*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हिमाचल में लैंड स्लाइड : चार की मौत, 11 घायल

For Detailed News-

सीएम जयराम ठाकुर ने मतृकों के परिजनों के लिए की 4-4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा-

 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शनिवार को चट्टान खिसकने से 4 लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। ये लोग एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया।

मंडी जिले के कल्हणी में शनिवार देर शाम एक धार्मिक कार्यक्रम था। इसमें शामिल श्रद्धालु जंजली की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान एक जीप आगे निकल गई। पीछे चल रही दूसरी गाड़ी पर पहाड़ से मलबा और पेड़ आ गिरे और इसके बाद जीप खाई में गिर गई। घटना में जीप में सवार 15 लोगों में से 3 की मौत हो गई, 12 गंभीर हो गए। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। रविवार सुबह 5 बजे एक घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

https://propertyliquid.com

हादसे के चलते मुख्यमंत्री ने बदला कार्यक्रम-

रविवार को जयराम को बालीचौकी में रेशम विभाग के कार्यक्रम में शामिल होना था। उनका शिमला से भुंतर एयरपोर्ट आने का कार्यक्रम था, लेकिन रात को हुए हादसे के बाद उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ। वे भुंतर की बजाय सीधे मंडी पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने जोनल अस्पताल मंडी में घायलों का हाल जाना। इस दौरान परिजन ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके लोगों की जान गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में काफी ज्यादा मदद की है। हादसे में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आ रही है। जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ है, वहां इस प्रकार की लैंडस्लाइड होती रहती हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लेफ्टआउट हिन्दी शिक्षकों का इंतजार खत्म,पीजीटी पर होगी पदोन्नति

-विभाग ने जिला मौलिक अधिकारियों से लंबित मामले मंगवाए
-पांच वर्ष से एंटीडेटेड पदोन्नति के इंतजार में हैं ये हिन्दी शिक्षक
-वर्ष 2016 की पीजीटी हिन्दी सूचि में रह गए थे पदोन्नति से वंचित

For Detailed News-


पंचकुला। पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि में लेफ्टआउट रहे सीनियर हिन्दी शिक्षकों को जल्द ही एंटीडेटेड पदोन्नति मिलेगी। विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करके कहा है कि लेफ्टआउट रहे प्रदेश के 180 हिन्दी शिक्षकों के पदोन्नति मामले तुरंत भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। ये हिन्दी शिक्षक पिछले पांच वर्ष से अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति होने का इंतजार कर रहे हैं।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिए थे निर्देश
पदोन्नति से वंचित रहे बजरंग लाल ने बताया कि वे पांच वर्ष से अपनी पदोन्नति के लिए बार-बार विभाग में अधिकारियों से मिल रहे थे। शिक्षा मंत्री, सेंकेंडरी शिक्षा निदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव को अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति के बारे में अवगत कराया। उन्हें जल्द पदोन्नति होने का आश्वासन तो मिलता रहा, लेकिन पदोन्नति नहीं मिली।
फिर हिन्दी अध्यापिका सरिता मलिक व अन्य हिन्दी शिक्षकों ने पीएम ग्रीवेंस के माध्यम से पीजीटी हिन्दी के लेफ्ट आउट की पदोन्नति सूचि को शीघ्र जारी करने की मांग की। जिस पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं  शिक्षकों की इस मांग को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के ट्वीटर हेंडल पर भी अपनी समस्या को रखा गया था। अब विभाग द्वारा पत्र जारी करके लेफ्ट आऊट रहे हिन्दी शिक्षकों के दोबारा से पदोन्नति मामले मांगने पर उन्हें अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति जल्द होने की उम्मीद हुई है।

https://propertyliquid.com



रिक्त पद 621 और लेफ्टआउट 180
विभाग की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की 18 अप्रैल 2016 को हुई बैठक की प्रोसिङ्क्षडग में  पीजीटी हिन्दी के लिए पदोन्नति कोटा के तहत 1123 पद रिक्त बताए गए थे। 6 मई 2016 को जारी पदोन्नति सूचि में 490 हिन्दी टीचर को पीजीटी हिन्दी पद पर पदोन्नति मिली थी। इस सूचि के बाद 12 अन्य को  भी पदोन्नति दी गई है। अब तक कुल 502 हिन्दी टीचर को पदोन्नति कोटा के तहत पीजीटी हिन्दी पद पर नियुक्ति मिली है और 621 पद रिक्त रह गए हैं।  अब कुल 621 रिक्त पद हैं और विभाग ने पदोन्नति के लंबित मामलों में 180 हिन्दी टीचर की सूचि भेजी है।

सभी जिलों से भेजे गए पदोन्नति मामले
रोहतक निवासी सरिता मलिक ने बताया विभाग द्वारा अब 12 फरवरी 2021 को पत्र क्रमांक : 15/18-2016 -पीजीटी-।। (3), के द्वारा सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को नवीनतम वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट, जांच शिकायत और कोर्ट केस आदि नहीं होने के प्रमाण पत्रों के साथ पीजीटी हिन्दी के सभी लंबित मामले तुरंत भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने 180 पदोन्नति में लेफ्टआउट रहे 180 हिन्दी शिक्षकों की सूचि भी पत्र के साथ भेजी है। सभी जिलों द्वारा लंबित पदोन्नति मामले निदेशालय को भेज दिए गए हैं। अब उम्मीद है कि शीघ्र ही एंटीडेटेड पदोन्नति सूचि जारी होगी।

यह है पूरा मामला
शिक्षा विभाग द्वारा 12 फरवरी 2014 को वेबसाइट पर पत्र जारी करके कहा गया कि 01 जनवरी 2014 को हरियाणा स्टेट एजुकेशन स्कूल कैडर गु्रप बी सर्विस रूल-2012 के अनुसार योग्यता रखने वाले अध्यापकों के पीजीटी पदोन्नति के लिए मामले भेजे जाएं।  इसके बाद पत्र क्रमांक 15/11-13 एचआरएल (4), दिनांक 19 जून 2015 व 26 जून 2015 के द्वारा भी पदोन्नति के केस मांगे गए। फिर 6 मई 2016 को पत्र क्रमांक : 15/18-2016 -पीजीटी-।। (3), के द्वारा पीजीटी हिन्दी की पदोन्नति सूचि जारी की गई जिसमें कई सीनियर हिन्दी अध्यापक रह गए और उनसे जूनियर को पदोन्नति दी गई। पदोन्नति से वंचित रहे ये सीनियर हिन्दी शिक्षक पिछले 5 वर्ष से बार-बार अपनी एंटीडेटेड पदोन्नति की मांग कर रहे थे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया

For Detailed News-

सेंट सोल्जर्स स्कूल, सेक्टर-16, पंचकुला के 7 वर्षीय भाविक जिंदल ने स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा 20 फरवरी, 2021 को देव समाज कॉलेज फॉर विमेन, सेक्टर-45, चंडीगढ़ में आयोजित द्वितीय ओपन ट्राइसिटी स्पोर्ट्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021 में दो पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया जिसमें ट्राइसिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

उन्होंने बोर्ड ब्रेकिंग इवेंट में गोल्ड मेडल और ताइक्वांडो में सिल्वर मेडल जीता।

मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर, हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव और चंडीगढ़ के देव समाज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीना चोपड़ा थे।

भाविक कक्षा दो में पढ़ रहा है। वह 2018 से ओनेक्स ताइक्वांडो अकादमी के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा हैं।

https://propertyliquid.com