सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

कोविड-19 : गांव-गांव, गली-गली आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव उपायों का दिया जा रहा है संदेश

सिरसा, 15 मई।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को प्रचार वाहन द्वारा जिला के गांव ओढां, सालम खेड़ा, चोरमार, मिठड़ी, किंगरे, मलिकपुरा, पाना, पन्नीवाला रुलदू, पीपली, जगमालवाली, आनंदगढ़, रोहिड़ा वाली, ख्योवाली, पाना सहित सिरसा शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक, बाजारों व वार्डों में कोरोना से बचाव उपायों व नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों से भी मुनियादी करवाकर लोगों को संक्रमण से बचाव उपायों को लेकर संदेश दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


                प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबरों की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना संक्रमण के प्राथमिक लक्षण दिखने पर तुरंत उपचार करवाएं नागरिक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 15 मई।

For Detailed News-


               उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मेंं कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। बढते संक्रमण को रोकने के लिए नागरिक सहयोग देें और टेस्टिंग व उपचार के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गांवों में होम आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। इन ग्रामीण होम आइसोलेशन सेंटरों में रोगियों को दवाइयां, बैड, पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।  


                उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही हैंं। सर्वे के दौरान टीमों द्वारा जिन ग्रामीणोंं को बुखार, खांसी-जुखाम या सांस लेने मेंं परेशानी हो रही है उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। होम आइसोलेशन के लिए घर में अलग रहने की जगह नहीं होने पर उक्त रोगी को ग्रामीण आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण केंद्रों मेंं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना का टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु के युवा कोरोना टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com


स्वयं, अपने परिजनों व दूसरों को सुरक्षित रखने में करें सहयोग :


                उपायुक्त ने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें और स्वयं को, अपने परिजनों को व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलना पड़े तो फेस मास्क पहनकर ही निकलें। बार-बार हाथ साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज करें और दो गज की सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। सामूहिक भोज, हुक्के के सेवन, ताश खेलने आदि से बचें। यह बीमारी श्वांस के माध्यम से फैल रही है, एक साथ बैठने, सामूहिक खान-पान से बीमारी फैलने की ज्यादा आशंका बनी रहती है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने किया गांव ओटू, मोहम्मदपुरिया व खारियां के स्कूल में बने होम आइसोलेशन सैंटरों का निरीक्षण

सिरसा, 15 मई।

-ग्रामीण गला खराब, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखते ही कोविड दवाई लेना करें शुरू : उपायुक्त प्रदीप कुमार
-गांव मेंं उपलब्ध करवाई जा रही मेडिकल किट(कोरोना दवाई)
-सरपंच व गणमान्य व्यक्ति कोरोना लक्षण वालों को कोविड दवाई लेने के लिए करें प्रेरित
-शुरुआती लक्षणों में कोविड दवाई लेकर समय पर करें कोरोना का उपचार, गंभीर स्थिति से होगा बचाव

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण गला खराब, जुकाम, खांसी बुखार आदि लक्षण होने पर तुरंत कोरोना संबंधी दवाइयां लेना शुरू कर दें। समय पर लिया गया उपचार गंभीर स्थिति से बचाव करेगा और अस्पताल में दाखिल होने की नोबत नहीं आएगी। गांव के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही कोविड दवाई के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ इसे लेने के लिए प्रेरित भी करें।


              उपायुक्त शुक्रवार देर सायं जिला के गांव ओटू, मोहम्मदपुरिया व खारियां के स्कूलों मेें बनाए गए ग्रामीण होम आइसोलेशन सैंटरों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित गांव के मौजिज व्यक्तियों से बातचीत कर रहे थे। उपायुक्त ने सभी होम आइसोलेशन सैंटर में दवाइयां, बैड, पेयजल, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर बीडीपीओ अनिल कुमार, ग्राम सचिव अनिल, सरपंच अमर सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रोहताश, निर्मल सिंह नम्बरदार, समाजसेवी नारायणसिंह, संदीप गोदारा, मांगेराम, आशा वर्कर कौशल्या, सुमन सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


              उपायुक्त ने होम आइसोलेशन सैंटर का निरीक्षण करने के दौरान बीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांव में प्रत्येक कोरोना लक्षण वालों तक मेडिकल किट पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर को सर्वे के दौरान लक्षण वाले व्यक्तियों को कोविड दवाई देने को कहा। होम आइसोलेशन सैंटरों में सभी आवश्यक बचाव उपायों की पालना की जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन से संबंधी किसी भी चीज की जरूरत हो, तो तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएं ताकि समय पर जरूरी सामान को उपलब्ध करवाया जा सके।  

https://propertyliquid.com


              उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है, इसे रोकने के लिए ग्रामीणों को एकजुट होकर पूरी सजगता से कोविड नियमों की पालना करनी होगी और ठीकरी पहरे के माध्यम से बाहर आने जाने वालों पर निगरानी करनी होगी, तभी हम अपने गांव में कोरोना महामारी की रोकथाम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करें और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि गांव में होम आइसोलेशन सैंटर बनाए जाने का उद्देश्य यही है कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति को अलग रखा जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन के पास कोविड दवाई की कोई कमी नहीं है। जिला में करीब 15 हजार मेडिकल किट वितरित करवाई जाएंगी, जिन्हें आवश्यकता अनुसार बढाया भी जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति कोविड दवाई लेने में बिल्कुल भी देरी न करें। कोरोना का समय पर लिया गया उपचार उन्हें गंभीर स्थिति से बचाएगा। इसके अलावा ग्रामीण गर्म पानी, भाप, पानी के गरारे, गिलोय का पानी आदि घरेलू उपचार भी नियमित रूप से करते रहें।