे संपर्क कर ऋण दिलवाने में मेरी पूरी मदद की और पीएम स्वनिधि योजना से मुझे बहुत लाभ दिलवाया, धन्यवाद मोदी जी।


सब्जी विक्रेता राज कुमार ने बताया कि उसे अपना काम शुरू करने के लिए पैसे की आवश्यकता थी। स्थानीय बैंक की ब्रांच से उसे प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का पता चला, तो उसने योजना के लिए 10 हजार रुपये ऋण के लिए आवेदन किया और उसे यह राशि तुरंत मिल गई। लाभार्थी ने बताया कि उसका फल सब्जी का काम अब सही ढंग से चल रहा है और वह अब जल्द ही यह राशि वापिस कर देगा।
राकेश जूस भंडार से मोहन यादव ने बताया कि कोरोना काल के दौरान काम धंधा ठप होने के कारण मैं बेहद परेशानी में था और परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया, ऐसे में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ने मेरे परिवार के लिए संजीवनी का काम किया और ऋण के माध्यम से मैने अपना काम धंधा सुचारु रुप से कर पाया। अब उसका काम सही ढंग से चल रहा है और वह अपने ऋण की किस्तें भी जमा करवा रहा हूं। उसने बताया कि योजना के तहत यदि हम बैंक से लेनदेन सही ढंग से करते हैं तो ब्याज की राशि भी वापिस आ जाती है, जोकि बहुत सराहनीय है।

https://propertyliquid.com


सब्जी विक्रेता नरेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत मिले ऋण से मैने अपना सब्जी का काम शुरु किया और अब मेरा काम अच्छा चल रहा है। पहले जहां उधार रुपये लेकर अपना काम करता था या व्यापारियों का सामान बेचकर अपनी दिहाड़ी लेता था, इस योजना के लाभ के बाद मुझे स्वरोजगार मिला और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा। अब मैं अपनी किस्तें भी आसानी से प्रत्येक माह जमा करवा रहा हूं। उन्होंने योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना: बिना गारंटी 10000 रुपये के लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई


– सब्सिडी सीधे लोन लेने वाले के खाते में जाएगी :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत रेहड़ी-पटरी, ठेला आदि लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जा रहा है। यह लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है, लेनदेन सही होने पर ब्याज की 7 प्रतिशत राशि सब्सिडी के तौर पर वापिस सीधे लाभार्थी के खाते में डाल दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी के दौरान रेहड़ी चालक का कामकाज प्रभावित न हो और वे अपना जीवन यापन सही तरीके से कर पाएं, इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के माध्यम से जितने भी स्ट्रीट वेंडर्स है जैसे: रेहड़ी, छोटे सड़क विक्रेता को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अतिरिक्त स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण लेने बारे भी जागरूक किया जा रहा है।