*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, 5 सितम्बर को होगी परीक्षाएं- डॉ श्रीदेवी, समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला

For Detailed News-

  • बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान की होगी प्रवेश परीक्षाएं
  • परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है|

पंचकूला 4 सितम्बर: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए 5 सितम्बर को आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर व एमएससी गृह विज्ञान के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है,। इस परीक्षा के लिए करीब 8814 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए हिसार क्षेत्र के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन व अन्य सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज करवाने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति होगी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मास्क भी मुहैया करवाए जाएंगे। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर एक बजे तक चलेगी।

https://propertyliquid.com


हिसार के 18 स्कूलों में बनाया गया परीक्षा केंद्र


कुलसचिव डॉ राजवीर सिंह ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए करीब 8814 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 8055 बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, 639 एमएससी एग्रीकल्चर व 120 एमएससी गृह विज्ञान के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय से बाहर के कर्मचारियों की परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का जायजा लेने की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि परीक्षा से एक दिन पूर्व ही परीक्षा भवन का दौरा कर सभी प्रकार की व्यवस्था का जायजा लेगें। उन्होंने बताया कि हिसार के 18 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कैंपस स्कूल, लुवास, न्यू लोहरिया विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विद्या भारती पब्लिक स्कूल, ओपी जिन्दल मॉडल स्कूल, ठाकुर दास भार्गव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरु जंभेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्लूमिंग डेल्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीआर पब्लिक स्कूल, विश्वास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, सी.आर. लॉ कॉलेज, सेंट सोफिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एफ.सी. महिला महाविद्यालय शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र साईट पर अपलोड कर दिए गए है, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नही होगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिये निर्देश

-जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये गये-उपायुक्त
— आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के काम को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 4 सितंबर- राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वामीत्व स्कीम व आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभी उपायुक्तों को इन योजनाओं को लेकर कामों में तेजी लाने व तीन सप्ताह के अंदर काम पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक तय समय सीमा में देने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज जल्दी मुहैया करवाये। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिये।

https://propertyliquid.com


जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के लगभग 6350 लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के कागज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम चल रहा हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।


उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को आधुनिक रिकाॅर्ड रूम को लेकर किये जा रहे अपने काम को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर एसडीएम कालका राकेश संधु, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला में कोरोना का ग्राफ घटकर हुआ ज़ीरो- डीसी

For Detailed News-

पंचकूला, 4 सितंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के प्रयासों से जनता के सहयोग से पंचकूला में कोविड-19 के केसो में भारी कमी आई है आज जिले में कोरोना का ग्राफ घटकर ज़ीरो दर्ज हुआ है और कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.74 प्रतिशत हुआ है। कोरोना मरीजों का क्यूमुलेटिव पॉजिटिव रेट 7.41 प्रतिशत पाया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील कि कोरोना कम हुआ है खतम नहीं हुआ है। सभी नागरिक केंद्र व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर दिये गये दिशानिर्देशों मास्क और दो गज की दूरी का गभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़भाड़ में जाने से बचें और कोविड-19 के नियमों का पालन जैसे दो गज की दूरी और अच्छी तरह से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें ऐसा करने से वे स्वंय और अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद

पंचकूला, 4 सितंबर- पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारीलाल पुरोहित ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेक, पूजा अर्चना की व महामाई का आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री जेएम बालामुरुगन भी उनके साथ उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

श्री बनवारीलाल पुरोहित के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से कालका के एस डी एम श्री राकेश संधू व माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ श्री यतेंद्र सेन गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति व काली माता मंदिर कालका के सचिव श्री पृथ्वीराज भी उपस्थित थे ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

FELICITATIONS ON THE TEACHER’S DAY BY PU VC

Chandigarh September 4, 2021

Professor Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University extends his felicitations to the faculty of PU on the occasion of Teachers Day, which is not merely the occasion for the pedagogues to receive cards, awards or bouquets but a day of self-analysis and stocktaking of this noble profession.

For Detailed News-

In his message , he added that we all know that a nation depends on the activities of the teachers and education system of the 21st century has changed radically with the integration of the technology in every sector with more matured students and education that meets requirements of industry and lays emphasis on life and career skills with no value for rote learning. The role of teacher in modern educational system is not only imparting merely knowledge to students but also, as a real architect of new generation, who is responsible to build personality of modern citizens. A teacher should be a lifelong learner and an excellent listener and their learning is the real meaning of learning from cradle to grave. Great teachers are not born in the minds of the students but they are born in the hearts of the students and a good teacher is like a candle – it consumes itself to light the way for others, he added.

The present day need is of dedicated teachers who work conscientiously and contribute their mite for the all-inclusive development of the society by imparting proper education to the students which also cultivates virtues in their hearts. To make the lives of our students purposeful, a bonding relationship based on mutual trust and respect needs to be developed. I wish that such should be the student-teacher relationship that meeting with him brings delight and departure leave pleasant thoughts.

https://propertyliquid.com

On this day, let us re-dedicate ourselves to our vocation and reiterate our commitment to the cause of teaching and research and follow ideals of Mahatma Gandhi of not losing faith in complete harmony of thought, word and deed and maintaining cohesion and solidarity in a democratic society  with the right education. 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बच्चों को बताया जल संरक्षण का महत्व

सिरसा, 04 सितंबर।

For Detailed News-


जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि जिला के गांव दड़बी के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभा वूमेन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोबिलाइजर कर्मजीत कौर व फैसिलिटेटर क्रांति ने स्कूली बच्चों को जल संरक्षण का महत्व बताया।

https://propertyliquid.com


मोबिलाइजर कर्मजीत कौर ने बच्चों को पानी के संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया बच्चों से जल संरक्षण का संदेश हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। हवा व पानी ही हमारे लिए सबसे अनमोल प्राकृतिक उपहार है इन्हें संभालना व  सहेजना हमारी सब की जिम्मेवारी है इसलिए पानी की बूंद बूंद की कीमत समझनी होगी और पानी की बर्बादी रोकने के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। इसके अलावा गूगल, पेटीएम व अन्य ऐप के द्वारा पानी के भुगतान करने के बारे जानकारी दी। ग्रामीण समय-समय पर अपने पानी के बिल का कैशलेस भुगतान करें उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए पेयजल की बिलिंग ऑनलाइन की गई है उपभोक्ता अपने फोन से पानी का बिल जमा करवा सकता है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

स्वामित्व योजना के तहत जिला सिरसा अग्रणीय, वित्तायुक्त संजीव कौशल ने की सराहना

सिरसा, 04 सितंबर।

For Detailed News-

-जिला के 237 गांवों में 24 हजार 635 व्यक्तियों की भूमि को किया जा चुका है लाल डोरा मुक्त : उपायुक्त अनीश यादव
-वित्तायुक्त संजीव कौशल ने वीसी के माध्यम से स्वामित्व योजना व मॉडर्न रिकॉर्ड रूम की प्रगति की समीक्षा की


वित्तायुक्त संजीव कौशल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में लाल डोरा मुक्त बनाने की दिशा में क्रियांवित स्वामित्व योजना व मॉर्डन रिकार्ड रुम की प्रगति कार्यों की समीक्षा की। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त अनीश यादव, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा, बीडीपीओ नाथूसरी चौपटा विवेक कुमार मौजूद थे।


वित्तायुक्त ने जिला सिरसा में लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य में और अधिक तेज गति से कार्य किया जाए ताकि आमजन को जल्द से जल्द योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि टीमें बना कर कार्य करें तथा इस कार्य में सक्षम  युवाओं की भी ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना एक महत्वपूर्ण योजना है तथा इस योजना के तहत हमें बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए लाभार्थी को इसका लाभ भी दिलवाना है। इस विषय को लेकर अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य भी किया जा रहा है। सभी प्रोपर्टीज की आईडी होना अनिवार्य है, इसलिए हमें मिलकर बेहतर समन्वय के साथ कार्य करना है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला को लाल डोरा मुक्त बनाने की दिशा में स्वामित्व योजना के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिला के 237 गांवों में 24 हजार 635 व्यक्तियों को उनकी भूमि की रजिस्ट्रियों सौंपी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गत एक सप्ताह में जिला में गांवों विशेष कैंपों का आयोजन किया गया और इन कैंपों में 2343 व्यक्तियों की भूमि की रजिस्ट्रियां की गई। उन्होंने बताया कि कैंपों में आमजन के दावे व आपत्तियों को भी निवारण किया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के तहत संबंधित कंपनी द्वारा 56 लाख 61 हजार 278 रिकॉर्ड की स्केनिंग की जा चुकी है। इन सभी रिकॉर्ड की पटवारी, हारट्रोन व डीआरओ लेवल पर चेकिंग भी की जा रही है। राजस्व विभाग के पटवारियों द्वारा 55 लाख 70 हजार 640 रिकॉर्ड की चेकिंग की जा चुकी है, हारट्रोन द्वारा 18 लाख 60 हजार 404 तथा डीआरओ लेवल पर 10 लाख 69 हजार 712 की चेकिंग की जा रही है। वीसी के उपरांत उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत अधिकारी, बीडीपीओ को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत कार्य को तेज गति से पूरा करें ताकि आमजन को उनकी भूमि का मालिकाना हक देकर योजना से लाभांवित किया जा सके।