Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

‘राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा’ प्रतियोगिताओं के लिए 15 व 16 अगस्त को लिए जाएंगे खिलाडिय़ों के ट्रायल

सिरसा, 14 अगस्त।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के कोच लखविंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिताओं के लिए 15 व 16 अगस्त को जिला में ट्रायल लिए जाएंगे।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे नेशनल महाविद्यालय में फुटबाल (लड़कियां) खेल के लिए, शाह सतनाम जी इंस्टीच्यूट सिरसा में तैराकी खेल के लिए ट्रायल लिए जाएंगे। इसी दिन स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में वालीबाल, हॉकी, आर्चरी, लॉग टेनिस, बास्केटबाल, एथलेटिक, कुश्ती, बॉक्सिंग, कबड्डïी (लड़कियां), खो-खो (लड़कियां) में ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त डबवाली रोड़ स्थित चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में जिम्नास्टिक व हैंडबॉल खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, नेशनल महाविद्यालय में फुटबाल (लड़के), शहीद भगत सिंह स्टेडियम में साइकलिंग, कबड्डïी (लड़के), खो-खो (लड़के), भारतोलन, टेबल टेनिस तथा जेसीडी विद्यापीठ सिरसा में शुटिंग खेल के ट्रायल लिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आगामी 27 से 29 अगस्त 2021 तक खेलो इंडिया यूथ गेम्ज की भांति राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा का आयोजन करवाया जा रहा है, जिनमें 18 वर्ष आयु वर्ग की पुरुष / महिला  (01 जनवरी 2003 या इसके बाद की जन्म तिथि) भाग लेंगेे।
उन्होंने बताया कि खेलों में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी (लड़के व लड़कियां) अपने साथ जन्मतिथि की प्रमाणिकता के लिए प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र व पासपोर्ट इनमें से कोई भी दस्तावेज) साथ अवश्य लाएं। इस ट्रायल स्पर्धा में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो हरियाणा का निवासी हो या हरियाणा राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। खिलाड़ी अपने साथ संबंधित प्रमाण की फोटो प्रति भी अवश्य लाएं। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी / टीम भेजी जाएगी जिनका इस ट्रायल स्पर्धा में चयन किया जाएगा। राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व्यक्तिगत व टीम गेम में क्रमश पांच हजार रुपये, तीन हजार रुपये व दो हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 14 अगस्त।


जिलाधीश अनीश यादव ने हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी की 18 अगस्त से तीन सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाली सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी (रेगुलर / ओपन स्कूल), डीईएलडी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हंै।

For Detailed News-


जिलाधीश ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है। आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। परीक्षा केंद्रों में केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com


ये परीक्षाएं स्थानीय आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल आर्य समाज रोड़ नजदीक परशुराम चौक सिरसा, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी सिरसा, आरएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांगवान चौक डबवाली रोड़, सेंट्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीसी कॉलोनी सिरसा, राजकीय हाई स्कूल महावीर दल रानियां गेट, डीवी विद्या निकेतन हाई स्कूल नजदीक शिव चौक सिरसा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर व राजकीय हाई स्कूल कीर्ति नगर सिरसा में आयोजित की जाएगी।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित फाईनल फुल ड्रेस रिहर्सल के अवसर पर डंबल शो व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए बच्चे।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अगस्त-  हरियाणा कला परिषद एवं हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी चण्डीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार रिदमं रंग मंडल की यात्रा-2021 आजादी का अमृत महोत्सव पंचकूला पहुचे और श्री माता मनसा देवी मंदिर व जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।


इस अवसर पर संस्था द्वारा मास्क एवं साबुन वितरित किए गए। डॉ0 अजय शर्मा के निर्देशान में नाटक के माध्यम से कोरोना टीकाकरण, जल बचाने, पर्यावरण बचाने एवं रक्तदान बारे जागरूक किया गया। सभी ने रिदमं रंग मंडल की रंग यात्रा-2021 आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए हाद्रिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी सविता अग्रवाल, वृद्ध आश्रम के सभी वृद्धजन और राज्य प्रशिक्षण पर्यवेक्षक विजय कुमार, सहाक सतीश चंद,  सुपरवाईजर गंभीर सिंह तथा रेडक्रास के स्वयं सेवक व रिदमं रंग मंडल कुरूक्षेत्र की टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबध में फुल ड्रस फाईनल रिर्हसल के लिए ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली

For Detailed News-

पंचकूला, 14 अगस्त- स्थानीय सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबध में तैयारियों की फुल ड्रस फाईनल रिर्हसल हुई, जिसमें उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।


इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमनजीत कौर व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि कल यानी 15 अगस्त को प्रातः 8.58 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे और उसके उपरांत मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए अनेक वीर सेनानियों ने अपने प्राण नयौछावर किए थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को ऐसे महान् सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ-साथ अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में स्वामित्व योजना के तहत पांच लाभार्थियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।


इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है जहां लोग टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा की स्थिति को देखते हुए इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम परिसर में उचित प्रबंध किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


फुल ड्रेस फाईनल रिर्हसल के दौरान परेड कमांडर ऐसीपी  विजय नेहरा की अगुवाई में हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षा, एन.सी.सी सीनियर डवीजन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, एन.सी.सी सीनियर विंग राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला, एन.सी.सी जुनियर डवीजन और एन.सी.सी जुनियर विंग द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए के विद्यार्थियों द्वारा डंबल शो व राजकीय कन्या विद्यालय सेक्टर 15 की छात्राओं द्वारा पीटी शो का प्रदर्शन किया गया। वहीं सार्थक विद्यालय सेक्टर 12ए, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 6 व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 19 के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्कृति विद्यालय सेक्टर 20 के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।