*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Webinar on “Covid-19 and Comorbidities” at PU

Chandigarh June 17, 2021

For Detailed News-

The Centre for Medical Physics, Panjab University and Deptt. of Biotechnology, GGDSD College has organized the webinar on “Covid-19 and Comorbidities” by distinguished speaker Prof. Sanjay K. Badada, Deptt. of Endocrinology, PGIMER. This talk is being organized under the aegis of Indian Science Congress Association (Chandigarh Chapter) and Chandigarh Forum for Science and Technology Communication.

Prof. Badada explained how patients with obesity, hypertension, cardiovascular disease, kidney disease, cancer, COPD, chronic obstructive pulmonary disease (COPD) are at risk of mortality of COVID-19. He has also described the latest research studies done by his group. Comorbidities lead to severe outcomes and increased morality in COVID-19. Patients with underlying Comorbidities must be extra-vigilant amid the pandemic. They should strictly adhere to COVID-19 appropriate behaviour.

Prof. Badada answered all the  questions of the students. Prof. R.C. Sobti, Former Vice Chancellor, Panjab University and Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow and Prof. V.P Kamboj, Former Director, CDRI, Lucknow  Co-Chaired the session.

https://propertyliquid.com

Sh. Upkar Krishan Sharma, President, GGDSD college was the Guest of Honour and given his remarks for the event. Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics, Panjab University and Convener of the event  gave vote of thanks. More than 130 participants joined the webinar. Dr. Vipin Sobti, Convener, ISCA, Prof. Sanjeev Puri, UIET, P.U., Prof. M.C. Sidhu, Botany Deptt. P.U. Dr. Kashmir Singh, Chairperson, Biotechnology Deptt. P.U., Dr. Ravneet Kaur, Zoology Deptt, P.U., Dr. Balraj Thapar, Principal, GGDSD College, and Dr. Navneet Batra, Head, Biotechnology Deptt. GGDSD College, were amongst the organizing committee.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना।

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जून- जिलावासियों को सस्ती, सुगम बेहतर यातायात सुविधायें प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-5 के बस स्टेंड से हरियाणा रोडवेज की 10 मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। आरंभ में ये बसे पांच रूटों पर यात्रियों को अपनी सेवायें देंगी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने आज पंचकूला में लोकल बस सर्विस की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि 10 बसों के लिये पंाच रूट तय किये गये हैं, जिनमें चंडीकोटला से चंडीगढ़ सेक्टर-17, जलौली से सकेतड़ी, सिंहपुरा से चंडीगढ़ सेक्टर-17, सिंहपुरा से सकेतड़ी और कालका से सकेतड़ी शामिल है।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह बसे इन मार्गों में पड़ने वाले सभी बस स्टाफ से सवारियों को लेकर उनके गंतव्य तक पंहुचायेंगी। उन्होंने कहा कि शुरूआत में ऐसे रूट को चुना गया है, जहां बसों की सुविधा नहीं थी या बहुत कम थी। इस लोकल बस सेवा की शुरूआत होने से ऐसे सभी मार्गों पर यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधायें उपलब्ध होगी। ये बसे विभिन्न सेक्टरों से होती हुई रेलवे स्टेशन को भी कवर करेंगी।
उन्होंने कहा कि इस बस सुविधा के लिये यात्रियों से किलोमीटर के हिसाब से कम से कम किराया लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर के लिये पांच रुपये, 10 मिलोमीटर के लिये 10 रुपये और 15 या 15 से अधिक किलोमीटर की यात्रा के लिये 15 रुपये लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रात 9 बजे तक इन बसों की व्यवस्था की गई है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर इन्हें देर रात्रि तक भी बढ़ाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उन्होंने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक से कहा है कि जीरकपुर से पंचकूला तक रात्रि बस सेवा शुरू की जाये। उन्होंने कहा कि आमतौर पर दिल्ली की ओर से आने वाली बसें पंचकूला न आकर जीरकपुर से होती हुई सीधी चंडीगढ़ निकलती है, जिस कारण यात्रियों को जीरकपुर ही उतरना पड़ता है। यह देखने में आया है कि रात्रि के समय जीरकपुर से पंचकूला आने वाले यात्रियों से आॅटो रिक्शा द्वारा ओवर चार्जिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये शीघ्र ही जीरकपुर से पंचकूला के लिये रात्रि बस सेवा आरंभ की जायेगी।


उन्होंने बताया कि पंचकूला को स्वच्छ, हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम द्वारा अनेक कदम उठाये गये है। इसी कड़ी में अब नगर निगम द्वारा वाहनों को डस्बिन दिये जा रहे है ताकि कार सवार व अन्य वाहन सवार खाने के बाद वेस्ट सामान को सड़क पर ना फेंक कर कूडेदान में डाल सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में यह नई व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे पंचकूला को और अधिक साफ सुथरा बनाने में सहायता मिलेगी।


इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक विनेश कुमार, ट्राफिक मेनेजर व्योम शर्मा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का पंचकूलावासियों के लिये विकास की नई परियोजनाओं का क्रम जारी

For Detailed News-

– मेजर शहीद संदीप शांकला मेमोरियल चैक सेक्टर-2 से लगभग 48.25 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का विधिवत किया शिलान्यास- गुप्ता
— उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जायें- गुप्ता

पंचकूला, 17 जून- पंचकूलावासियों के लिये नित नई विकास परियोजनाओं के अपने क्रम को जारी रखते हुये आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेजर शहीद संदीप शांकला मेमोरियल चैक सेक्टर-2 से लगभग 48.25 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।


श्री गुप्ता ने जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें सेक्टर-2 वार्ड नंबर 12 में 3.40 लाख रुपये से अधिक राशि से क्षतिग्रस्त सर्कुलर ब्रिक ड्रेन की मरम्मत, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 16 में 6.71 लाख रुपये से अधिक राशि से पार्क की मरम्मत व मैंनटेंनस, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 12 में संदीप शांकला चैक के बाहरी मार्ग पर 8.60 लाख रुपये से अधिक राशि से इंटर लाॅकिंग पेवर टाईलस तथा मौजूदा ग्रील्स पर पेंटिंग का कार्य, सेक्टर-2 वार्ड नंबर 11 में 7.94 लाख रुपये से अधिक राशि से पार्क की मरम्मत व मैंनटेंनस, सेक्टर-2 और माजरी वार्ड नंबर 12 में 8.22 लाख रुपये से अधिक राशि से गली की साफ सफाई, मरम्मत व निर्माण का कार्य तथा सेक्टर-2, गांव माजरी और खड़ग मंगोली वार्ड नंबर 12 में 13.37 लाख रुपये से अधिक राशि से विभिन्न मरम्मत तथा मैंनटेंनस के कार्य शामिल है।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि आज उन्होंने लगभग 48 लाख रुपये से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया है, जिसका सीधा लाभ सेक्टर-2 व आस पास के निवासियों को होगा। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही उनका प्रयास रहा है कि पंचकूलावासियों को सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध की जायें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-1 से राजीव व इंदिरा काॅलोनी पंचकूला तक नाले परिसर के सौंदर्यकरण का शिलान्या एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियो ंको निर्देश दिये है कि वे इन विकास कार्यों का शीघ्र से शीघ्र पूरा करवायें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि इन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होंने कहा कि विकास का यह क्रम जारी रहेगा और आने वाले कुछ दिनों में जिला पंचकूला को विकास की और कई नई सौगात मिलने जा रही हैं।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, जिला महासचिव परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, बरवाला के मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुनित सिंगला, नगर निगम कार्यकारी अभियंता संजीव गोयल व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सोलो डांस में पूर्वी यादव ने किया प्रथम स्थान हासिल

सिरसा, 17 जून।

For Detailed News-

-सतलुज पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा पूर्वी यादव ऑनलाइन सोलो डांस प्रतियोगिता में रही प्रथम


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित ऑनलाइन सोलो डांस प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा पूर्वी यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पूर्वी की इस उपलब्धि पर स्कूल टीचर व उनके माता-पिता ने खुशी जाहिर की है।  


कोविड के चलते हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इनमें देश भक्ति गीत पर सोलो डांस प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें 6 से 9 वर्ष आयु के बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सात वर्षीय पूर्वी यादव सुपुत्री सुनील यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिस पर उसे प्रथम स्थान का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

https://propertyliquid.com


पूर्वी के पिता सुनील यादव ने बताया कि पूर्वी पढाई के साथ-साथ डांस में भी रूचि रखती है और घर पर ही अभ्यास करती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को आगे बढने का प्रोत्साहन मिलता है और उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Online Lecture by Art History, PU

Chandigarh June 17, 2021

For Detailed News-

The Department of Art History and Visual Arts, Panjab University organised a special online lecture by the art historian Professor R H Kulkarni from Karnataka Chitrakala Parishatha, Bengaluru. The talk was entitled “Mural Traditions of Karnataka: Vijayanagara and After”.  The scholar spoke of the patronage of architecture, sculpture and painting in the Vijayanagara empire and highlighted how sculptural forms and pictorial renderings show a conjunction. He also highlighted how literature was a great influence on the themes of the mural paintings and that Vijayanagara period paintings with their new mode of depiction serve as precursors to the succeeding period in Karnataka. The learned lecture was attended by faculty and students from the university and colleges.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना संक्रमण पर पूर्ण अंकुश के लिए वैक्सीनेशन व टेस्टिंग जरूरी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 17 जून।

For Detailed News-

– जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाने में योगदान दे नागरिक : उपायुक्त


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि भले ही जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है लेकिन अभी सावधानी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक कोविड-19 हिदायतों की पहले की भांति गंभीरता से पालना करते रहें, लक्षण दिखाई देने पर जरा भी देरी न करें, तुरंत अपनी जांच करवाएं।


उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए हर संभव कदम उठाएं हैं, साथ ही सामाजिक, धार्मिंक संस्थाओं व आमजन के सहयोग जिला में स्थिति में सुधार हो रहा है, जिसकी बदौलत अब रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत हो चुका है। जिला में अबतक 29 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 28 हजार 300 से अधिक लोगों को स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज कर किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टेस्टिंग व वैक्सीनेशन लगातार युद्ध स्तर पर जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में अबतक तीन लाख 86 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इसके अलावा दो लाख 92 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कारगर उपाय है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन मजबूत सुरक्षा कवच है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और शरीर पर इसका कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए बेझिझक होकर वैक्सीन लगवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानियां बरतें, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व बार-बार हाथ धोने के उपायों की पालना करें।