बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लेने, पुरानी पेंशन, डीए व एलटीसी बहाली व ठेका कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर 3 फरवरी को होने वाली राष्टव्यापी हड़ताल में अब बिजली इंजीनियर भी कूद गए हैं। हरियाणा पावर इंजीनियर एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन करते हुए 3 फरवरी को प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
एसोसिएशन के राज्य प्रधान रामपाल सिंह व महासचिव के के मलिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले का विधिवत नोटिस भी सरकार व बिजली निगमों के आला अधिकारियों को भेज दिया है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबंधित आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन ने पहले ही राष्टव्यापी हड़ताल में शामिल होने का फैसला ले चुकी है। इंजीनियर एसोसिएशन ने उन्होंने बिजली निगमों के कर्मचारियों के सभी संगठनों से हड़ताल का समर्थन करने का आग्रह किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:35:332021-01-31 16:35:363 फरवरी को बिजली कर्मचारियों का प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार करने का ऐलान
Minister of State Sh Rattan lal kataria termed that women have an instrumental role to play in the economic growth of India in the 21st century. Mr kataria was speaking at the foundation day of the National Commission of Women. Mr Kataria informed that as per estimates, the participation of women in labour force stands around 25% as against global average of 48%. An Increase of 10% participation would add $700 billion in the GDP.
He added “ Imagine the enormous potential that can be tapped by leveraging the strength of over 40 Crore women in rural areas”.
Mr Kataria honored the female frontline warriors who offered distinguished service during the Covid induced lockdown. He congratulated each one of them for their invaluable service. He mentioned that women have been conferred a status of Goddesses in our rich cultural heritage, however, they have had to face certain challenges due to scathing attack launched on the social fabric by the foreign forces. Mr Kataria highlighted the efforts of social reformers like Raja Ram Mohan Roy and Swami Vivekananda who relentlessly worked for their empowerment.
Mr Kataria informed that under the leadership of Prime Minister Sh Narendra Modi, the Government is tirelessly working towards the empowerment of women through flagship programmes like Beti Bachao Beti Padao which is achieving overwhelming response. Mr Kataria also stated that for the first time, women leaders have been given key portfolios like Defence, Finance, etc under the Modi Government.
The Foundation day programme was attended by the Union Cabinet Minister Sh Prakash Javadekar, Chairperson National Commission of Women Smt Rekha Sharma, Member Secretary NCW, Secretary Women and Child Development.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:31:482021-01-31 16:31:52Women have an instrumental role in achieving target of $5 trillion economy
पंचकूला 31 जनवरी- प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिला के गांव बतौड़ में ग्रामीणो द्वारा की जा रही सिंचाई कार्यक्रम की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि बतौड़ के लोगों ने इस गंदे पानी से खेतों में सिंचाई करके धन सर्जन करने का बेहतर कार्य किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के तहत नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बतौड़ क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या विकराल बन रही थी। गांव का गंदा पानी इधर-उधर फैल कर बीमारी फैलाने का कार्य करता था। इसके बाद पंचायत ने पूरे गांव से आने वाले गंदे पानी को तालाब बनाकर एक जगह एकत्र करने ओर फिल्टर कर उसका उपयोग सिंचाई के लिए करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि अब गांव के किसान इस पानी का खेतों में सिंचाई के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे प्रदूषण, गंदगी और संक्रामक बीमारियों से भी छुटकारा मिला है और खेतों मेें सिचंाई की पर्याप्त सुविधा भी मिली है। ग्राम पंचायत ने यह प्रेरणादायी कमाल करके दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बतौड़ ग्राम पंचायत का यह निर्णय पूरे प्रदेशवासियों के लिए राॅल माॅडल के रूप में विख्यात हो गया है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव बतौड़ का दौरा कर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे उत्साही और प्रेरणादायी कार्यक्रमों से किसानों की उन्नति के द्वार खुलते हैं। प्रधानमंत्री भी देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार के सराहनीय प्रयासों से किसान पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर होगा और प्रदेश व देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा।
श्री गुप्ता ने पंचकूला जिले के छोटे से गांव बतौड़ को देश व दूनिया के नक्षे पर लाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि गंाव के अंदर खुली जगह न होने के कारण पांच तालाबों के चारों ओर ग्रामीणों को संाय व सुबह के समय सैर करने के लिए उपयुक्त स्थान मिल गया है। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में गंाव का तालाब एक रमणीक स्थल बन गया है। इसके चारों ओर का स्थल हरा-भरा बनाने के लिए ग्रामीणों ने फूल एवं छायादार पौधे भी लगाए है। तालाब की पगडण्डी व फुटपाथ को भव्य रूप देने के लिए पंचायत द्वारा बैठने के लिए बैंच लगाए गए है। इसके अलावा तालाब को मछली पालन के लिए देने से पंचायत को 30 हजार रूपए वार्षिक आमदनी भी हो रही है। यह पंचायत की अतिरिक्त आय का भी स्त्रोत हो गया है। इस प्रकार प्रतिस्पर्धा युग में ऐसे प्रेरणादायी कार्य करना ग्रामीणों के लिए अति आवष्यक है ताकि आने वाली पीढियां उनके द्वारा किए गए कार्यो से परिचित हो सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामीणों द्वारा गंदे पानी को तालाब में एकत्र करने और उसके बाद फिल्टरयुक्त पानी का उपयोग खेतों में सिंचाई के लिए करने वाले सिंचाई कार्यक्रम का विस्तार से अवलोकन किया और इसकी सराहना की। इस अवसर पर उनके साथ गांव के सरंपच सहित कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:26:452021-01-31 16:26:53प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिला के गांव बतौड़ में ग्रामीणो द्वारा की जा रही सिंचाई कार्यक्रम की जमकर सराहना की ।
पंचकूला विधान सभा क्षेत्र के गांव बतौड़ का नाम रविवार को जैसे ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जुबां पर आया तो हलका वासियों को गौरव का अनुभव हुआ। बतौड़ गांव में तो जश्न का माहौल बन गया। गांववासियों के इस जश्न में शामिल होने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी पहुंच गए तो खुशी दोगुना हो गई। विधान सभा अध्यक्ष ने गांववासियों की मेहनत और स्वयं प्रेरणा से किए जा रहे नये प्रयोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बतौड़ वासियों ने उनके हलके के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पंचकूला जिले के गांव बतौड़ में हुए अभिनव प्रयोग की जमकर सराहना की है। यहां गांव में आबादी के बीच स्थित गंदे पानी का तालाब परेशानी का सबब बना हुआ था। खराब पानी आसपास के घरों में घुस जाता था और इसकी बदबू से ग्रामीण काफी परेशान थे। 2016 में सरपंच बने लच्छम दास ने इस समस्या के निराकरण का बीड़ा उठाया। इसके लिए उन्होंने गांववासियों को तैयार किया। गांववासियों ने सामूहिकता की भावना का परिचय देते हुए ऐसी मिसाल पेश की कि प्रधान मंत्री ने उनकी दिल खोल कर तारीफ की।
सरपंच लच्छम दास बताते हैं कि तालाब के गंदे पानी को साफ करने के लिए इसे पांच भागों में बांटा गया है। गंदा पानी पहले भाग में आता है, जहां इसकी गाद जम जाती है और इसके बाद पानी दूसरे भाग में डाल दिया जाता है। पांचों में भागों में यही क्रम दोहराया जाता है। पांचवें हिस्से में जाने बाद पानी पूरी तरह से साफ हो जाता है, जिसे किसानों को खेती के लिए उपलब्ध करवा दिया जाता है। लोग पंप-इंजन में अपने खर्च पर डीजल डालकर खेतों की सिंचाई करते हैं। सरपंच बताते हैं कि जब इस काम को शुरू किया तो विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने उनका उत्साह वर्धन किया था। इतना ही नहीं गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक अनुदान से इस प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक मदद भी की थी।
गांव के पंच प्रेम चंद बताते हैं कि इस प्रयोग का लाभ गांव की व्यायाम शाला को भी मिल रहा है। इस तालाब से साफ होने वाले पानी को व्यायाम शाला तक पहुंचाया जाता है, जहां उससे पौधों की सिंचाई की जाती है। प्रेम चंद के अनुसार यह व्यायाम शाला भी गांव के युवकों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ सौगात साबित हो रही है।
चंडीगढ़ परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त बतौड़ निवासी हेम सिंह बताते हैं प्रधान मंत्री ने मन की बात में उनके गांव का जिक्र दुनिया भर में गांववासियों का सम्मान बढ़ाया है। इससे गांव के युवा वर्ग में आगे और काम करने की प्रेरणा जगी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह गांव इस क्षेत्र के लिए आदर्श स्थापित करेगा।
पंचकूला जिला अदालत में अधिवक्ता बतौड़ निवासी मोना ठाकुर बताती हैं कि प्रधान मंत्री ने आज जिस प्रकार से गांववासियों की सराहना की है, उससे यहां उत्साह का वातावरण बना है। गांव की अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी अब लोग प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि जब गांव के लोग स्वयं प्रेरणा से काम शुरू कर देते हैं तो प्रशासन भी सहयोग करने लगता है।
बतौड़ निवासी मुकेश कुमार पंडित कहते हैं कि ‘मन की बात’ में गांव का जिक्र होने से उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह तालाब सांपों का घर हो चुका है, जिससे आसपास के लोगों में डर का माहौल रहता था। गांव की पंचायत और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला है। अब यह पानी खेती के लिए लाभकारी हो गया है। समस्या का निराकरण होने के साथ-साथ किसानी में भी फायदा हो गया है।
महिला पंच नेहा बताती हैं कि इस तालाब के सुधार से जहां गंदे पानी की समस्या का निराकरण हुआ है वहीं अब यहां हो रहा मछली पालन पंचायत की आमदनी का स्रोत भी बन गया है। इसके लिए उन्होंने सरपंच के प्रयास और विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के सहयोग की भी सराहना की।
कोट्स ….. ‘‘देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जब हरियाणा के प्रभारी थे तब पांच वर्ष तक पंचकूला में रहे थे। उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव का स्वयं भ्रमण किया हुआ है। उन्होंने पंचकूला को विकसित होते हुए भी देखा है। आज जिस प्रकार गांव बतौड़ की पंचायत व गांववासियों ने सरपंच लक्षमण दास के नेतृत्व में पांच तालाबों का निर्माण करके गंदे पानी को साफ करके खेतों में सिंचाई के लिए प्रयोग किया जा रहा है। यह एक अति सराहनीय प्रयास है। इससे गांव के साथ-साथ किसानों की खुशहाली के भी नए आयाम स्थापित होंगे। इसके साथ-साथ तालाब में मछली पालन का भी ठेका दिया है, जिससे गांव की आय का सजृन भी हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात से दुनिया भर में इस गांव की पहचान स्थापित कर दी है। इसके लिए प्रधान मंत्री का आभार’’।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:21:442021-01-31 16:22:29‘मन की बात’ से बतौड़ बाग-बाग
पंचकुला: उपायुक्त पंचकुला श्री मुकेश कुमार आहूजा ने 31 जनवरी को सकेतड़ी गाँव में लगाए गए पोलियो बूथ से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया और बताया की राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी, लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के चलते इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था । अभियान के दौरान शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो वायरस से बचाने के लिए ड्रॉप्स पिलाई जाएंगी चूंकि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रेहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है और अभिभावकों से अपील की की वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर दिलवाएँ । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है । जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें । इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन, दंत चिकित्सक डॉ लक्ष्मी, एफ़.पी.ए.आई प्रेसिडेंट श्री विनोद कपूर के साथ-साथ चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे ।
स्वास्थय विभाग पंचकुला की सिविल सर्जन पंचकुला डॉ जसजीत कौर ने प्राथमिक स्वास्थय केंद्र कोट में जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई और बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 71203 (Rural-42375, Urban-28828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 507 (Rural-339, Urban-168) तय बूथ, 26 (Rural-19, Urban-7) मोबाइल टीमें और 24 (Rural-13, Urban-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1600 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और 82 सूपर्वाइज़र द्वारा भाग लिया जा रहा है । इस अभियान को और दो दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा। जो बच्चे दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी । कोविड-19 महामारी के चलते सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी ।
इसी प्रकार जिले में एस.डी.एच कालका अस्पताल में जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव कौशल व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों में सरपंचो, पंचो ने संस्था प्रभारी की मौजूदगी में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की । डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया की अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, मलिन बस्तियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए ।
इस तरह अभियान के पहले दिन जिले में 40119 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-29208, शहरी क्षेत्र-10911) पोलियो की दवा पिलाई गई है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-01-31 16:12:462021-01-31 16:12:54पल्स पोलियो अभियान 2021 की हुई शुरूआत, पांच साल से कम उम्र के 40119 बच्चों को पिलाई गई पोलियो दवा