*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Honouring women’s day with ” Pinkathon

Panchkula

News 7 World Exclusive:

Honouring women’s day with ” Pinkathon

PINK OF HEALTH ‘ WITH ” PINATHON “

For Detailed News-

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सरकार निजीकरण बंद कर विभाग में 14000 सरकारी बसें शामिल करें

For Detailed News-

पंचकूला। हरियाणा सरकार द्वारा 1000 रोडवेज चालकों को सरप्लस घोषित करने व बर्खास्तगी की धमकी देने से रोड़वेज कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। तुगलकी फरमानों के खिलाफ 16 मार्च को सभी डिपूओं में प्रदर्शन कर महाप्रबंधकों के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजा जाएगा। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान इन्द्र सिंह बधाना, प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान नरेन्द्र दिनोद, राज्य कोषाध्यक्ष राजपाल, उप महासचिव बलबीर जाखड़, राज्य उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, कार्यालय सचिव जयकुमार दहिया व प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार जांगड़ा ने सयुंक्त ब्यान में कहा हरियाणा सरकार ने 1000 चालकों को सरप्लस घोषित कर अन्य विभागों में भेजने व बर्खास्तगी की धमकी देकर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने कहा सरकार ने अपने 6 साल के शासनकाल में विभाग में सरकारी नई बसें शामिल नही करके व कर्मचारियों को सरप्लस घोषित कर विभाग का निजीकरण कर धन्ना सेठों के हवाले करने की मन्शा स्पष्ट कर दी है। कर्मचारी नेताओं ने कहा परिवहन मंत्री द्वारा बार बार विभाग में नई बसें शामिल करने बारे दिये जा रहे बयानों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा 6 वर्ष पहले विभाग में 4500 सरकारी बसें थी,जो सरकार की निजीकरण नीतियों के कारण अब घट कर केवल 3060 बसें ही रह गई। उन्होंने कहा अगर सरकार द्वारा विभाग में नई बसें शामिल नहीं की गई तो आने वाले दो वर्ष में केवल 1000 बसें ही रह जाएंगी। जिस कारण जनता को मिल रही परिवहन सेवा समाप्त होने के साथ वर्तमान कर्मचारियों की नौकरी खतरे में होने के अलावा बेरोजगारों को स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सरकारी विभागों के 10 हजार कर्मचारियों को नही मिल रहा 10 महीनो से वेतन

For Detailed News-

चंडीगढ़। सरकारी विभागों के करीब 10 हजार कर्मचारियों को पिछले 5 से लेकर 10 महीने तक वेतन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण इनके परिवार भूखमरी का कारगार पर पहुंच गए हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को इस बारे लिखें गए पत्र पर भी सरकार ने कोई संज्ञान नही लिया है। जिसके चलते इन कर्मचारियों की बैचेनी ओर बढ़ गई है। कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा इस मामले में फरवरी महीने में सभी विधायकों को ज्ञापन सौंप कर बजट सत्र में उक्त मामले को उठाने की मांग भी कर चुका है।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व महासचिव सतीश सेठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के पंचायती पंप आपरेटरों को 10 महीने से वेतन नहीं मिला है। सकसं हरियाणा से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने लंबे संधर्ष के बाद इनके वेतन को बढ़ाकर 12 हजार रुपए करवाने में सफलता हासिल की थी। लेकिन अप्रैल,2020 से वेतन नहीं मिला है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आईसीडीएस में कार्यरत हजारों सुपरवाइजरों, सीडीपीओ, जिला प्रोग्राम अधिकारी व आंकड़ा साहयकों को पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इसी तरह टूरि’म निगम के करीब एक हजार कर्मचारियों व अधिकारियों को 4 से लेकर 6 महीने तक वेतन नहीं मिला है। यह दीगर बात है कि निगम के चंडीगढ़ मुख्यालय में तैनात कर्मचारी व अधिकारी अपना वेतन हर महीने लेने से सफल हो रहे हैं। जबकि मुख्यालय में राशि फिल्ड से ही जमा करवाई जाती है। टूरि’म निगम के होटलों में कोविड 19 के चलते मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ रुका हुआ है और इनके खर्चे के बिलों का सरकार द्वारा भुगतान न होना भी वेतन लटकने का एक कारण  है। उन्होंने बताया कि मेवात माडल स्कूलों के टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को भी पांच महीने में वेतन नहीं मिला है। पिछले पांच महीने से केवल आश्वासन ही मिल रहें हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम कैथल में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले 65 सफाई कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कई अन्य विभागों में हजारों कर्मचारियों को वेतन नहीं नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सरकार द्वारा हजारों की तादाद में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

Panjab University, Chandigarh conducted M.Phil. & Ph.D. Entrance Test on 7.3.2021.

Chandigarh March 7, 2021

 Panjab University, Chandigarh conducted M.Phil. & Ph.D. Entrance Test on 7.3.2021 (Sunday).  There were two papers, Paper I (Objective Type) and Paper II (Subjective Type). The Objective Type paper was from 10.00 am to 11.00 am and Subjective Type paper was from 11.30 am to 1.30 pm.  Total 11 centres were created at the Panjab University Campus Sector 14 and 25, Chandigarh.  The detailed percentage of the candidates appeared in this entrance test subject wise is as under:-

  Objective TypeSubjective Type
 Seated  
Subjects Paper IPaper II
  PresentAbsent%agePresentAbsent%age
Accounting and Finance83354842.16354842.16
Anthropology & Optometry844504450
Ancient Indian History and Archaeology1239253925
Applied Science514201420
Biochemistry201286012860
Biophysics431753175
Biotechnology40142635142635
Biotechnology Engineering431753175
Botany88335537.5335537.5
Chemical Engineering31233.331233.33
Chemistry120546645546645
Civil Engineering207133571335
Community Education and Disability Studies33151845.45151845.45
Computer Science & Engineering85295634.11295634.11
Dance22010020100
Defence Studies28111739.28111739.28
Economics96276928.12276928.12
Electrical & Electronics Engineering148657.148657.14
Electronics & Communication Engineering2891932.1491932.14
Environment Studies1961331.5761331.57
English2409015037.59015037.5
Food Technology74357.144357.14
French413251325
Gandhian Studies64266.664266.66
सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

2nd International Conference held by Panjab University Chandigarh at Hyatt Regency Chandigarh Elsevier’s Scopus Indexed ICAMSE2021

Chandigarh March 7, 2021

For Detailed News-

Panjab University successfully organized the 2nd International Conference on Aspects of Materials Science and Engineering 2021 in Hybrid Mode at Hyatt Regency Chandigarh on 05th and 06th March 2021. Coordinators Dr. Shankar Sehgal and Dr. Parveen Goyal informed that 250 delegates from more than 20 countires participated in this conference.  While most of the participants used Online method, some also preferred to attend the conference Offline at Conference Venue. Dr. T. S. Sudarshan, President and CEO of Materials Modifications Inc. USA was the Chief Guest in this conference and he motivated the audience to solve materials science and engineering related problems by developing new technologies and products. PU Registrar CA Vikram Nayyar, DUI Prof. V. R. Sinha, Dean Research Prof. Rajesh Gill, Director UIET Prof. J.K. Goswamy, Prof. Renu Vig, Prof. Navdeep Goyal were among the dignitaries present during the conference.

https://propertyliquid.com