अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति न बरतें लापरवाही : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 24 जून।

नागरिक बिना मॉस्क के न निकलें बाहर, भीड़ से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेवारी से करें अनुपालना


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से बचाव केवल उपाय ही है। नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति लापरवाही न बरतें। छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी संकट में डाल सकती है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिक कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। आमजन इस बीमारी से बचाव संबंधी जानकारियों व उपायों के प्रति जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुटता के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मॉस्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, भीड़-भाड़ से दूर रहना आदि हिदायतें जारी की हुई हैं। इसके अलावा समय-समय पर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्राय: देखने में आया है कि लोग लापरवाही बरत रहें हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने उप मंडल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 बीमारी के प्रति जरा सी भी लापरवाही न बरतें और हिदायतों की अनुपालना करके एक जिम्मेवारी नागरिक की भूमिका निभाएं।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ न होने दें। सामान की आपूर्ति सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए की जाए। प्रशासन द्वारा व्यापारियों व आमजन की सुविधा के मद्ïदेनजर आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन इस छूट के बीच आमजन व दुकानदार कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों के प्रति लापरवाही न बरतें। दुकानदार स्वयं  मॉस्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। दुकानदार बिना मॉस्क लगाए ग्राहक को सामान न दें, ताकि लोग मॉस्क लगाने के प्रति जागरूक हो सकें। 

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

आवेदन की सभी शर्तें पूरी होने के उपरांत तुरंत जारी की जाए एनओसी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 24 जून।

प्रगति रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपडेट करें संबंधित विभागाध्यक्ष : उपायुक्त

आवेदन की सभी शर्तें पूरी होने के उपरांत तुरंत जारी की जाए एनओसी : उपायुक्त बिढ़ान


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय उपायुक्त कैंप कार्यालय में उद्यमी प्रोत्साहन नीति-2015 के प्रावधान के तहत गठित जिला स्तरीय क्लीयरेन्स कमेटी व जिला स्तरीय ग्रिवेंस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इन्वेस्ट हरियाणा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों संबंधी सभी प्रकार की रेगुलेटरी अपुरवल/क्लीरेंसिस एक ही छत्त के नीचे प्रदान करने बारे विचार-विमर्श हुआ और अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में नगराधीश कुलभूषण बंसल, उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय नोडल अधिकारी मौजूद थे।

For Detailed News-


                उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी लंबित केसों को पोलिसी प्रावधान के अंतर्गत तुरन्त प्रभाव से करते हुए निर्धारित समयावधि में निपटान करते हुए की गई प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी सीसीआईपी के तहत आवेदनों के निपटान करने के लिए अपनी स्पष्ट रिपोर्ट अंकित करें। बैठक में क्लीरेन्स के लिए लंबित आवेदनों पर चर्चा की गई, जिसमें एचएसपीसीबी, टीसीपी, बिजली निगम, डीएफएससी व खान व भूविज्ञान से संबंधित आवेदनों का निपटान किया गया। इसके अतिरिक्त संचार और कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर नीति के तहत आवेदनों पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि आवेदन की सभी शर्तें पूरी होने के उपरांत किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय रहते एनओसी प्रदान की जाए ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें।

https://propertyliquid.com/


                गौरतलब है कि जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय क्लीयरेंस कमेटी के माध्यम से एक एकड़ तक के सीएलयू और दस करोड़ लागत तक के प्रोजेक्ट को अनुमति प्रदान करती है। हरियाणा इंटरप्राईज प्रमोशन एक्ट एवं इसके तहत बनाए गए नियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार उद्यमियों को सभी प्रकार के सुविधाएं एक ही छत के नीचे प्रदान करने के उदेश्य से हरियाणा इंटरप्राईज प्रमोशन सैन्टर (एचईपीसी) का गठन किया गया है, जहां पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रदान करते है और उद्यमियों को उनके प्रस्तावित प्रोजेक्ट बारे सभी प्रकार की क्लीरेन्स 30 दिन में दिए जाने का प्रावधान है। अगर किसी भी संबंधित विभाग द्वारा नियमानुसार निर्धारित समय अवधि में अपनी सेवाएं प्रदान नहीं की जाती है तो 45 दिन बाद डिम्ड क्लीरेन्स का प्रावधान है, जिसकी समीक्षा के लिए हर मासिक बैठक में ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जाती है और लंबित आवेदनों का निपटान किया जाता है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सिरसा, रानियां व कालांवाली में मिले एक-एक कोरोना पॉजिटिव, प्रभावित क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

सिरसा, 24 जून।

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 12, रानियां के वार्ड नम्बर 4 कालांवाली के वार्ड नम्बर 4 में कोरोना संक्रमित मामला सामना आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम सिरसा, ऐलनाबाद व कालांवाली में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


सिरसा के वार्ड नम्बर 12 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


            उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सिरसा के वार्ड नम्बर 12 के रुप नगर में निमंत्रण रिजोर्ट के पीछे के क्षेत्र, कालू राम, विजय कुमार, भोला सैनी, विजय, अमित, बलवंत व रतन कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ ही रुप नगर के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी नरेश कुमार (94164-02415)व पीटीजी पंकज कुमार (94162-70995) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (94675-90980) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।

https://propertyliquid.com/


रानियां के वार्ड नम्बर 4 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


            उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर रानियां के वार्ड नम्बर 4 की गली पीपल वाली में सुशील कुमार के घर से रंजीत कौर के घर तक (एक तरफ) व रतन के घर से दीपक के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ ही वार्ड नम्बर 4 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी जय प्रकाश (94163-09622) व टीटीजी सतपाल (94162-21542) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए रानियां के फ्रायर ब्रिगेड कैंपस (01698-250316) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार (94160-76246) होंगे। इसके अलावा डेंटल सर्जन डा. अजय गुप्ता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सरोज कंबोज सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।


कालांवाली के वार्ड नम्बर 4 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


            उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर कालांवाली के वार्ड नम्बर 4 की पीरखाना गली में टी प्वाइंट, शंकर के घर से बशीर मोहम्मद (एक तरफ), लालू राम के घर से दीपक की दुकान तक, संजु के घर से ओम वीर के घर तक (एक तरफ) व संजु के घर के सामने राज कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व साथ ही वार्ड नम्बर 4 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी मनोहर लाल (85299-79147)व पीटीजी श्याम सुंदर (94660-02920) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएचसी कालांवाली (01696-222263) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीटीजी हरपाल (94670-28174) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. रवि कुमार व डब्ल्यूसीडीपीओ बड़ागुढा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


            सिरसा के वार्ड नम्बर 12 में सचिव नगर परिषद सिरसा, रानियां के वार्ड नम्बर 4 में सचिव नगर पालिका रानियां व कालांवाली के वार्ड नम्बर 4 में सचिव नगर पालिका कालांवाली को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त सं या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


            उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व ए बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।


            उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति संबंधित एएफएसओ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


            उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जि मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

डबवाली के रवीदास नगर व प्रेम नगर के प्रभावित क्षेत्र को किया कंटनेमेंट जोन मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 24 जून।


            कोरोना का पॉजिटीव मामला सामाने आने पर 26 मई को कंटेनमेंट जोन बनाए गए डबवाली के रीवदास नगर व प्रेम नगर के प्रभावित क्षेत्र को कंटकंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के साथ लगते एरिया को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। अभी ऐहतियात के तौर पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


            कोरोना केस आने पर डबवाली के रविदास नगर की गली नम्बर 1 से 4 तक तथा प्रेम नगर की कंडूखेड़ा गली क्षेत्र को कंटनमेंट जोन घोषित किया गया था, वहीं साथ लगते गोगामेड़ी कालोनी और राजीव नगर को बफर जोन घोषित किया गया था। प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफरजोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

शहर को कैटल फ्री बनाने में आमजन करें सहयोग : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 24 जून।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने किया गांव केलनियां की नंदीशाला का निरीक्षण

For Detailed News-


            उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि नागरिक चारा, खाने-पीने की चीजें व पॉलिथीन को खुलें में न फैकें। अपने पालतू पशुओं को खुला न छोड़े और सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को गौशाला पहुंचानें में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि शहर को कैटल फ्री बनाया जा सके।


            उपायुक्त गत सांय गांव केलनियां की नंदीशाला में गौवंश के रख रखाव का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उपमंडल अधिकारी नागरिक जयवीर यादव, उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरालाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन सहित अन्य गौसेवक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


            उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता शहर को कैटल फ्री करना है और इसके लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के कैटल फ्री होने से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, वहीं गौ वंश सरंक्षण व शहर की स्वच्छता की दिशा में बेहतर कदम होगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से उपमंडल अधिकारी (ना.) जयवीर यादव की अध्यक्षता में लगातार आवारा गौवंश को नंदीशाला में भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में आमजन के सहयोग की जरूरत होती है। सिरसा एक ऐतिहासिक शहर है तथा धर्म गुरुओं की नगरी है, यहां दानवीरों की कोई कमी नहीं है। शहर के दानवीर इस मुहिम में आगे आएं और शहर को कैटल फ्री बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर को कैटल फ्री बनाने के लिए जिला प्रशासन पूर्णत: प्रयासरत है और इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।


            उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपना कर्तव्य समझें और अपने पालतू गोवंश को गलियों में खुला न छोड़ें। कोई भी पशुपालक अपने गौवंश को खुला छोड़ेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गौरक्षा सेवा समिति के सदस्य नंदीशाला को एक आदर्श व व्यवस्थित नंदीशाला बनाने की दिशा में जो प्रयास कर रहे हैं, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर सुशील कंदोई, महेंद्र बेनीवाल, राजेश गनेड़ीवाला, प्रेम कंदोई, रवि फुटेला, सरपंच केलनिया सुभाष, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुमित मलिक, नंदीशाला मैनेजर महेंद्र सिंह राणा, सुपरवाइजर विनोद देवीलाल, महिंद्र, प्रहलाद, राकेश, सुबे सिंह, राजेंद्र, मनप्रीत हरप्रीत, हेतराम, मुकेश आदि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

PU Results

Chandigarh June 23, 2020

For Detailed News-

It is for the information of the general public and students of
Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that
result of the following examinations have been declared:-
1.      Bachelor of Pharmacy-2nd Semester,Dec-19
2.      B.E(Information Technology)-3rd Semester,Dec-19
3.      B.Voc-Medical Lab Technology-3rd Semester,Dec-19
4.      B.E(Information Technology)-Ist Semester(Special Chance),Nov-19
5.      B.E(Information Technology)-2nd Semester(Special Chance),Nov-19
6.      B.E(Information Technology)-8th Semester(Special Chance),Nov-19
7.      M.Sc(Instrumentation)-3rd Semester,Dec-19
8.      B.Voc-Global Professional in Beauty & Aesthetics-3rd Semester,Dec-19

https://propertyliquid.com/

The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

सेक्टर 17 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लोकल ऑफिस के पीछे साइकिल ट्रैक पर मिला लड़की का कटा हुआ पैर मिलने से सनसनी फैल गई है।

चंडीगढ़।

For Detailed News-

सेक्टर 17 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बैंक स्क्वायर के पास मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लोकल हेड ऑफिस के पीछे सड़क पर एक लड़की के कटे हुए पैर मिलने से सनसनी फैल गई है। लड़की के दोनों पैर के टुकड़े सेक्टर-17 से प्रेस लाइट प्वाइंट की तरफ आने वाली सड़क के पास मौजूद साइकिल ट्रैक के पास झाड़ियों के पास से मिले है। सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर 17 थाना पुलिस समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी।

https://propertyliquid.com/

घटनास्थल पर बुलाई गई सीएफएसएल टीम ने लड़की के कटे हुए शहर को कब्जे में लेकर घटनास्थल से कुछ और सैंपल लिए हैं। अधिकारी सूत्रों की माने तो लड़की के कटे हुए पैरों को देखने से मामला हत्या का ही लग रहा है। हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने में लगी है कि कहीं पैर का एक टुकड़ा मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए तो नहीं ले जाया जा रहा था। दरअसल मेडिकल स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए भी इस तरह से शरीर के टुकड़े डोनेट की हुई बॉडीज से निकाल कर रखे जाते हैं।जिस हिसाब से लड़की का पैर मिला है उसे देखते हुए लग रहा है कि वारदात को एक-दो दिन के भीतर ही अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

PU VC Interacts with Research Scholars

Chandigarh June 23, 2020

Panjab University Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar interacted with PhD
scholars of Law & Education and Arts ,Languages & Others today.

For Detailed News-

  He shared with the researchers that the deadline for synopsis and
thesis submission has been extended up to 31st Dec. 2020.

Researchers can write their concerns/queries directly to the office of
Dean Research. PU will facilitate them in the best possible manner. They
were informed that online meeting is being allowed for conduct of PhD
viva, meeting of Research Degree Committee for synopsis approval.
Showing his worry for Research to start at the earliest, he responded to
queries of scholars and assured them that PU will facilitate in every
possible manner for research activities .

https://propertyliquid.com/

This was part of series initiated by Panjab University in partnership
with Research for Resurgence Foundation organised Knowledge Forum:
Interactive Sessions with PhD Research
Scholars through online mode in order to create the Best Research
environment.

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ अब जिला के दिव्यांगजनों को भी दिया जाएगा।

पंचकूला 23 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ अब जिला के दिव्यांगजनों को भी दिया जाएगा। इसके तहत शादी के समय पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 51 हजार रुपए तथा किसी एक के दिव्यांग होने पर 31 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस स्कीम के लिए पात्रता मापदंड अनुसार पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग प्रदेश व जिला के नागरिक होने चाहिए । उन्होंने बताया कि स्कीम के लिए पात्र व्यक्ति हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए। ऐसे दिव्यांग शादी के एक वर्ष बाद तक वह इस स्कीम का लाभ ले सकते है। इसमें सक्षम अॅथारिटी द्वारा शादी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होने के साथ साथ पात्रता के लिए दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इससे पहले इस स्कीम में अनुसूचित जाति तथा समाज के अन्य गरीब व्यक्तियों के लोगों को उनकी बेटियों की शादी पर कन्यादान का लाभ दिया जाता था, परंतुं अब दिव्यांगजनों को उनकी शादी पर इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि पहले एस टी व टपरीवास जाति, बी पी एल परिवारों को 51 हजार रूपये, विधवा, तलाकशुदा व निराश्रित महिलाओं व अनाथ एवं बेसहारा बच्चे को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम हो, उन्हें 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा समाज के सभी वर्गो के परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ से कम भूमि व वार्षिक आय 1 लाख से कम होने पर 11 हजार रूपये और महिला खिलाड़ी को 31 हजार रूपये की राशि शादी में कन्यादान के रूप में दिए जाते है।

Watch This Video Till End….

अनिल दहिया बने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस हरियाणा चैप्टर के अध्यक्ष

आयुर्वेद औषधियों का वितरण करते हुए पंचकूला के आयुर्वेदिक अधिकारी। दिव्यांगों के लिए अनुठी वितिय योजना-उपायुक्त

पंचकूला 23 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के रामगढ, आशियाना फ्लेट सैक्टर 26, जलोैली गांव, सैक्टर 16, बुढनपुर, नटवाल कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गय है। वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है।


उन्होंने बताया कि डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब रामगढ कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 16 कें कंटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 सुमन गुप्ता ने गांव जलौली कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक ने आशियाना फ्लेट कंटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती ने सैक्टर 26 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….