Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम भवन सेक्टर-12 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन

For Detailed News-

पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम भवन सेक्टर-12 में आरोग्य भारती संस्था, अतुल्य प्रयास शैल्बी होस्पिटल्स मौहाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डाॅ. सचिन कौशिक द्वारा लिखित पुस्तक ’द प्रश्यूट आॅफ लाॅस्ट यन्त्रा, ए स्पिरिचवल थ्रीलर’ का लोकार्पण भी किया।


श्री गुप्ता ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन के लिये जागृत ब्राह्मण सभा को बधाई देते हुये कहा कि ब्राह्मण सभा द्वारा पिछले 15-20 वर्षों से स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण, गरीब कन्याओं का विवाह जैसे अनेक समाज सेवा के कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जांच शिविर लोगों की सेहत के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है और लोगों को विशेषकर गरीब व्यक्तियों को इस शिविर का बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि सरकार के साथ साथ गैर सरकारी संस्थायें व अन्य सामाजिक संस्थायें भी समाज सेवा के कार्यो में बढ़चढ़कर भाग लें रही है।


उन्होंने कहा कि डाॅ. सचिन कौशिक ने अपनी किताब ’द प्रश्यूट आॅफ लाॅस्ट यन्त्रा, ए स्पिरिचवल थ्रीलर’ में अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुये बताया है कि किस प्रकार से मन को शांत रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में डाॅ. सचिन द्वारा  उनके मरीजों की जीवन गाथा को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुस्तकें पढ़ने से मन को शांति तो मिलती ही है साथ में अध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मरीजों को ठीक करने में दवाईयों के साथ साथ अध्यात्मिक शक्ति का भी विशेष योगदान है।

https://propertyliquid.com


जागृत ब्राह्मण सभा की मांग पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम महापौर को भगवान परशुराम चैक के नवीनीकरण के लिये शीघ्र ही एस्टीमेट तैयार करने को कहा।


नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने के लिये जागृत ब्राह्मण समाज को शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस जांच शिविर से पंचकूला के नागरिकों को लाभ मिलेगा। उन्होनंे कहा कि सभा द्वारा समय समय पर इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य किये जाते है, जिसके लिये सभा बधाई की पात्र है।


 जागृत ब्राह्मण सभा के प्रधान श्री एमपी शर्मा ने मुख्यातिथि श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत करते हुये कहा कि सभा द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ साथ अनेक समाज सेवा के कार्य करवाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभा की ओर से हाल ही में 3 रक्तदान शिविर पर तीन स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन का नवीनीकरण किया गया हैं। भवन में एसी के साथ साथ लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा इस भवन के निर्माण के लिये 11 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया गया था, जिसके लिये सभा उनका धन्यवाद करती हैं।


निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस शिविर में शैल्बी होस्पिटल्स के डाक्टरों द्वारा ईसीजी, बीपी, शुगर व यूरोलाॅजी व गायनोक्लाॅजी से संबंधित निशुल्क टेस्ट किये गये।


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद जय कौशिक, जागृत ब्राह्मण सभा के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

ग्राम पंचायत मंगाला के वार्डों का आरक्षण नौ अगस्त को : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 31 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों के अनुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के आदेशानुसार खंड सिरसा की ग्राम पंचायत मंगाला के वार्डों का आरक्षण आगामी 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सिरसा में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत मंगाला के कुल 17 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड पांच, पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित वार्ड एक तथा 11 अनारक्षित वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। वार्डों का आरक्षण सम-विषम (इवन-ओड) के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों की अनुपालना की जाएगी।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लें राष्टï्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें युवा: एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 31 जुलाई।

For Detailed News-

– रक्त का कोई पर्याय नहीं, यह तो केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है : एसडीएम
– शहीद उधम सिंह जयंती के अवसर पर डेरा बाबा भूमण शाह में रक्तदान शिविर आयोजित


एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।


वे आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। एसडीएम यादव ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डेरा भूमणशाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी भी मौजूद थे। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 121 यूनिट रक्तदान किया। डेरा भूमणशाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी ने एसडीएम जयवीर यादव को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया, इसके साथ-साथ सभी रक्तदाताओं को पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।


उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश व राष्ट्र को मजबूत करने में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे ज्ञात-अज्ञात महान शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। ऐसे शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इन्हें हमेशा नमन करना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि संसार में वैज्ञानिक आजतक रक्त का पर्याय नहीं खोज पाएं हैं, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

29 जुलाई को हर साल नई शिक्षा नीति दिवस के रूप में मनाया जाएगा- मुख्यमंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 30 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हर वर्ष 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दिन शिक्षा नीति के लक्ष्य व उद्देश्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ सशक्त बनाने के राज्य सरकार के विजन के अनुरूप हरियाणा वर्ष 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा नीति को लागू करके एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों, शिक्षाविदों और हितधारकों के साथ-साथ बच्चों, जो इस नीति के वास्तविक लाभार्थी हैं, उन्हें जागरूक करना समय की आवश्यकता है।


         उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक एनईपी के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है।

https://propertyliquid.com


         मुख्यमंत्री ने कहा कि एनईपी की सिफारिशों पर हरियाणा में पहले से ही कार्य हो रहा है और यहां तक कि हरियाणा द्वारा की गई सिफारिशों को भी एनईपी में शामिल किया गया है।
         उन्होंने कहा कि ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ छात्रों को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई शिक्षा नीति में उच्चतर शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत होने की बात कही गई है और हरियाणा में अभी उच्चतर शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 32 प्रतिशत है, जिसे जल्द ही 50 प्रतिशत तक लाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने महिला कॉलेज खोले हैं और लड़कियों को कॉलेज तक पहुंचने के लिए परिवहन सुविधाएं भी मुहैया करवा रही है।


         मुख्यमंत्री ने कहा कि एनईपी के सफल कार्यान्वयन के लिए तैयार किए गए रोडमैप के अनुसार हरियाणा ने पहले से ही अधिक समग्र और बहु-विषयक शिक्षा दृष्टिकोण अपनाया है।
         उन्होंने बताया कि राज्य में बहु-विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।


मुख्यमंत्री ने हरियाणा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का औपचारिक रूप से किया लोकार्पण


-राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण रूप से की जाएगी लागू- मनोहर लाल
-हरियाणा में ड्रॉप आउट रेट कम करने पर दिया जाएगा जोर- मुख्यमंत्री
-हर बच्चे को ट्रैक कर उनका स्कूल में दाखिला कराया जाएगा- मनोहर लाल

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

ई-पौधशाला एप के माध्यम से नजदीक नर्सरी से ले सकते हैं पौधे : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 30 जुलाई।

For Detailed News-

– स्वच्छ व शुद्ध वातावरण के लिए प्रत्येक नागरिक करें पौधारोपण : उपायुक्त
– जल शक्ति अभियान के तहत लगभग 60 हजार पौधे किए जा चुके हैं रोपित


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ई-पौधशाला एप लांच किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पौधा ऑनलाइन आर्डर कर अपने निकटतम नर्सरी से प्राप्त किया जा सकता है। जल शक्ति अभियान के तहत जिला में तीन लाख 38 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, अब तक 59 हजार 978 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से पौधा वितरण अभियान के तहत आमजन को पौधे वितरण करने के साथ-साथ पौधों की महत्वता के बारे भी बताया जा रहा है। पौधे हमारे जीवन में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के जन्मदिन या किसी भी समारोह को मनाते हुए अपने बच्चों द्वारा एक पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा बच्चों को इस पौधे की देखभाल के लिए प्रेरित करना चाहिए।


उन्होंने बताया कि अगर हम अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे तो धरती पर हरियाली होगी, वातावरण स्वच्छ व शुद्ध होगा, क्योंकि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उन्हें पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम पौधारोपण व उनके बढऩे के लिए बेहद अनुकूल मौसम होता है, इसलिए हर नागरिक कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा व देखभाल जरूर करें।

इच्छुक संस्थाएं व आमजन वन विभाग की नर्सरियों ले सकते हैं पौधे : वन अधिकारी
जिला वन अधिकारी राम कुमार जांगड़ा ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिला में 15 नर्सरियां बनाई गई है। आमजन इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा ई-पौधशाला एप के माध्यम से भी ऑनलाइन पौधे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नर्सरी पौधा लेकर जाए, वह उस पौधे के पूरी देखभाल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालांवाली में गांव देशुमलकाना नजदीक बीएमबी कैनाल में नर्सरी(औमप्रकाश 9416531548) से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। गांव खारियां में नजदीक एनएच-9, गांव दौलतपुर खेड़ा नहर कॉलोनी में नर्सरी (काकू सिंह 9416146650), दौलतपुर खेड़ा नर्सरी (गुरप्यार सिंह 9728185551), नाथूसरी में नाथूसरी से तर्कावाली रोड़ रामपुरा माइनर नर्सरी(मनोज कुमार 6377252394), नहराणा हैड नर्सरी(रमेश कुमार 9416616449), भावदीन टोल प्लाजा पुराना कासन खेड़ा माइनर नर्सरी(देवीलाल 8708071296), फुलकां में हर्बल पार्क नर्सरी(आत्मा राम 9992911199) , डबवाली में रैंज फोरेस्ट ऑफिस नर्सरी(इंद्रजीत सिंह 9813904753), खुइयां मलकाना में बीएमबी नजदीक नहर कॉलोनी नर्सरी (हरिसिंह 9466090811), गांव बसीर नजदीक पन्ना माइनर नर्सरी (सत्यवान सिंह 9416777596) , गांव अबूबशहर में नहर कॉलोनी(हरिसिंह 9416923004), ओटू में ओटू से गिदड़ांवाली रोड़ नर्सरी (सुरेंद्र कुमार 9813373711), नजदीक ओटू हैड गांव उमेदपुर नर्सरी (सुरेंद्र कुमार 9466002667), गांव नाइवाला में बालासर से नाइवाला रोड़ नहर कॉलोनी नर्सरी (बलदेव सिंह 9729350906) तथा गांव जीवन नगर में जीवन नगर से ढुढियांवाली रोड़ नजदीक बणी नहर पर स्थापित नर्सरी(दिनेश कुमार 9416606253)  से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।