सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश सात मार्च को भी लगेगा कैंप

For Detailed News-

पंचकूला, 6 मार्च- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं ने एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर अपना फॉर्म नबंर-6 भरते समय यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत करवाया था, उन्हें अपने मोबाइल से ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि ऐसे पंजीकृत मतदाताओं को अपने मोबाइल से एनवीएसपी, वीएचए के द्वारा ई-एपिक डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। बीएलओ स्तर पर 6 मार्च को विशेष कैंप लगाया गया। 7 मार्च रविवार को बी एल ओ स्तर पर भी विशेष कैंप लगेगा। 7 मार्च रविवार को भी सभी बीएलओ अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

प्रार्थना पत्र देकर तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर तथा सीपी चेयर प्राप्त कर सकते हैं दिव्यांग व्यक्ति

सिरसा, 06 मार्च।

For Detailed News-


                जिस भी दिव्यांग व्यक्ति को तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर तथा सीपीचेयर की आवश्यकता हो वह बरनाला रोड़, सिरसा में स्थित जिला रैडक्रॉस कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर उपकरण प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com


                जिला रैडक्रॉस सोसायटी सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी निरंतर दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ कार्य कर रही है तथा रैडक्रॉस के पास 31 तिपहिया साईकिलें, 11 व्हील चेयर(बच्चों वाली) तथा 9 सीपी चेयर उपलब्ध हैं। यदि किसी दिव्यांग व्यक्ति को रैडक्रॉस से यह उपकरण प्राप्त किए तीन वर्ष का समय बीत चुका है तो वह पुन: यह उपकरण लेने के लिए अपने प्रार्थना पत्र दे सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक अपने प्रार्थना पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, चिकित्सा प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व आय से संबंधित प्रमाण-पत्र (संबंधित सरपंच/नगरपार्षद से प्रमाणित करवाकर) प्रस्तुत करके मौके पर ही सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जिला सिरसा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 7 सड़कों का होगा सुधारीकरण

सिरसा, 06 मार्च।

For Detailed News-


                प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिला सिरसा की 88.037 किलोमीटर लंबी 7 सड़कों के सुधारीकरण स्ट्रेंथनिंग का कार्य किया जाएगा। इन सड़कों पर 52 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। जल्द ही इन कार्यों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास पर केंद्र सरकार ने इनको कार्यों को मंजूरी प्रदान की है।


                उल्लेखनीय है कि सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा केंद्रीय सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सिरसा संसदीय क्षेत्र की कुल 23 डीपीआर को मंजूरी के लिए भेजा गया था जिसमें से सिरसा जिले की 7 डीपीओ (कुल लंबाई 88.037 किलोमीटर), फतेहाबाद जिले की 14 डीपीआर (51 सड़कें कुल लंबाई 188.226  किलोमीटर) और नरवाना विधानसभा की 2 डीपीआर (कुल लंबाई करीबन 25 किलोमीटर) को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं।

https://propertyliquid.com


                सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन सड़कों का काम होता है उनमें 60 प्रतिशत बजट केंद्रीय सरकार देती है और 40 प्रतिशत बजट हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है। इन सड़कों के सुधारीकरण और मुरम्मत इत्यादि हेतू जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है। इस स्कीम के तहत सिरसा खंड में चत्तरगढ़पट्टïी से नेजाडेला तक 6.10 किलोमीटर, बड़ागुढा खंड में सुबाखेड़ा से केवल वॉया भादड़ा, कुरंगावाली तक 18.40 किलोमीटर, खंड ओढ़ां में कालांवाली से दादू 5.94 किलोमीटर व केवल से पक्का कमाल तक 5.94 किलोमीटर, डबवाली में बिज्जुवाली से अबूबशहर वॉया मुन्नांवाली, गंगा तक 18.07 किलोमीटर व गांव सक्ताखेड़ा से वॉया दिवानखेड़ा, खुइयां मलकाना, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्रोइयां, झुठीखेड़ा तक 23.97 किलोमीटर व मसीतां से डबवाली वॉया शेरगढ़ तक 11.40 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सड़कों के सुधारीकरण संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सड़कों के सुधारीकरण व चौड़ाई में वृद्धि से न केवल वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी बल्कि यात्रियों का सफर भी सुगम होगा।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

PU Gate Number 1 to be opened For Exam on Sunday

Chandigarh March 6, 2021

For Detailed News-

Panjab University  Chandigarh will be opening gate number 1on Sunday, 7th March 2021 from 8:30 a.m. – 10:15 a.m for entry and 1:30 p.m.- 2:30 p.m. for exit only in view of Entrance Test 2021For M Phil and Ph D.The entry will be strictly through admit card only and the outsiders will not be allowed.

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

पुलिस विभाग ने कई चोरियों की गुत्थी सुलझाई, 5 लाख रुपये से अधिक की चोरीशुदा सम्पत्ति बरामद

सिरसा, 06 मार्च।


               पुलिस विभाग की ओर से फरवरी माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 387 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 5 लाख 46 हजार 200 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।

For Detailed News-


                पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 21 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 4710 बोतल शराब ठेका देसी, 58.25 बोतल शराब नाजायज, 70 किलोग्राम लाहण, 180 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 41 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 79 किलो 600 ग्राम चुरापोस्त, 10 किलो 15 ग्राम अफीम, 3 किलो 385 ग्राम गांजा, 417 ग्राम 175 मिलीग्राम हिरोईन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज किए गए जिसमें तीन पिस्तोल व एक कारतूस बरामद किए गए। जुआ अधिनियम के तहत 14 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 78 हजार 160 रुपये की राशि बरामद की गई है।

https://propertyliquid.com

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने में होगी सहायक सिद्ध : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र व ईनफोरमल रूप में कार्य कर रहे खाद्य प्रसंस्करण सुक्ष्म इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) आरंभ की गई है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के कार्यकाल के दौरान 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को फॉर्मल सेक्टर में लाने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का लाभ प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपये तक की अनुदान सहायता से परियोजना लागत की 35 प्रतिशत के्रडिट लिंक्ड अनुदान सहायता का प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि यह योजना में खाद्य प्रसंस्करण में नए सूक्ष्म उद्यम स्थापित करने एवं बढ़ावा देने के लिए सिरसा जिला में वन-डिस्ट्रिक-वन-उत्पाद के तहत किन्नु उत्पाद का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण में काम कर रहे सूक्ष्म उद्यम जैसे आम, आलू, लीची, टमाटर, साबूदाना, किन्नू, भुजिया, पेठा, पापड़, अचार, मोटे अनाज आधारित उत्पाद, मत्स्य / पॉल्ट्री उत्पाद तथा पशुचारा इत्यादि के लिए भी लाभ लेने के पात्र होंगे।


योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मापदंड :


                जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा कम से कम 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एमओएफपीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र, सिरसा में जिला एमएसएमई केंद्र का कार्यालय स्थापित किया गया है तथा इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उददेश्य से डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रार्थी एमएसएमई कार्यालय के कर्मचारी लवकेश (78768-82249) व शमशेर सिंह (94676-88288) से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

क्रॉप बुकिंग का कार्य पूरी गंभीरता से करें अधिकारी व कर्मचारी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 मार्च।

For Detailed News-


                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि क्रॉप बुकिंग का उद्देश्य किसानों द्वारा फसल योग्य भूमि पर की गई बिजाई का सही विवरण पोर्टल पर दर्ज करना है ताकि किसानों को अपनी फसल को मंडी में बेचते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। क्रॉप बुकिंग के कार्य में अधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें और गंभीरता से अपना दायित्व निभाएं। इसके अलावा प्रतिदिन किए गए कार्य का डाटा पोर्टल पर अपलोड करें और क्रॉप बुकिंग का कार्य 12 मार्च तक सम्पन्न किया जाए।


                उपायुक्त प्रदीप कुमार शुक्रवार को देर सांय स्थानीय पंचायत भवन में क्रॉप बुकिंग को लेकर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारियों को क्रॉप बुकिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीआरओ विजेंद्र भारद्वाज, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, तहसीलदार, ग्राम सचिव, पटवारी, कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कार्यशाला में कृषि विकास अधिकारी रामपाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पोर्टल 117.240.196.238 पर क्रॉप बुकिंग की विस्तृत जानकारी दी।

https://propertyliquid.com
                उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के मद्देनजर क्रॉप बुकिंग का कार्य अतिमहत्वपूर्ण है। इसलिए कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी, ग्राम सचिव, पटवारी, कैनाल पटवारी, नंबरदारों, पशुपालन विभाग के कर्मचारियों की गांव स्तर पर ड्यूटी लगा दी गई हैं। ड्यूटी के दौरान कर्मचारी अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट में किसी प्रकार की गलती न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि क्रॉप बुकिंग के लिए रखी गई इस कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों व कर्मचारियों को पोर्टल के मुताबिक तकनीकी ज्ञान देना है, इसलिए सभी इस कार्यशाला का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रतिदिन स्वयं क्रॉप बुकिंग कार्य की समीक्षा करेंगे, इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी  प्रतिदिन किए गए कार्यां की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करे और किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर संबंधित विभाग से संपर्क करें। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। तकनीकी तौर पर किसी प्रकार की समस्या होने पर सिरसा ब्लॉक में जूनियर प्रोग्रामर धर्मपाल 99929-21492, ऐलनाबाद में सुनील मोंगा 94664-90927, चौपटा में विजय कुमार 98966-24243, डबवाली में अमर कुमार 70567-47911, रानियां में पवन कुमार 94163-10039, कालांवाली में सन्नी 99922-35515 तथा गोरीवाला में राजेंद्र सिंगला 98122-28137 से संपर्क कर सकते हैं।