Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

अमृत महोत्सव के तहत जागरूकता सप्ताह का आयोजन, पीएमएफवाई योजना बारे किसानों को किया जाएगा जागरूक

सिरसा, 02 जुलाई।

For Detailed News-

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक कपास डा. रामप्रताप सिहाग ने दिखाई पब्लिसिटी वैन को हरी झंडी
-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सात जुलाई तक फसल बीमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फसल बीमा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जोकि सात जुलाई 2021 तक चलेगा। इस दौरान किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बारे जागरूक किया जाएगा। इसके लिए पब्लिसिटी वैन रवाना किया गया है, जो विभिन्न स्थानों पर जाकर किसानों को जागरूक करेगी। पब्लिसिटी वैन को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक कपास डा. राम प्रताप सिहाग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।


उप कृषि निदेशक डा. बाबू लाल ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिक से अधिक किसानों को अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे जलभराव, ओलावृष्टि, आसमानी बिजली इत्यादि तथा अन्य कारणों से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भारत सरकार ने खरीफ 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की हुई है जिसमें जिले की मुख्य फसलें जैसे धान, मक्का, बाजरा, कपास, गेहूं, सरसों, चना, जौ व सूरजमुखी इत्यादि शामिल है।


उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 की चार फसलों धान, कपास, मक्का व बाजरा के प्रति एकड़ प्रीमियम एवं बीमित राशि की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। योजना के तहत आगामी 31 जुलाई 2021 तक इन चारों फसलों के लिए बीमा करवाया जा सकता है। ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते, उन्हें भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र खरीफ के लिए 24 जुलाई 2021 तक संबंधित बैंक में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा, अन्यथा संबंधित बैंक द्वारा ऋणी किसानों को अनिवार्य रूप से बीमित कर दिए जाएगें। इसके अलावा किसान 29 जुलाई 2021 तक संबंधित बैंक में जाकर अपनी फसलों के विवरण में बदलाव करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चारों फसलों का बीमा करने की जि मेदारी खरीफ सीजन 2020 से रबी 2022-23 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गई है। जलभराव, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान की सूचना 72 घंटे के अंदर-अंदर कृषि विभाग के कार्यालय में देनी होगी। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के कार्यालय उप कृषि निदेशक सिरसा, उपमंडल कृषि अधिकारी,  सिरसा व डबवाली/खंड कृषि अधिकारियों के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

पेड़ों से वायु-वायु से आयु

For Detailed News-

पंचकूला, 1 जुलाई- आज श्री सत्यदेव नारायण आर्य जी महामहिम राज्यपाल एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के जन्मदिन के उपलक्ष में उनके दीर्घायु जीवन एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए बाल भवन, पंचकूला के प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बाल भवन के प्रांगण व आसपास के क्षेत्र में 7 पौधे लगाए गए। बाल कल्याण अधिकारी ने जनसाधारण से आग्रह किया कि वह अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए ताकि वातावरण स्वच्छ एवं स्वस्थ रह सकें। बिना पौधों के जीवन असंभव है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

डाॅक्टर्स डेे पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

पंचकूला, 1 जुलाई- आज डाॅक्टर्स दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-15 के आईएमए हाउस में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर का आयोजन बीजेपी मैडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं से मुलाकात की व उनका मनोबल बढ़ाते हुये उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। रक्तदान शिविर में सेक्टर-6 सिविल अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम द्वारा 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


इस अवसर पर बोलते हुये श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिय बीजेपी मैडिकल सेल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पंचकूला तथा विश्वास फाउंडेशन को बधाई दी और कहा कि यह रक्तदान शिविर एक उपयुक्त दिवस पर आयोजित किया जा रहा हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त का कोई विकल्प नहीं है और न ही इसे कृत्रिम तरीके से बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व में रक्तदान से शरीर में कमजोरी आना व बीमारी लगने जैसी अनेक प्रकार की भ्रांतियां थी परंतु आज यह भ्रांतियां दूर हो चुकी है और हमारे युवा बड़ी संख्या में रक्तदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारी बेटियां भी रक्तदान के मामले में लड़कों से पीछे नहीं है और स्वयं आगे आकर रक्तदान कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर रक्त की उपलब्धता होने से अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि हम रक्तदान के माध्यम से किसी का जीवन बचा सकते है तो इससे बड़ा उपकार नहीं हो सकता।


इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में कोविड के कारण अपनी जान गवाने वाले डाॅक्टर्स को नमन किया और कहा कि जिस प्रकार से कोविड काल में डाॅक्टर्स ने अपनी जान की परवाह किये बिना महीनों महीनों परिवार से अलग रहकर रोगियों की सेवा की है, वह काबिले तारीफ है।  इसके अलावा उन्होंने डाॅक्टर्स के साथ साथ अन्य कोविड योद्धाओं जैसे पुलिस, एनएचएम वर्कर इत्यादि को भी नमन किया, जो कोविड काल में अपनी सेवाओं का निर्वहन करते हुये शहीद हुये है। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें व बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले।

https://propertyliquid.com


कोविड की तीसरी लहर का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि देश में कई स्थानों पर डेल्टा प्लस वेरियंट के लक्षण सामने आये हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुये सरकार द्वारा कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्राई सिटी में पंचकूला में कोरोना के सबसे कम मामले है, इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन व नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 के डाॅक्टर्स की पूरी टीम को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिला पंचकूला में कोरोना के मामलों को शून्य पर लाना है।


आईएमए पंचकूला के प्रधान राजीव आर्या ने कहा कि कोरोना काल में डाॅक्टरों ने अग्रीम पंक्ति में रहकर जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना की दोनों वेव में कुल 1500 से ज्यादा डाॅक्टरों ने अपनी जान गवाई हैं। उन्होंने कहा कि आज भी डाॅक्टर अपनी जान की प्रवाह किये बिना जनता की सेवा में तत्परता से लगे है।


इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बीजेपी मैडिकल सेल के संयोजक आशीष गुलेरिया, सह-सयोजक संजय भट, माता मनसा देवी मंडल अध्यक्ष युवराज कौशिक, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, बूथ अध्यक्ष दलजीत, सहशक्ति केंद्र प्रमुख बीपी मंगला, विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेके्रटरी साध्वी निलिमा, वाईस प्रेजिडेंट साध्वी शक्ति विश्वास, गौरव गुलेरिया, मुकेश अग्रवाल सहित रक्तदाता उपस्थित थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खुला दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्यायें।

For Detailed News-

– तीन घंटे में किया करीब 80 समस्याओं निपटारा।
–हर वीरवार को सुनेंगे जनता की समस्यायें-गुप्ता
-हरियाणा रोडवेज पंचकूला के बेड़े में 40 और बसे शीघ्र होगी शामिल-गुप्ता

पंचकूला, 1 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भाजपा कार्यालय सेक्टर-2 में जनता दरबार लगाकर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याये सुनी और अधिकतम का मौके पर समाधान किया। लगभग तीन घंटे चले इस जनता दरबार में उन्होंने करीब 80 समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर उनका निपटारा किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हर वीरवार को पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्यायें सुनने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में आज उन्होंने जनता दरबार के माध्यम से लोगों की व्यक्तिगत, सामाजिक व विकास कार्यों से संबंधित शिकायतों को ध्यान से सुना और उनका समाधान किया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसी समस्यायें भी आई है जिनके समाधान में कुछ समय लग सकता है। इसके लिये वे मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्रियों व अधिकारियों से बात करेंगे।


उन्होंने कहा कि बरवाला ब्लाॅक के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मिलकर गांव कोट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अर्बन पाॅली क्लीनिक में बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्योंकि कोट व आसपास के गांवों की आबादी लगभग 45 हजार है और यह क्षेत्र अब नगर निगम के अधीन आ गया है इसलिये यहां पाॅली क्लीनिक की मांग उचित है। गांव कोट के लोगों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये उन्होंने इस बारे में सीएमओ से बात की है। पाॅली क्लीनिक स्थापित होने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बरवाला की एक ओर मांग का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि बरवाला में बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगती एक एकड़ खाली जमीन पर पार्क बनवाकर उसमें कम्प्यूटर सेंटर या बच्चियों के लिये सिलाई सेंटर या लाईब्रेरी स्थापित करने की मांग आई है, जिस पर विचार करते हुये उन्होंने बीडीपीओ से बात की है और इस संबंध में एक प्रस्ताव एस्टीमेट के साथ जल्द से जल्द भिजवाने के निर्देश दिये हैं।
मोरनी के अंदर बस सेवा को बढ़ाने को लेकर श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने टीकरताल, मोरनी में एडवेंचर स्पोर्टस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि इन एडवेंचर स्पोर्टस की पूर्ण रूप से शुरूआत होने के पश्चात यहां बस सेवा की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जब से पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो बना है तब से पंचकूला में बसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में पंचकूला का अपना डिपो नहीं था, भाजपा सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में हरियाणा रोडवेज का अपना डिपो स्थापित करवाया। वर्तमान में पंचकूला में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 167 बसे है और 40 और बसे शीघ्र बेड़े में शामिल होने वाली है। इसका एक प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजा हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने पंचकूला में 10 मिनी बसों की शुरूआत की है ताकि जिस जिस रूट पर बसों की कमी है वो पूरी हो सके।


इस अवसर पर जिला बीजेपी प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, नरेंद्र लुबाना, बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

जल शक्ति अभियान : कलाकारों ने गांव रामगढ़ में ग्रामीणों को किया जागरूक, सरकार की योजनाओं की भी दी जानकारी

सिरसा, 01 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत जिला में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की भजन मंडलियां प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जल संरक्षण की आवश्यकता व जल के महत्व बारे गीतों व भजनों के माध्यम से जागरूक कर रही हैं। साथ ही कलाकारों द्वारा आमजन को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है।


बुधवार को जुगती राम एंड भजन पार्टी ने गांव रामगढ़ में पहुंच कर ग्रामीणों को जल संरक्षण व बरसाती पानी संचयन के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर नम्बरदार दिलीप, मलुराम, राजेंद्र प्रसाद, भूप सिंह, रामकुमार, प्रेम कुमार,  मदन लाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा लोगों को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना की भी जानकारी दी जा रही है। आमजन को बताया जा रहा है कि वे योजना का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई से पहले-पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं। योजना के तहत जो किसान धान की फसल के अलावा वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर उसे सरकार द्वारा सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com


कलाकारों ने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को जल के महत्व के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि जल अनमोल है, हमें इस अमूल्य उपहार को आने वाली पीढ़ी के लिए संजोकर रखना है। इसके साथ-साथ आमजन को बरसाती सीजन में अधिक से अधिक बरसाती पानी का संचयन करने तथा पौधारोपण करने के बारे में भी प्रेरित किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि पौधों की देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करें, पौधारोपण से न केवल हमारे गांव का सौंदर्यीकरण होता है बल्कि वातावरण शुद्ध व स्वच्छ भी होता है।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि बढ़ी, नवंबर तक मिलता रहेगा पात्र परिवारों को मुफ्त राशन

सिरसा, 01 जुलाई।

For Detailed News-


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है, योजना के तहत फ्री राशन अब नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा। पहले योजना के तहत जून 2021 तक एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को फ्री राशन मिलना था।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज निशुल्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में एएवाई-गुलाबी के राशनकार्डों की संख्या 20,678 है, बीपीएल-पीला राशनकार्डों की संख्या 44,554 व ओपीएच-खाकी राशनकार्डों की संख्या 55,211 है।


उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत गुलाबी (एएवाई) कार्ड पर 25 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलो, 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम व एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी जाएगी। इसके अलावा पीले (बीपीएल) राशन कार्ड पर तीन किलो गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम दी दस से प्रति सदस्य, दो किलो बाजरा एक रुपये प्रति किलो प्रति सदस्य तथा एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी जाएगी। साथ ही खाकी (ओपीएच) राशन कार्ड धारकों को राष्टï्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत  तीन किलोग्राम गेहूं दो रुपये प्रति किलो व दो किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248422 में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

गर्भवति महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 01 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना गर्भवती एवं धात्री/दूध पिलाने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों पूरा करने में मददगार साबित हो रही है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को पाच हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना और कुपोषण के प्रभाव को कम करना है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए मददगार बन रही है। वर्ष 2017 से अब तक सिरसा जिला की 24 हजार 286 गर्भवती महिलाएं इस योजना का लाभ पा चुकी हैं। योजना की राशि से गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही हैं। यह योजना गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने में मददगार साबित हो रही है। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की धनराशि दी जाती है ताकि वह गर्भधारण काल में पौष्टिक चीजें खा सकें व जन्म के बच्चे की अच्छे से देखभाल कर सकें।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए पंजीकरण कराने के समय पहली किस्त के रूप में एक हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किस्त के रूप में दो हजार रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं। प्रत्येक किश्त की राशि सीधे संबंधी लाभार्थी महिला के खाते में डाली जाती है।

https://propertyliquid.com


योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बारे अधिकारी जानकारी के लिए आमजन महिला एवं बाल विकास परियोजना के सिरसा कार्यालय व ब्लॉक स्तर पर स्थापित कार्यालय के दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। रानियां में 01698-251881, ऐलनाबाद में 90575-74185, बडागुढा में 01696-245075, माधोसिंघाना में 01666-235654, ओढा में 01696-251260, नाथूसरी चौपटा में 01666-256510, सिरसा में 01666-235504 व डबवाली में 01668-227573 पर संपर्क कर सकते हैं।