*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सैक्टर 1 पचंकूला में नाटक के तौर की प्रस्तुति ।

For Detailed News-

परिवहन विभाग की पहल पर पंचकूला पुलिस के सानिध्य में सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा के 11वें दिन राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 1 के सभागार में सड़क दुर्घटना और स्त्री समाज की चुनौती पर आयोजित राज्य स्तरीय विमर्श में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए श्री पी के दास (श्री पी.के दास (बिजली और नई और नवीकरणीय ऊर्जा) PK Das, IAS, Addl Chief Secretary (Power) ने कहा कि सड़क पर स्त्री सम्मान का प्रदर्शन श्रेष्ठ समाज का आधार है। उन्होंने कहा कि औरत की दुनिया समाज की धूरी है आधुनिक समय में विकास के औजारों ने स्त्री को सुविधा तो दी है पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। कई बार ऐसा लगता है कि वैज्ञानिक क्रान्तियों के दौर में स्त्री की सुविधा देने की बजाए दुविधा नशीब हुई है। हमें तकनीकी के युग में स्त्री के प्रति समानता का व्यवहार उपकार के रूप में नहीं अधिकार के रूप में देना है। 

 इस अवसर पर क्रार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री कुलदीप सिहाग ने कहा कि स्त्री मानव सभ्यता की सृष्टि का आधार है। उन्होंने कहा कि मां शब्द नहीं संस्था है इसलिए मातृत्व के सम्मान का आचरण घर, कार्यालय, और सड़क पर करना ही होगा। 

 स्वागत करते हुए कालेज की प्राचार्या डा. अर्चना मिश्रा ने कहा कि स्त्री नेतृत्व कृपा पर नहीं अपनी कर्मठता पर प्राप्त होती है। इसलिए बेटियों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित कर नेतृत्व क्षमता का विकास करना होगा। लड़कियों को भी सड़क पर चलते हुए सड़क के नियम को संस्कार के रूप में जीना होगा।

 पंचकूला की सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने कहा कि स्त्री सशक्त और सुरक्षित होगी तभी समाज भी सशक्त और सुरक्षित होगा। 

परिवहन विभाग के सचिव आर टी ए अमरेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 में पंचकूला के सभी वर्गो को साझीदार बनाने का अभिनव प्रयोग किया गया। 

https://propertyliquid.com

परिवहन विभाग के अधिकारी मुकेश सहरावत ने कहा कि यह यात्रा पंचकूला के समस्त नागरिक समाज से सड़क सुरक्षा सारथी बनने की अपील है।

इस अवसर पर यातायात प्रबन्धक श्री सुखदेव ने कहा कि समाज के युवाओं को यातायात प्रहरी की भूमिका निभायेगी ।

संचालन करते हुए संस्कृतकर्मी राजीव रंजन ने कहा कि नाटक अपने समय के सत्य से साक्षात्कार कराता है। नाटक समकालीन प्रश्नों के समाधान के लिए समाज के सभी वर्गो को जोड़ने का माध्यम है। 

इस अवसर पर शुरूआत समिति के रंगकमिर्यो ने यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम एवं साधना नाटक का मार्मिक मंचन किया जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव रीता रंजन ने किया। इस अवसर पर प्रख्यात चित्रकार डा. गगनदीप कौर ने कला प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एस ई इकबाल, बलजिंदर सिंह, अजय सैनी, तरसेम सिंह, रीडर राहुल, सतबीर यादव, डा बिनीता गुप्ता, डा. तरूण, डा बंदिता, सोनिया बंशल सहित सैकड़ों शिक्षक/विद्यार्थी नागरिक उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति लेंगे।

For Detailed News-

पंचकुला,20 मार्च- पंचकूला के जिला मजिस्ट्रेट श्री मुकेश कुमार आहूजा ने कोविड़ -19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए निर्देश दिये है कि सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक कार्यक्रमों और अन्य मण्डली सभाओं के आयोजक, ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति लेंगे।


उन्होंने बताया कि इन आदेशों की अनुपालना के लिए बिना पूर्व अनुमति के किसी भी सभा की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, पंचकूला के पुलिस उपायुक्त, पंचकूला और कालका के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, सभी एसएचओ, पुलिस पोस्ट के प्रभारी और इंसिडेंट कमांडर इन आदेशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करवाएंगे।


श्री आहूजा ने बताया कि उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 और 34 के तहत यह आदेश जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष के तौर पर जारी किये है। उन्होंने बताया कि इन आदेशो की उललंघना होने पर राष्ट्रीय निर्देश व अपराध के उपायों के लिए आईपीसी की धारा 188, 1860 के तहत कानूनी कार्रवाई के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 और 60 के तहत तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड़-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या को देखते हुए और कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने तथा अधिसूचना के अनुसरण में समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के सख्त अनुपालन पर जोर देने के साथ-साथ 6 फरवरी, 2021 को राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि खुले स्थानों में, समारोहों में कोई सीमा नहीं है। हालांकि, इसे लोगों को समायोजित करने के लिए जगह की क्षमता को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाएगी ताकि भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सभी सामाजिक दूरी बनाये रखने वाले मानदंड जैसे कि मास्क पहनना, हाथ धोना या सैनिटाइजर लगाना और थर्मल स्कैनिंग इत्यादि के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

आजादी का अमृत महोत्सव : संवाद कार्यक्रम आयोजन, 2248 विद्यार्थियों ने लिया भाग

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-

-संवाद गतिविधियां विद्यार्थियों के बौद्घिक विकास में सहायक : उपायुक्त प्रदीप कुमार


आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिलाभर के राजकीय स्कूलों में करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं की कड़ी में शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में जिला के सभी खंडों के सरकारी स्कूलों 11वीं व 12वीं कक्षा के 2248 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने आत्म निर्भरता की और बढता हुआ भारत आदि महत्वपूर्ण विषय पर आपसी संवाद किया। इसके साथ देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर योद्धाओं की गौरव गाथा के बारे में अपने विचार सांझा किए।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच करवाई जाने वाली विभिन्न गतिधियां उनकी सोच को रचनात्मक बनाती है और उन्हें आगे बढने के लिए प्रेरित करती हैं। इन्हीं में संवाद कार्यक्रम भी एक है, जोकि विद्यार्थियों के बौद्घिक विकास में सहायक होती हैं। इसी उद्ïेश्य के तहत देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिलाभर में आजादी का महत्व विषय निबंध लेखन, कॉफ्रेंस, संभाषण, वाद विवाद तथा वेबिनार आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। इन प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों को आजादी के महत्व की जानकारी मिलेगी, वहीं उनमें एक सकारात्मक सोच विकसित होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढें और इसके लिए कड़ी मेहनत करें। विद्यार्थी आजादी के महत्व को समझते हुए अपने उज्जवल भविष्य के लिए रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा को लगाएं। विद्यार्थी देश के वीर शहीदों व स्वंतत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लें और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्टï्र व समाज को मजबूत करने के लिए कार्य करें।


संवाद कार्यक्रम में लिया 92 स्कूलों के 2248 विद्यार्थियों ने भाग :


जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पवन सुथार ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत करवाए गए संवाद कार्यक्रम में सभी सातों खंडों के 11वंी व 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें जिला के 92 स्कूलों के 2248 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।  

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

31 मार्च तक एक मुश्त प्रॉपर्टी टैक्स व बकाया जमा करवाने पर ब्याज पर मिलेगी छूट

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-


नगर परिषद सचिव ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2010-11 से 2020-21 का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स एक मुश्त जमा करवाने पर वर्ष 2010-11 से 2019-20 पर शत-प्रतिशत ब्याज पर छूट , वर्ष 2010-11 से 2016-17 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 25 प्रतिशत की छूट तथा चालू वित्त वर्ष 2020-21 के प्रॉपर्टी टैक्स पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट 31 मार्च 2021 तक उक्त अवधि के प्रोपर्टी टैक्स व प्रॉपर्टी टैक्स बकाया के एक मुश्त जमा करवाने पर ही मिलेगी।


उन्होंने प्रॉपर्टी धारकों से कहा कि वे अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स व वर्ष 2020-21 का प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाकर छूट का लाभ उठायें। इसके अतिरिक्त जिन भी प्रॉपर्टी धारकों को प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बन्धित नोटिस-कम-बिल प्राप्त ना हुआ है, वह नगरपरिषद सिरसा कार्यालय के कमरा न0.13-सी.एफ.सी. शाखा से प्राप्त कर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जल शक्ति अभियान : जल संचय के निर्धारित लक्ष्य को समय रहते पूरा करें अधिकारी : उपायुक्त

सिरसा, 20 मार्च।

For Detailed News-

-ग्राम सभाओं का आयोजन कर जल सरंक्षण के लिए लें सुझाव, बरसाती पानी संचय के लिए स्थानों का करें चयन
-बरसाती जल सरंक्षण को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और पानी बर्बादी को रोकने के साथ-साथ बरसाती पानी का सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने होंगे। इसी उदेश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल संरक्षण के लिए विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को ‘कैच द रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलसÓ देशव्यापी अभियान का शुभारंभ करेंगे और यह अभियान 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। अभियान से जुड़े संबंधित विभाग के अधिकारी इस योजना के बेहतर क्रियांवयन के लिए तैयारी करें। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिला में सरकारी भवनों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों की छतों पर जल संचय सिस्टम, वाटर हॉर्वेस्टिंग, तालाबों तथा चैक डैमों की सफाई, एकीकृत वाटर शैडों का जीर्णोद्धार आदि गतिविधियां की जाएंगी।


उपायुक्त शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली विजय सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, जिला नगर परिषद सीईओ राजेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेंद्र सिंह, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल, जिला सलाहकार जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन राकेश सोगलान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि जहां भी हो जब भी हो, वहीं बारिश के पानी के संचयन किया जाए और यही इस अभियान का उद्ïेश्य है और सामूहिक प्रयास से ही जल संचय लक्ष्य को पूरा करना संभव है। संबंधित विभाग आपसी तालमेल से निर्धारित लक्ष्य को समय अवधि में पूरा करें। इसके साथ-साथ बरसाती जल सरंक्षण के लिए सही स्थानों व भवनों का चयन करें, ताकि अधिक से अधिक बरसाती पानी को एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, सरकारी भवनों व पार्कों में पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में कार्य करें। इसके अलावा बरसाती सीजन से पहले हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई का कार्य मनरेगा के माध्यम से करवाया जाए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि गिरता भू जल स्तर चिंता का विषय है। इसके लिए हमें आज ही सजगता से कार्य करने होंगे, ताकि भूमि का जल स्तर बढ सके। यह तभी संभव हो पाएगा जब जल चेतना खुद को जन चेतना में बदल दे और जल संचय कार्य एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित किया जाए। आमजन को पानी की एक-एक बूंद का महत्व के बारे में जागरूक करते हुए पानी की व्यर्थ बर्बादी न करने के लिए प्रेरित किया जाए।