*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बेलर द्वारा गांठ बनाकर फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले किसानों को मिलेेगे एक हजार रुपये प्रति एकड़ : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 19 सितंबर।

For Detailed News-


कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जिले में वर्ष 2021-22 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्टेट प्लान (एसबी-82) स्कीम के अंतर्गत बेलर द्वारा पराली के बंडल/गांठ बनाकर पराली प्रबंधन करने वाले धान के किसानों को अधिकतम एक हजार रुपये प्रति एकड़ या 50 रूपये प्रति क्विंटल (20 क्विंटल प्रति एकड़ पराली मानते हुए) प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौराÓ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। किसानों द्वारा पराली की गांठ बेचकर रसीद प्रस्तुत करनी होगी या पंचायत जमीन पर गांठे इक_ी करने का पंचायत द्वारा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। किसानों द्वारा ऑनलाइन पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकोम पर पराली की गांठ/बेल के उचित निष्पादन हेतु पंजीकरण करना होगा जिसमें कुल धान का रकबा, प्रबंधन रकबा, खाता नंबर आदि दर्ज करने होगें। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तरीय कमेटी द्वारा सत्यापन एंव जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अनुमोदित उपरांत प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में सीधे स्थानांतरण कर दी जाएगी। इससे किसानों को बेल बेचकर अतिरिक्त आमदनी होगी वही पर्यावरण प्रदूषण में भी मुक्ति मिलेगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

DPR, PU gets Ameya Award

Chandigarh September 19, 2021

For Detailed News-

Ms Renuka B.Salwan, Director, Public Relations, Panjab University Chandigarh has been conferred with the Ameya Award for Women Motivators   at the 15th Global Communication Conclave 2021 organised by Public Relations Council of India (PRCI) at Goa.The award was earlier announced on Women’s Day for dedicated service to Public Relations and Society. 

PRCI is a body of professionals including public relations, corporate communications, advertising, and academicians. Established to raise the standards of PR practice through better professional development and networking opportunities, the PRCI has its national headquarters in Bangalore and 50chapters spread across India with over 4000 members. 

https://propertyliquid.com

Mrs Salwan has more than 35 years of professional experience in PR and Communication having worked in Semiconductor Complex Ltd and Bureau of Indian Standards before joining Panjab University, Chandigarh