*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोविड के दौरान सावधानी बरतें नागरिक: नीतू सोनी

For Detailed News-

वार्ड 19 में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान-

सिरसा, 26 मई। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सावधानी रखे और लापरवाही से बचकर रहे। नीतू सोनी बुधवार को अपने वार्ड में सैनिटाइजेशन करवा रही थीं। उन्होंने वार्डवासियों से आग्रह किया कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है इसलिए सब लोग एहतियात से काम लें और मास्क व दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश में लाखों लोगों की जानें चली गई हैं। लाखों लोगों को संक्रमण झेलना पड़ रहा है। ऐसे में बचाव इसी में है कि सावधानी से रहें। मास्क का उपयोग करें और बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे वार्ड में सैनिटाइजेशन करवाया गया है। वार्ड में नगरपरिषद के कर्मचारियों के सहयोग से सफाई व्यवस्था पूरी रखी जा रही है। रानियां बाजार, नोहरिया बाजार, सूरतगढिय़ा बाजार सहित पूरे वार्ड में सफाई और सैनेटाइजेशन करवाया जा रहा है। पार्षद प्रतिनिधि ने वार्डवासियों से आग्रह किया कि सभी सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में ही रहें क्योंकि कोरोना महामारी अभी चरम पर है। 

https://propertyliquid.com