Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

कोविड-19 : आरटीपीसीआर टेस्ट के नए रेट निर्धारित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-

-प्राइवेट लैब में जाकर करवाने पर 450 रुपये तथा घर पर करवाने पर 650 लगेगा शुल्क


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत प्राइवेट लैब्स के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) कोविड टेस्ट की नई दरें निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के तहत प्राइवेट लैब्स के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन की दर को 450 रुपये कर दिया है। वहीं, घर पर टेस्ट करने के लिए 650 रुपये दर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अब सभी प्राइवेट लैब व अस्पताल में उक्त निर्धारित रेटों पर ही कोविड-19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। कोई भी निजी लैब सरकार द्वारा निर्धारित रेटों से अधिक रेट नहीं ले सकती। उपायुक्त ने आमजन से कहा कि वे कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्टिंग जरूर करवाएं।