सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग, बलिदान और विचारों से पोषित भाजपा आज देश ही नही अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा

सशक्त राष्ट्रभक्ति के लिए कार्यकर्ता निर्माण करना अनिवार्य: पूर्व ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा

पंचकुला 10 जनवरी: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के त्याग, बलिदान और विचारों से पोषित भाजपा आज देश ही नही अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। यह बात आज पंचकुला भाजपा ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिवर के समापन अवसर पर कही।मां चंडी मंडल प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ब्रिटिश पब्लिक स्कूल सेक्टर-12 पहुंचे।

For Detailed News-

जिला पंचकुला के शहरी दो मंडलों मनसा देवी व चण्डी मंडल में पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज रविवार को हुआ।जिसमें कुल 11 विषयों पर वक्ताओं द्वारा दोनो मंडलों में कार्यकर्ताओं को बौद्धिक व्याख्यान के माध्यम से अवगत कराया गया।मां चंडी मंडल में हुए प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का प्रमुख पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा तथा प्रभारी पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता रहे। इसके साथ ही मनसा देवी मंडल में कार्यक्रम प्रमुख की जिम्मेदारी चंदन कुमार व प्रभारी जिला महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर को सौंपी गई थी। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के प्रमुख व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। चंडी मंडल के अध्यक्ष संदीप यादव तथा मनसा देवी मंडल के अध्यक्ष जय कौशिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।


ज़िलाध्यक्ष शर्मा ने कहा की हम सभी कार्यकर्ता प्रशिक्षण के उपरांत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने में हम सभी अपना अपना योगदान देंगे ताकि अच्छे समाज व राज्य का निर्माण हो सके। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे। पिछले 6 वर्षों में मोदी सरकार ने अंतोदय के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, आत्मनिर्भर भारत जैसी अनेक योजनाओं से गरीबों को लाभ दिया है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370, राम मंदिर जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए। मोदी सरकार के सामर्थ्य के कारण ही आज चीन जैसा देश भी भारत से घबरा रहा है।

https://propertyliquid.com

सशक्त राष्ट्रभक्ति के लिए कार्यकर्ता निर्माण करना अनिवार्य: दीपक शर्मा

जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की सशक्त राष्ट्रभक्ति के लिए कार्यकर्ता निर्माण करना अनिवार्य है। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन उनकी जिम्मेदारियों व कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए निरंतर प्रशिक्षण शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। भाजपा एक पार्टी नही अपितु एक परिवार है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जनसंघ से भाजपा तक, त्याग, तपस्या, बलिदान के आधार पर ही आज पार्टी खड़ी है। उन्होंने कहा क्योंकि इतना बड़ा संगठन कभी भी एक व्यक्ति की मेहनत का नतीजा नहीं होता, बल्कि इसके पीछे हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं के खून और पसीने का योगदान होता है। ऐसे कार्यकर्ता जिनके चेहरे कभी अख़बारों में या टेलीविज़न के परदे पर नहीं नज़र आते। दीपक शर्मा ने कहा देश की अस्मिता की रक्षा और समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है। प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि हम पार्टी की रीति-नीति और विचार को जन-जन तक पहुचाएं।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई

पंचकूला,  10 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और दूसरे दिन  भी स्पेशल टास्क फोरस  पशु पालन की टीम ने सिद्धार्थ पोल्ट्री में  3845  बर्डस को और नेचर  पोल्ट्री में 5550  बर्डस को कलिंग किया गया है । उपायुक्त ने आगे बताया कि दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है ।स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। कलिंग ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 36  रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है इन टीमों को इन्फेक्शन न हो इसके लिए  रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को  कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

ग्राम सचिव परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई सम्पन्न, एसडीएम जयवीर यादव ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सिरसा, 10 जनवरी।

रविवार को दो सत्रों में 11 हजार 792 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा


          ग्राम सचिव परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को जिला में 11 हजार 792 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें प्रात:कालीन सत्र में 8192 तथा सांयकालीन सत्र में 3600 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रात:कालीन सत्र में 78 व सांय कालीन सत्र में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम जयवीर यादव ने रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों व परीक्षार्थियों के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। रविवार को ग्राम सचिव परीक्षा के पहले दिन प्रात: व सांयकालीन दोनों सत्रों की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंधों की बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा बैरीकेट्स लगा कर परीक्षार्थियों की जांच की गई और परीक्षा केंद्रों में भी पूर्ण जांच के बाद परीक्षार्थी की प्रवेश की अनुमति दी गई।

For Detailed News-


          एसडीएम जयवीर यादव ने राजकीय नेशनल महाविद्यालय, राजेंद्रा कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर व बॉयोमीट्रिक आदि भी चैक किए और परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश द्वार पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकल रहित करवाने के बारे बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com