Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

हरियाणा को एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाई जा रही है।

पंचकूला 16  मार्च-                         हरियाणा को एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाई जा रही है। यह जानकारी आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज शाम हरियाणा नागरिक उड्डायन विभाग तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से पंचकुला के लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाऊस में स्टेकहोल्डर्स की कान्फ्रैंस के बाद दी। उन्होंने बताया कि पॉलिसी बनाने के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डायन विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार की अध्यक्षता में नागरिक उड्डायन विभाग एमएसएमई विभाग उद्योग विभाग के निदेशक तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो अगले 15-20 दिन में स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश रहेगी कि एक मई 2021 को एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनकर तैयार हो जाए।

For Detailed News-


डिप्टी सीएम जिनके पास नागरिक उड्डायन विभाग का प्रभार भी है, ने इससे पूर्व एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी गठित करने के लिए सुझाव लेने हेतु स्टेकहोल्डर्स की आयोजित की गई कान्फ्रैंस की अध्यक्षता की। देशभर से एयरोस्पेस एंड डिफेंस के क्षेत्र में नामी कंपनियों से आए प्रतिनिधियों के सुझाव लेने व चर्चा करने के बाद श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से कई राऊंड की चर्चा करके एक ऐसी अद्वितीय नीति हरियाणा उद्योग एवं रोजगार नीति-2020 बनाई है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, यही नहीं कई राज्यों ने तो हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुकरण भी किया है।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑटो सैक्टर में तो हरियाणा राज्य पहले से ही अग्रणी है,अब एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी बनाकर राज्य में एयरोस्पेस तथा डिफेंस से जुड़े अधिक से अधिक उद्योगों को आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि हरियाणा इन क्षेत्रों में भी हब बन सके। उन्होंने बताया कि हिसार में जो एविएशन.हब तैयार हो रहा है उससे एयरोस्पेस तथा डिफेंस क्षेत्र के अन्य उद्योगों को भी आने का अवसर मिलेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर विशिष्ट  अतिथि के तौर पर नागरिक उड्डायन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल ने स्टेकहोल्डर्स द्वारा दिए गए सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार इन सुझावों को शामिल करके एक डाइनेमिक व कंप्रीहैंसिव पॉलिसी बनाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एयरोस्पेस तथा डिफेंस के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्योगों को विशेष रियायतें दी जाएंगी।
नागरिक उड्डड्ढयन  विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार ने विभाग के प्रदेश में चल रहे प्रोजेक्टस की विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेकहोल्डर्स का स्वागत किया।
इस अवसर पर कान्फ्रैंस में जहां नामी उद्योगों के प्रतिनिधि आज पंचकुला में जुटे वहीं विदेशों से भी कई बड़ी कंपनियों के चेयरमैन व सीईओ भी वचुअली तौर पर जुड़े।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

उपायुक्त ने जिला में अवैध माईनिंग पर लिया कड़ा संज्ञान

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अवैध माईनिंग के मामलों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के दिये निर्देश।


 जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक महीने में कम से कम एक बार आयोजित हो- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अवैध माईनिंग के मामलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय से काम करते हुए अवैध माईनिंग के मामलों पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये।


श्री आहूजा आज जिला में अवैध खनन को रोकने के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर डीसीपी पंचकूला मोहित हांडा व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक महीने में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी।

https://propertyliquid.com


श्री आहूजा ने पुलिस विभाग व माईनिंग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में अवैध माईनिंग के मामलों में अधिक से अधिक एफआईआर दर्ज की जाये ताकि अवैध खनन के काम में संलिप्त लोगों तक एक सख्त संदेश पंहुचे। उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सख्त आदेश जारी किये गये है, जिसके अनुसार अवैध खनन के मामलों में पकड़े गये वाहनों जैसे कि ट्रक, जेसीबी व ट्रेक्टर-ट्राॅली पर 2.25 लाख से 4.25 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जिला में अप्रैल 2020 से अब तक अवैध खनन में संलिप्त 123 वाहनों को पकड़ा गया है और लगभग तीन करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया व 32 एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध माईनिंग के लिये संबंधित क्षेत्र के माईनिंग गार्ड की जिम्मेदारी निर्धारित की जाये।


उन्होंने एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को निर्देश दिये कि वे अवैध खनन को रोकने के लिये गठित उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक हर 15 दिन में आयोजित कर अवैध खनन के मामलों की समीक्षा करें। इसके अलावा माईनिंग मामलों के लिये नियुक्त पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार से समन्वय स्थापित किया जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित पुलिस चैकी की मदद ली जा सके।


श्री आहूजा ने आरटीए अधिकारी को निर्देश दिये कि वे कालका और पिंजौर क्षेत्रों में इस्तेमाल की जा रही सभी पंजीकृत जेसीबी, उत्खनक (एक्स्कवेेटर) की सूची के अलावा ऐसी जेसीबी और उत्खनक (एक्स्कवेेटर) जो डेराबस्सी व जीकरपुर की है और यहां प्रयोग की जा रही है, की सूची आॅनर सहित उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें ताकि उन पर कड़ी नजर रखी जा सके। अंतर्राज्यीय खनन सामग्री की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के लिये उन्होंने कहा कि हिमाचल की ओर से पंचकूला में दाखिल होने वाले सभी खनन वाहनों की ई-रवाना स्लीप चैक की जाये। उन्होंने कहा कि एसडीएम कालका, सेकरेटरी आरटीए और माईनिंग आॅफिसर के साथ सप्ताह में एक दिन औचक निरीक्षण अवश्य करें।


उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि जिला में अवैध माईनिंग को रोकने के लिये बनाये गये पुलिस नाका प्वाईंटस पर प्रतिदिन सायंकाल में रोटेशन के आधार पर माईनिंग गार्ड की तैनाती की जाये ताकि पकड़े गये अवैध वाहनों का उसी समय चालान किया जा सके। वर्तमान में चार स्थानों नामतः बुहड़, रामपुर, बुर्जकोटिया और खेतपराली में पुलिस नाके चल रहे है। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाली भूमि पर अवैध माईनिंग की किसी भी गतिविधि की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित एसडीएम से संपर्क करें।


उन्होंने जिला माईनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि वे माईनिंग गतिविधियों के लिये स्वीकृति प्रदान करते समय सुनिश्चित करें कि जो क्षेत्र पीएलपीए में अधिकृत है, उसकी एनओसी पहले फोरेस्ट विभाग से लें। उन्होंने निर्देश दिये कि फोरेस्ट विभाग इस कार्य के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि उक्त कार्य के लिये एनओसी उसी दिन जारी की जा सके।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

भजन पार्टी कलाकारों ने गांव सुकेराखेड़ा में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी, सामाजिक कुरीतियों के बारे में भी किया जागरुक

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर आमजन को सामाजिक कुरीतियों व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। विभाग की भजन मंडलियों आमजन को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से पोषण अभियान, शिक्षा व स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जागरुक कर रही है। साथ ही कलाकार आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव व नशा मुक्ति का भी संदेश दे रहे हैं।  

              इसी कड़ी में जुगती राम एंड पार्टी ने जिला के गांव सुकेराखेड़ा में पहुंच कर ग्रामीणों को जागरुक किया। भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलाकारों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां कभी भी परिवार पर बोझ नहीं होती बल्कि बेटियां बड़ी से बड़ी जिम्मेवारी बेहतर ढंग से संभालने में सक्षम होती है। आज बेटियों ने हर क्षेत्र में दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला, साइना नेहवाल, मानुषी छिल्लर जैसी बेटियों ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में देश, प्रदेश, गांव व परिवार का नाम विश्वभर में चमकाया है। प्रदेश सरकार ने बेटियों के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सरकार द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनेक कल्याणकारी योजनाओं को चलाया गया है जिनमें सुकन्या समृद्धि योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, मातृत्व वंदना योजना, महिला एवं किशोरी सम्मान योजना आदि योजनाओं चलाई जा रही है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com


             इस दौरान भजन पार्टी कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधी योजनाओं बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कलाकारों ने ग्रामीणों को कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग आदि विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरुक किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है, इसलिए नागरिक अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाएं तथा अगर किसी का परिवार पहचान पत्र बना हुआ है तो उसे अपडेट करवाएं।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

दुर्घटनाओं में कमी तथा घायल व्यक्ति की सहायता में कारगर सिद्ध होगी इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 16 मार्च।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके हम न केवल दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं बल्कि दुर्घटना स्थल पर घायल व्यक्ति का जल्द राहत भी पहुंचा सकते हैं। इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप इस दिशा में बेहद कारगर साबित होगी और आमजन को इससे लाभ मिलेगा।


              यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सोमवार को देर सांय अपने कार्यालय कक्ष में इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को लांच करने उपरांत कही। इस अवसर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश कुमार, एडीआईओ ज्योति, प्रोग्रामर कुलदीप, जूनियर प्रोग्रामर दिव्या भी मौजूद थे।


              उपायुक्त ने बताया कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा एक ऐसी मोबाइल एप बनाई गई है जिससे आगजनी, सड़क दुर्घटना या फसल अवशेष जलाने जैसी घटनाओं की सूचना चंद सेकंडों में संबंधित विभाग के पास पहुंच जाएगी और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंच कर राहत पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि इस एप से स्वास्थ्य, पुलिस, अग्रिशमन विभाग, नगर परिषद / पालिका को जोड़ा गया हैं। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी भी इस एप पर लॉगइन करेंगे और उन्हें दुर्घटना के बाद अपनी रिपोर्ट (लंबित, हल हो गया या अस्वीकृत) भी अपडेट करनी होगी। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना की सूचना तुरंत संबंधित नगर परिषद / पालिका, सड़क दुर्घटना की सूचना स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग तथा फसल अवशेष जलाने की घटना की सूचना संबंधित पटवारी को मिलेगी और वे मौके पर पहुंच कर सहायता कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं विज्ञान विभाग द्वारा इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप को नवीनतक तकनीक को ध्यान में रखकर तैयार करना बहुतसराहनीय कार्य है। इसका उपयोग करना बहुत ही सरल है, अब आमजन किसी भी प्रकार की दुर्घटना में किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे। कोई भी व्यक्ति इस एप के माध्यम से दुर्घटना स्थल की फोटो अपलोड करके सूचना दे सकते हैं।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि इस एप का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आमजन दुर्घटना स्थल की फोटो लेकर इंसिडेंट रिपोर्टिंग एप पर अपलोड करेंगे, इस दौरान दुर्घटना स्थल की जीयो – लोकेशन भी फोटो के साथ अपडेट होगी। इससे संबंधित विभाग को दुर्घटना स्थल की लोकेशन मिलेगी और संबंधित अधिकारी / कर्मचारी मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति की सहायता कर सकेंगे और स्थिति का जायजा लेने में भी उन्हें आसानी होगी। उन्होंने बताया कि आमजन अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से एप पर लॉगइन कर सकते हैं। जल्द ही यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी।