*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोविड से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं: नीतू सोनी

वार्ड 19 के सैंकड़ों लोगों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी दी

For Detailed News-

सिरसा, 11 मई। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने लोगों का आह्वान किया है कि वे कोविड-19 से बचाव की वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यहां जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि उन्होंने अभी तक 6 शिविर लगवाकर वार्ड में रहने वाले लोगों की वैक्सीनेशन करवाई है। इसके अलावा 18 से 45 साल की आयु के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई परेशानी आ रही है, ऐसे लोगों की रजिस्ट्रेशन में मदद की जा रही है।    

https://propertyliquid.com

        पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने बताया कि अब तक 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु के सैंकड़ों लोगों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई गई है। अमित सोनी ने बताया कि वार्ड में रहने वाले जिन लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने में दिक्कतें आ रही हैं, ऐसे लोगों को रजिस्टे्रेशन करवाने की प्रक्रिया को समझाया जा रहा है। इसके साथ साथ एमरजेंसी कार्यों के लिए अन्य राज्यों में जाने वाले लोगों को ई-पास रजिस्ट्रेशन करवाने में भी मदद की जा रही है।      

  पार्षद प्रतिनिधि ने वार्ड के लोगों से आग्रह किया कि 45 वर्ष के जिन लोगों ने अब तक अपनी वैक्सीनेशन नहीं करवाई है, वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा लें। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, ऐसे लोग भी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।