उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।

For Detailed News-

पंचकूला, 1 मई- उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक कमेटी बनाई है जो जनता की मदद के लिये जरूरी कदम उठायेंगी।


यह कमेटी कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये माॅनिटरिंग, सुपरवाईजिंग और संक्रमण को रोकने के लिये प्रबंधन करेगी तथा मैक्रो कंटेनमेंट जोन की समीक्षा भी करेगी।


इस कमेटी के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, (9634465326), नगराधीश सिमरजीत कौर (9855760807) व डाॅ राजीव नारवाल (9468188869) कन्टेनमेंट जाने की प्रारूप और समीक्षा करेंगे, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा,  डाॅ सरोज अग्रवाल (9779903450),डाॅ राजीव नारवाल बिस्तर प्रबंधन और क्रिटिकल फैकल्टी की स्थापना, श्री  विनेश कुमार (8708837587),  डाॅ विकास गुप्ता (9996619110), कोवीड-19 मरीजों के लिए जाँच और नई व्यवस्थाएँ बनाने के लिए, श्री  विनेश कुमार, डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना  नागरिक अस्पताल में कोविद वार्ड मैनेज करेंगे, , एचएसवीपी संपदा अधिकारी ममता शर्मा (9050013955), गौरव शर्मा (9023316979), डाॅ सरोज अग्रवाल  प्रतिदिन ऑक्सीज़न सप्लाई में सहयोग सुनिश्चित करेंगे,  श्री  विनेश कुमार, डाॅ राजेश राजू, डाॅ अर्चना, डॉ अंकुश नागरिक अस्पताल सेक्टर -6 में ऑक्सज़ेन का सुरक्षित वैकल्पिक उपयोग सुनिश्चित करेंगे, निशु सिंघल (8195800111), डाॅ शिवानी हुडा (9216247707), नागरिक अस्पताल सेक्टर -6, और निजी अस्पताल में संभावित पॉलीसी के प्रवर्तन को सुनिश्चित करेंगे,  संजीव राठी (9417555265), डाॅ राजीव नारवाल,  डाॅ. अंजला डींगडा, डाॅ अर्चना अग्रवाल, डाॅ शिवानी हुडा और नरेंद्र कंडोला कोविड-19 रोगियों के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए उठाए गए बिल का संग्रह की मॉनिटरिंग करेंगे।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि इस कमेटी के सभी सदस्य कोविड-19 महामारी के समय में जनता की मदद के लिये हैं इन सभी के नाम व मोबाईल नंबर दिये गये है, जिन पर जिला का कोई भी नागरिक किसी भी समय काॅल कर कोई भी मदद ले सकता है। इसके अलावा कोविड-19 पेंसेंट के लिये एक नियंत्रण कक्ष बनाया है, जिसमें हेल्प लाईन नंबर 0172-2590000 पर जिला को कोई भी नागरिक 24 घ्ंाटे में किसी भी समय संपर्क कर सकता है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकते हुये व गुरुद्वारा परिसर का चक्कर लगाते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला, 1 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को घेर कर रखा है। आज देश व विदेश में श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है परंतु कोरोना के चलते इसका प्रभाव आज यहां गुरूद्वारे में भी देखने को मिल रहा है।  


मुख्यमंत्री आज श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव पर यहां निकट पंचकूला स्थित गुरूद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने वाहेगुरू से  देश व प्रदेश को कोरोना महामारी छुटकारे देने की अरदास भी की।

https://propertyliquid.com


आॅक्सीजन की स्थिति के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ीसा से आॅक्सीजन की स्पेशल ट्रेन आज हरियाणा में पहुंच जाएगी और आवश्यकता व मांग के अनुसार अस्पतालों में आॅक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। सबसे पहले गुरूग्राम, फरीदाबाद , सोनीपत व एनसीआर के अन्य प्रभावित जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी।


वहीं वैक्सीन को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वैक्सीनेशन की कुछ खेप हरियाणा में पहुंची है और आज से टीकाकरण के कार्यक्रम में भी तेजी हुई है।


मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा नाडा साहिब के दरबार में माथा टेकने के बाद गुरूद्वारा परिसर का दौरा किया और हैडग्रंथी जगजीत सिंह से बातचीत की और उन्होंने गुरूद्वारा नाडा साहिब से संबंधित किसी भी समस्या का हल करने का आश्वासन भी दिया ।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, उपमंडल अधिकारी राकेश संधू, एसीपी राजकुमार, गुरूद्वारा नाडा साहिब के मेनेजर भगवंत सिंह, डाॅ हरनेक सिंह सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे।