*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का किया गया गठन- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा

-ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें तय । वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा- उपायुक्त

-संकट के इस समय में साथ मिलकर काम करने की सख्त आवश्यकता- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला 9 मई: उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने जनहित में और कोविड -19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ऑक्सीजन सिलेंडर्स की रिफिलिंग के लिए सचिव, रेड क्रॉस, सेक्टर -15, पंचकुला की सहायता के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया है।


        श्री आहूजा ने कहा कि लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए रोगी या उनके परिवार के सदस्यों को पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 
        उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीम में श्री अनिल कुमार, टीजीटी इंग्लिश, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, सेक्टर -25, पंचकूला और श्री दीपक यादव, वोकेशनल टीचर, श्री सुधीर कुमार, पीजीटी इकोनॉमिक्स, श्री दिनेश, पीजीटी हिंदी और श्री जसबीर, ओएसस प्रशिक्षक, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर -15, पंचकूला शामिल हैं। सिटी मजिस्ट्रेट, सिमरनजीत कौर, सचिव, रेड क्रॉस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए इस टीम की निगरानी करेंगी।

       श्री आहूजा ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग की दरें भी तय कर दी गई है। वर्तमान में, O2 सिलेंडर टाइप-बी रोगियों को उपलब्ध कराया जाएगा। एक O2 सिलेंडर टाइप-बी की कीमत 185 रुपये प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी होगी। बाद में लिक्विड ऑक्सीजन 17.50 रुपये प्रति एम 3, प्लस 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ और O2 सिलेंडर टाइप-डी 325 रुपये और 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, परिवहन के मद्देनजर 50 रुपये का शुल्क भी लिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

        उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या नहीं, यह पता लगाने के लिए, उक्त अधिकारियों की टीम टेलीफोन से सिविल सर्जन, पंचकूला द्वारा उपलब्ध कराए गए संपर्क नंबरों की सूची के आधार पर होम आइसोलेशन में मरीजों से संपर्क करेगी और साथ ही संबंधित सैक्टर्स के लिए नियुक्त किये गए डाक्टर्स से फीडबैक भी लेगी। इसके बाद, रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों या गैर सरकारी संगठनों (एनओजी) के प्रतिनिधियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी रोगी को की जाएगी।

श्री आहूजा ने कहा है कि संकट के इस समय में, साथ मिलकर काम करने की सख्त जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति लोगों को उनके घर पर उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि घरों में आइसोलेट कोविड रोगियों के अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भी हैं जिन्हें लगातार ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल सुविधा की शुरुआत होने से , ऐसे रोगियों को काफी हद तक लाभ होगा क्योंकि रोगियों या उनके परिजनो को सिलेंडर रिफिल करने के लिए लंबी कतार में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है । इसके अलावा, यह ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा का लाभ उठाने के लिए पोर्टल http://oxygenhry.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करते समय, आवेदक को अपने ऑक्सीजन स्तर के लिए ऑक्सीमीटर की फोटो और अपना आधार कार्ड नंबर भी अपलोड करना होगा। इसके अलावा मरीज की उम्र और घर के पते का उल्लेख करना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों द्वारा डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सेवा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए एनजीओस (NGOs) को भी शामिल किया है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों के इलाज व उनके अस्पताल में उनके परिजनों की सुविधा के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के इलाज में कोई कमी न हो, इसके लिए समुचित मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध करवाई जा रही है। साथ ही जेसीडी अस्पताल में अतिरिक्त बैड की व्यवस्था भी की गई है।


             उन्होंने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 682 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 510 बैड उपयोग में तथा 172 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 196 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 120 बैड उपयोग में तथा 76 बैड खाली है। इसके अलावा 350 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 264 बैड उपयोग में तथा 86 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 86 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 84 बैड उपयोग में हैं तथा 2 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 42 वैंटिलेटर उपयोग में तथा 8 वेंटिलेटर खाली है।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

रविवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 429 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-


             उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में रविवार को 429 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2208 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अब तक तीन लाख 20 हजार 156 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 19 हजार 647 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 14 हजार 330 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 339 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। जिला में रविवार को 701 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 279, डबवाली शहरी क्षेत्र में 34, ऐलनाबाद में 72 तथा कालांवाली में 48 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में 49, नाथूसरी चौपटा में 66, माधोसिंघाना में 18, रानियां में 43, चौटाला में 70 तथा बड़ागुढ़ा में 22 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

लॉकडाउन बढाने पर हुआ हरियाणा में हुआ फैसला

Big Breaking

हरियाणा में लॉकडाउन को लेकर बडी खबर

हरियाणा में लॉक डाउन का नया नाम सुरक्षित हरियाणा क्या होगी शर्तें कितने दिन का होगा

लॉकडाउन बढाने पर हुआ हरियाणा में हुआ फैसला

एक सप्ताह के लिए और बढाया गया लॉकडाउन

हरियाणा हर दिन आ रहे है करीब 14 से 15 हजार कोरोना पॉजिटिव केस

कोरोना के बढते प्रकोप के चलते बढाया गया है लॉकडाउन

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

COE Office of PU Instructions for B.Ed 1st Semester

CHANDIGARH-09/05/21

For Detailed News-

In view of the Curfew / Lockdown imposed in some cities of Punjab due to COVID-19, the students appearing in the Online Examinations of B.Ed 1st Semester w.e.f. 11th May 2021 and Clash / Medical Cases of UG / PG Courses 1st Semester w.e.f. 12th May, 2021 are hereby informed by the office of Controller of Examination, that:
1) The College Students of B.Ed 1st Semester will Email a Single PDF (soft copy) of the answer sheet to their colleges. No student should visit the college premises for submitting the hard copy of the answer sheet. The submission of the soft copy of the answer sheet should strictly be done within 90minutes of the completion of the exam. It is mandatory for the students to Email the PDF of their answer sheet to their Email ID also and this should also be done within 90 minutes of the completion of the exam. However, the students must retain the hard copy of the answer sheet till the result is declared. The College students will not upload their answer sheet on the University Portal.
2) The USOL / Private / Re-Appear students are required to upload the Single PDF of their answer sheet on the University Portal i.e. online.puexam.in within 90 minutes of the completion of the exam. It is mandatory for the students to Email the PDF of their answer sheet to their own Email ID also and this should also be done within 90 minutes of the completion of the exam. The hard copy of the answer sheet is also required to be sent to the University. However considering curfew curbs and health advisories, if speed post within stipulated time as per previous instructions is not possible, flexibility is provided to the candidate to post it at a later stage. The students will seal the answer sheet in an envelope immediately after the exam and retain this with themselves till the exams are concluded. The students can post all of his / her answer sheets to the University after completion of scheduled examinations. However, at places where the administration allows the people to go to the post office, the students can post the answer sheet on the same day of examination itself. In case any alteration is found in the Uploaded PDF of the answer sheet and the Hard Copy of the answer sheet, both answer sheets will be rejected and the result will be withheld. For this, the students are required to accept the undertaking while uploading the answer sheet on the University Portal.
3) The College students appearing in the Clash / Medical Case online examinations of UG / PG 1st Semester should follow Point No. 1 and the USOL / Private / Re-Appear students should follow Point No. 2.
4) Other instructions w.r.t. the pattern of question paper, timing and instructions for attempting the question paper, Number of pages to be used by the students etc. already notified through letter no. 12558/CE, Dated 29.01.2021 and 13049/CE, Dated 13.02.2021 remains unchanged. Both of these letters are available on the University website, online.puexam.in

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोविड-19 अपडेट : होम आइसोलेट मरीजों को अब घर पर ही उपलब्ध हो रही ऑक्सीजन, पहले ऑनलाइन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन

सिरसा, 09 मई।

For Detailed News-

– अग्रसेन कॉलोनी निवासी कविता जैन व गांव साहुआला-2 निवासी रविंद्र को घर पर पहुंचाए गए ऑक्सीजन सिलेंडर


                  कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार की हिदायत अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अब कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जिसके तहत आज रैडक्रॉस सचिव द्वारा स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी कविता जैन जोकि गंभीर बीमारी से पीडि़त है, को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। कविता जैन ने शनिवार को दोपहर 12 बजे पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए अपनी रिक्वेस्ट डाली थी ताकि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इस पर प्रशासन द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए रैडक्रॉस सोसायटी सचिव के माध्यम से कविता जैन को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया गया। इसके अलावा कोरोना संक्रमित गांव साहुआला-2 निवासी 55 वर्षीय रविंद्र जोकि होम आइसोलेट है, को भी रैडक्रॉस द्वारा उनके घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया। इन्होंने भी पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डाली थी।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।

https://propertyliquid.com


                  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना एवं जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी रैडक्रॉस सचिवों से बातचीत की थी और निर्देश दिए कि वे जरूरतमंद कोविड संक्रमितों (होम आइसोलेट) व गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मुहैया करवाएं। इसके लिए पीडि़तों को ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (oxygenhry.in) पोर्टल पर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा एक फॉर्मेट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी संयुक्त रूप से इस कार्य को करेंगे।

ये होगी ऑक्सीजन की प्रक्रिया :


                 जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद संबंधित संस्था द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।