सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।

पंचकूला 14 मार्च-पीएम स्वानिधि कैम्प का आयोजन सामुदायिक केन्द्र सेक्टर12 A में किया गया।

For Detailed News-


एलडीएम ब्रिजेश सिंह एवं 8 बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अधिकारियों ने आयोजन में अपने ग्राहकों के साथ शिरकत की।


कैम्प के दौरान सभी ग्राहकों को पी एम स्वनिधि ऋण के बारे में जानकारी दी गई तथा 44 स्ट्रीट वेंडरों को लोन हेतु उचित मार्गदर्शन तथा काग़जी कार्यवाही पूरी करवाई गई। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को डिजिटलाइजेशन की ट्रेनिंग भी दी गई।

https://propertyliquid.com


संयुक्त आयुक्त तथा उप आयुक्त नगर निगम द्वारा कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया ।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए।

For Detailed News-

चंडीगढ़। टैगोर थिएटर चंडीगढ़ में 25 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम किशोर कुमार नाइट के ऑडिशन रविवार को पंचकूला पीर मुछल्ला स्थित होटल मिड टाउन में आयोजित किए गए। इस दौरान हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ के गायकों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।

पिछले लंबे समय से संगीत और गायकी के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को तराशने वाली संस्था सुर संगम के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि रविवार को होटल में मिड टाउन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगभग 60 उम्मीदवारों अपने आवाज का जादू बिखेरा।

https://propertyliquid.com

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया कि संस्था लंबे समय से क्षेत्र में काम कर रही है। विभिन्न फील्ड में काम करने वाले डॉक्टरों इंजीनियर और तमाम फील्ड में काम करने वाले लोगों को गायकी के हुनर को मंच पर लाया जा रहा है। रविवार को डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज ने परिचित आवाज के साथ किशोर के गीतों से शानदार आगाज किया। इनमें चला जाता हूं और मुसाफिर हूं यारों गीत की शानदार प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम श्रोताओं के लिए यादगार रहा। इस दौरान अंबाला से राजेश किशोर भारतवंशी राजीव वर्मा रानी सुमन शिवानी अभिजीत शर्मा बाल कलाकार के अलावा मुक्तेश दीवान ने अपनी मधुर आवाज के साथ किशोर कुमार के गाने सुनाएं। इसके पहले भी लोग तो बहुत बहुत अपनी संस्था के बैनर तले किशोर कुमार नायक कर चुके हैं। श्री भारद्वाज ने बताया कि कुल मिलाकर 20 गायकों को फाइनल के लिए चुना जाएगा। टैगोर थियेटर में 25 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से संगीत निदेशक दिलीप सेन आएंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मुख्य अतिथि होंगे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

गेंहू की सरकारी खरीद एक अप्रैल से, समय रहते सभी तैयारियां पूरी करें संबंधित विभाग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News-


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू कर दी जाएगी। मार्केट कमेटी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फसल बिक्री के लिए आने वाले किसानों को मंडियों / खरीद केंद्रों में किसी प्रकार की परेशानी न हो तथा मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। शैड्यूल के अनुसार मंडियों / खरीद केंद्रों में फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों को गेटपास प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो, इसके साथ-साथ फसल सफाई के लिए समुचित मात्रा में झारनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।


                      उपायुक्त रविवार को अपने कैंप कार्यालय में मार्केट कमेटी के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एडीसी उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, डीएमईओ चरण सिंह, मार्केट कमेटी सचिव कालांवाली से मेजर सिंह, डबवाली से विरेंद्र मेहता, डिंग से मनोज दहिया, ऐलनाबाद से दीपक कुमार, रानियां से मनोज दहिया, सिरसा मार्केट कमेटी से सहायक सचिव सुरेंद्र कुकड़ेजा मौजूद थे।


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मंडियों / खरीद केंद्रों में सुव्यवस्थित फसल खरीद के लिए संबंधित अधिकारी शैड्यूल अनुसार किसानों को फसल बेचने के लिए सूचना दें और किसानों को एसएमएस के माध्यम से फसल बिक्री की तिथि की जानकारी दें। अधिकारी सभी तैयारियां समय पर करें ताकि फसल की आवक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा मंडियों / खरीद केंद्रों में बारदाना के साथ-साथ फसल उठान कार्य के दृष्टिïगत श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और गेटपास व अन्य कार्यों की कुशलता के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग करवाई जाए।

https://propertyliquid.com


                      उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियां पूरी रखें, मंडियों / खरीद केंद्रों में लगातार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गेहूं की खरीद के बाद उठान और लदान का कार्य भी सुचारू रूप से किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी मंडियों / खरीद केंद्रों में बिजली की सुचारू सप्लाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए विश्राम करने के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और पीने के पानी के लिए टैंकर या कैंपरों की व्यवस्था होनी चाहिए। बारिश आने की स्थिति में मंडियों / खरीद केंद्रों में पर्याप्त संख्या में तिरपाल इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए।


                      उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे मंडियों / खरीद केंद्रों में अपनी फसल पूरी तरह से सूखा कर लाएं ताकि फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।


जिला की 6 मंडियों, 7 सब यार्ड व 47 खरीद केंद्रों में होगी गेंहू खरीद :


                     उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में व्यवस्थित ढंग से गेहूं की खरीद हो इसके लिए 6 मंडियों, 7 सब यार्ड व 47 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। मंडियों में सिरसा, कालांवाली, डबवाली, डिंग, ऐलनाबाद, रानियां तथा सब यार्ड में रानियां का जीवन नगर, कालांवाली का ओढां, बड़ागुढा व रोड़ी, सिरसा का चौपटा व मल्लेकां, डबवाली में चौटाला शामिल हैं। इसी प्रकार गांव अबूबशहर, अलिकां, बणी, भावदीन, भूर्टवाला, बिज्जुवाली, बप्प, चक्कां, चटï्ठा, दड़बी, देसूजोधा, धोलपालिया, डिंगमोड़, ढुडियांवाली, फग्गु, गंगा, गोरीवाला, घोड़ांवाली, हेबुआना, झोरडऱोही, कागदाना, कालूआना, कमाल, कैरांवाली, खारियां, कुरंगावाली, कुतियाना, कुत्ताबढ़, लोहगढ़, मलिकपुरा, मंगाला, मौजगढ, नाथूसरी चौपटा, पन्नीवाला मोटा, पनीहारी, पंजुआना, रिसालियाखेड़ा, रसूलपुर, रत्ताखेड़ा, साहुवाला, शक्करमंदोरी, सिंहपुरा, सुचान कोटली, सुरतिया, थिराज, गुडियाखेड़ा व हस्सु में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, भारतीय खाद्य निगम, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पाेरेशन के माध्यम से गेहूं की खरीद की जाएगी।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

सबका साथ-सबका विकास पर आधारित प्रदेश के विकास को गति देने वाला बजट : चौधरी रणजीत सिंह

सिरसा, 14 मार्च।

For Detailed News-


              प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुक्रवार को पेश किए बजट को सबका साथ-सबका विकास पर आधारित करार देते हुए इसे प्रदेश के विकास को गति देने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के तुजुर्बे की साफ झलक दिखाई देती है, जिसने कोरोना संकटकाल में भी राज्य की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद रखा। कृषि से लेकर स्वास्थ्य व शिक्षा सहित हर क्षेत्र के साथ-साथ किसान, युवा व हर आम आदमी की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है।


              बिजली मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के बावजूद भी प्रदेश की वित्त व्यवस्था को सेहतमंद रखते हुए मुख्यमंत्री ने जो बजट पेश किया है, वह काबिले तारिफ है। कोरोनाकाल व लॉकडाउन के दौरान बड़ी चुनौतियों से निपटते हुए सरकार ने 13 प्रतिशत बढोतरी के साथ बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के हर क्षेत्र व हर वर्ग के हित व विकास को ध्यान में रखा गया है। बजट में आमजन की मूल अवश्यकताओं में से एक शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा गया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में किए जाने वाले विस्तार में सिरसा में बनने वाला मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। वहीं किसानों की आय में बढोतरी की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध करवाने की सरकार की प्रतिबद्धता बजट में साफ दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि एक साल के संकटकाल के बाद पेश बजट को जन-जन का बजट कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5080 गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। बजट में मुख्यमंत्री ने इस योजना को ओर विस्तार देने की प्रतिबद्धता दिखाई और इस दिशा में अनेक वित्तीय प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को बढावा देने के उद्ेश्य से बजट में 40 से अधिक श्रमिकों वाले कारखानों को बिजली रेट में सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है।  बतौर वित्त मंंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों की आय को बढाने के लिए अबकी बार कृषि क्षेत्र बजट में बढोतरी करते हुए कृषि से जुड़े उपक्रमों के लिए वित्तीय प्रावधान किए गए हैं।बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच बजट में वृद्धा सम्मान पैंशन में बढोतरी करना सरकार का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे बजट को देखा जाए तो इसमें सरकार का स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान व रोजगार पर पूरा फोक्स रहा है। बजट में सरकार की योजनाओं का सीधे पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रावधान किया गया है। जनभावनाओं पर खरा उतरने वाला यह बजट हर आम व खास के लिए हितकारी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा मिलेगी, जिसका सीधा लाभ हर ग्रामीण को मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक बजट में महिलाओं, युवाओंं, कर्मचारियों, मजदूरों व आम जन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई है। बजट में कोई भी नया कर न लगाकर वर्तमान सरकार ने जनहितैषी होने का प्रमाण दिया है।