*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सिरसा में आए नए 12 कोरोना पॉजिटिव केस

सिरसा, 5 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के अलग-अलग क्षेत्रों में 12 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और तीन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। सिरसा के कीर्ति नगर में 9 व जेजे कॉलानी वार्ड नम्बर 27 में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। पहले से ही बने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में कोरोना के नए केस सामने आए हैं, अब वार्ड नम्बर 27 के कुछ हिस्से को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 27 में दो कोरोना पॉजिटीव केस मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा संबंधित क्षेत्र में कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने आदि के सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।


                उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर वार्ड नम्बर 27 में जेजे कॉलोनी के साथ लगती मै. आरके इलेक्ट्रिकल स्टोर से शमशेर सिंह के घर तक (एक तरफ) व मै. बालाजी मोबाइल शॉप से सुभाष के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी शेर चंद (94160-11394) व लैक्चरर ओम प्रकाश (99919-28623) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


                इसके अलावा इसी वार्ड में गली डा. अमरजीत वाली गुरु तेग बहादुर नगर में जेजे कॉलोनी के साथ लगती मनोज की सब्जी की दुकान से जुगनु किरयाणा स्टोर (एक तरफ) व परमजीत के घर से सतपाल नाथ के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन व जेजे कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी जितेंद्र कुमार (98131-81063) व टीटीजी रुपिंद्र सिंह (78761-00009) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


                कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय (महिला) (01666-240724) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज महाविद्यालय के फोरमैन इंस्ट्रक्टर हरीश शर्मा (94165-29987) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी।


कंटेनमेंट जोन व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।


                उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्ध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।


                उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा आवागमन पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।

               उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति एएफएसओ  सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किरयाणा की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।


                उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाइयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबुलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद

सिरसा, 5 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने लिया बेडमिंटन का आनंद

For Detailed News-


               उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा क्बल में नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में बने बेडमिंटन हॉल का जायजा लिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बेडमिंटन का आनंद लिया और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रहा है। खेलों के माध्यम से प्रदेश के युवाओं ने देश व विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं जिसके माध्यम से युवाओं को खेलों की दिशा में बढ़ावा मिला है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया सिरसा क्लब में बने मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

सिरसा, 5 जुलाई।

For Detailed News-

भविष्य में अन्य जिलों में भी बनाए जाएंगे मल्टीस्टोरी स्पोटï्र्स कॉम्पलेक्स : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


                 प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को सिरसा क्लब में लगभग & करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का जायजा लिया और अतिआधुनिक व सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी कॉम्पलेक्स बनाने पर क्लब सदस्यों की सराहना की। इस दौरान उपायुक्त एवं सिरसा क्लब के चेयरमैन रमेश चंद्र बिढ़ान, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनिल डुमरा, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, डा. आरएस सांगवान, वाइस प्रेजिडेंट सुरेश शर्मा व क्लब के सदस्य मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ने सिरसा क्लब के लिए 25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। क्लब के सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान व एसडीएम सिरसा को स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com/


              उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने क्लब के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन सिरसा के लिए ऐतिहासिक है। सिरसा में मल्टीस्टोरी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का बनाया जाना सराहनीय है जिससे भविष्य में युवाओं के लिए न केवल खेल आदि की सुविधाएं मिलेगी बल्कि खेलों में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा भी मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की सिरसा की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिलों में भी मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि सिरसा में प्रदेश का पहला मल्टी स्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बना है। इसे जगह का सही इस्तेमाल हो पाएगा और खेल सुविधाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। एक ही भवन में कई तरह की इंडोर गेम्स खेली जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि 1962 में सिरसा क्लब के बनने के बाद क्लब के एक-एक सदस्य की मेहनत का परिणाम है कि आज सिरसा क्लब इस मुकाम पर पहुंचा है। इसके लिए सभी क्लब सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा क्लब से उनके परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी संबंध रहा है और वे स्वयं भी सिरसा में रहने के दौरान क्लब में खेल सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। योग व खेलों में भाग लेने से युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के माध्यम से उज्जवल भविष्य बनाएं युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान


              उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि सिरसा क्लब में बने मल्टीस्टोरी स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का उप मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया जाना बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रुप से खेलों में रुचि लेते हैं और ऐसे कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ युवा खेल में भी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। खेलों के माध्यम से युवा अपने परिवार के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। खेलों से व्यक्ति का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी होता है।

              इस अवसर पर डा. आरएस सांगवान ने उप मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि सिरसा क्लब के निर्माण में उप मुख्यमंत्री के परिवार का हमेशा सराहनीय योगदान रहा है। देश की सबसे बड़ी पंचायत का सबसे युवा सदस्य का गौरव दुष्यंत चौटाला को है। यह सिरसा वासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास व युवाओं के हित में कई कारगर निर्णय लिए हैं और वे हमेशा से ही युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा बड़ी गंभीरता से कार्य किए गए हैं जिससे आज सिरसा जिला अन्य जिलों से बेहतर स्थिति में है। इसके लिए उपायुक्त के नेतृत्व में सभी अधिकारीगण व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।


              इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष शहरी एवं सचिव सिरसा क्लब रोहित गनेरीवाला, जेजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण कंबोज, राष्टï्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. हरी सिंह भारी, योगेश शर्मा, सुखमिंद्र सिहाग, शगनजीत कुरंगावाली सहित जेजेपी के पदाधिकारी व क्लब सदस्य मौजूद थे।

             उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाना ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और लॉकडाउन के दौरान आमजन के हित में कई ऐतिहासिक व कारगर निर्णय लिए गए। सावधानी व आमजन के सहयोग से ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में लैब की स्थापना की जा रही है। हर जिले में कोरोना के टेस्टिंग लैब स्थापित होने से जांच यथाशीघ्र हो पाएगी। इसी के साथ प्रदेश के तीन जिलों में एंटी बॉडी टेस्ट की भी शुरूआत की जा चुकी है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को हराने के लिए एंटी बॉडी टेस्ट की सुविधा शुरू की जाएगी।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कावड़ मेला स्थगित, श्रद्धालु न जाएं हरिद्वार : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 5 जुलाई।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि हर साल श्रावण मास में आयोजित होने वाले कावड़ मेले को इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है। इसलिए जिला से कोई भी श्रद्धालु इस बार कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाए।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के संक्रमण पर रोक के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह निर्णय लिया है कि इस बार हरिद्वार में कावड़ मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने हरियाणा सरकार को इस संबंध में आमजन को सूचित करने को कहा है ताकि लोग कावड़ मेले के लिए हरिद्वार न जाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार जाता है तो वहां की सरकार व प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे वहां 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा जिसका खर्च भी उसी व्यक्ति से वसूल किया जाएगा।


                इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वे अपने व दूसरों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालें और कावड़ मेले में जाने का कार्यक्रम न बनाएंं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी राज्य की सीमा पर यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के किसी भी जिले का कोई व्यक्ति हरिद्वार न जाए। ऐसा प्रयास करने वालों से सरकार द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

कोरोना के प्रति जागरूकता लाने में मीडिया की अहम भूमिका : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

सिरसा, 5 जुलाई।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार सायं मीडिया सैंटर में पत्रकारों के साथ किया जलपान


                हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। कोविड-19 के बचाव का एक मात्र इलाज उपाय व सावधारी ही है। लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए मीडिया कर्मियों की भूमिका अहम रही है, जो सराहनीय है। पत्रकार समाज का आइना है, जो समय-समय पर शासन व प्रशासन के बीच अहम कड़ी की भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मीडिया बंधु भविष्य में भी इसी प्रकार समाज हित में शासन और प्रशासन का सहयोग करें।

For Detailed News-

पत्रकारों द्वारा मीडिया सैंटर में विभिन्न सुविधाओं की मांग को पूरा करवाने का दिया आश्वासन


                वे शनिवार को स्थानीय मीडिया सैंटर में पत्रकारों के साथ जलपान कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने मीडिया सैंटर में विभिन्न सुविधाओं को लेकर मांग पत्र रखा, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने पूरा करवाने का आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारी को इन सभी मांगों के एस्टीमेंट बनाकर मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर इलैक्ट्रोनिक व पिं्रट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ मीडिया सैंटर का निरीक्षण भी किया। पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

https://propertyliquid.com/


                उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया का कार्य बड़ा ही जोखिम भरा है। पत्रकारों को कवरेज के लिए अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ता है। कोरोना वैश्विक महामारी में मीडिया कर्मी स्वयं का बचाव करते हुए कवरेज करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर मीडिया द्वारा की जा रही सकरात्मक कवरेज का ही परिणाम है कि लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ी है और इसी कारण आज हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव आया है। व्यक्ति बार-बार हाथ धोना, मॉस्क आदि को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी के साथ-साथ योग व आयुर्वेद औषधी का उपयोग भी बेहतर उपाय है। हम नित्य जीवन शैली में योग को अपनाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकते है। इसी प्रकार आयुर्वेद औषधि भी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में कारगर है। उप मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि मीडिया बंधु कवरेज के दौरान स्वयं भी सुरक्षित रहें और अपना बचाव करते हुए मॉस्क और जरूरी उपकरणों का प्रयोग करें।


                इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ जिला प्रधान ग्रामीण कृष्ण कंबोज, डा. हरी सिंह भारी, प्रवक्ता जेजेपी तरसेम मिढा, आकाश चावला, सरबजीत मसीता, सुखमंदर सिहाग, योगेश शर्मा, प्रेम कुकरेजा मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अब हिमाचल प्रदेश में इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू

हिमाचल प्रदेश:

हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को सभी के लिए इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू कर दी गयी है। अब कोई भी हिमाचल आ जा सकता है। हालांकि, राज्य में प्रवेश करने वालो को पहले कोविद ई-पास पोर्टल पर 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

अब जिला उपायुक्तों से मंजूरी लेना जरूरी नहीं है।

For Detailed News-

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 29 जून को Unlock 2 दिशानिर्देश जारी कर सभी राज्यों से कहा था की फ्री इंटर-स्टेट मूवमेंट चालू की जाये।

लेकिन हिमाचल सरकार ने बढ़ते COVID-19 मामलों के चलते राज्य में इंटर-स्टेट मूवमेंट को बंद रखने की अनुमति मांगी थी। जिसे केंद्र ने अनुमति देने से इनकार कर दिया।

https://propertyliquid.com/

हिमाचल घूमने जा रहे है तो होटल की बुकिंग और COVID-19 लैब टेस्ट होना ज़रूरी

हिमाचल सरकार ने निर्देश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी टूरिस्ट राज्य में आ रहा है तो उसके पास कम से कम पाँच दिन की वैलिड होटल बुकिंग होनी चाहिए। साथ ही Indian Council of Medical Research (ICMR) द्वारा मान्यता प्राप्त लबे से COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए, जोकि 72 घंटे से पुरानी ना हो। नहीं तो उसे मैंडेटरी क्वारंटाइन किया जायेगा।

अगर कोई व्यक्ति हिमाचल आ रहा है तो उसको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना ज़रूरी है। फिर चाहे वो कोई भी समय सीमा के लिए आये। सेल्फ जेनरेटेड डाॅक्यूमेंट के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की वेबसाइट covid19epass.hp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद डाॅक्यूमेंट जेनरेट होगा, ताकि बाहर से आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड प्रशासन के पास रहे।

बसे नहीं चलेगी, Taxi के लिए डीसी से लेनी होगी पर्मिशन

इंटर-स्टेट मूवमेंट के लिए बसे चालू नहीं की गई है। और टैक्सी से आने वालो को पहले डीसी से पर्मिशन लेनी पड़ेगी।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

पंचकूला पर मोदी मेहरबान

पंचकूला, 4 जुलाई- हरियाणा के सबसे व्यवस्थित शहर पंचकूला पर केंद्र की मोदी सरकार जमकर दरियादिली दिखा रही है। अनेक बड़े शिक्षण संस्थानों की स्थापना के बाद अब यहां धार्मिक टूरिज्म की बयार चलने वाली है। केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग ने माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाड्डा साहिब को धार्मिक पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए 49 करोड़ 51 लाख 70 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है, जिसमें से 10 करोड़ रुपये पंचकूला प्रशासन के पास आ चुका है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने इसे पंचकूला के विकास में मील का पत्थर बताते कहा कि इस योजना से पंचकूला पर्यटन, कारोबार, आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के इंजन के तौर पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंचकूला के साथ विशेष लगाव है और इसी कारण से शहर को बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं है।


बता दें कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय देशभर में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योजना चला रहा है। विधानसभा अध्यक्ष के व्यक्तिगत प्रयासों से पंचकूला के 2 धार्मिक स्थानों को इस योजना में स्थान मिला है। इसके तहत अब केंद्रीय मंत्रालय माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाड्डा साहिब का विकास करवाएगा। पर्यटन विभाग की योजना के अनुसार दोनों ही स्थानों को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।

माता मनसा देवी और नाड्डा साहिब के लिए केंद्र सरकार ने दिए 50 करोड़


माता मनसा देवी मंदिर परिसर में एक करोड़ 11 लाख 22 हजार की लागत से प्लाजा विकसित किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार के फूलों और सोविनार की दुकानें होंगी। इतना ही नहीं माता के दरबार की भव्यता को बढ़ाने का खाका भी प्रशासन तैयार कर चुका है। दरबार के अग्रभाग की सुंदरता बढ़ाने के लिए यहां 2 करोड़ 63 लाख रुपयों से साज सज्जा की जाएगी। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए 10 करोड़ रुपये से बहुमंजिली वाहन पार्किंग बनाई जाएगी। इसके साथ ही 2 करोड़ 3 लाख रुपये शौचालयों और स्नानगारों पर खर्च होंगे। यहां सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए भी विशेष निर्माण होंगे। इस सारे विकास के मध्य पर्यावरण और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए वर्षा के पानी को संरक्षित करने की योजना भी बनी है।

पंचकूला के दोनों आस्था केंद्र धार्मिक पर्यटन प्रोत्साहन योजना में शामिल


इस प्रकार गुरुद्वारा नाड्डा साहिब के विकास पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होगी। इसमें 2 करोड़ 63 लाख रुपये इसके प्रवेश द्वारा की साज सज्जा की जाएगी। बहुमंजिली पार्किंग के लिए 18 करोड़ 54 रुपये निर्धारित किए गए हैं। गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 6 मीटर चैड़ी आरसीसी सड़कें बनाई जाएंगी।


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि माता मनसा देवी और गुरुद्वारा नाड्डा साहिब दोनों धार्मिक स्थल न सिर्फ पंचकूला अपितु समूचे उत्तर भारत के श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था के केंद्र हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने इनके विकास की जिस प्रकार की योजना बनाई हैं, उससे यहां के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान हुआ है। गुप्ता ने कहा कि धार्मिक पर्यटन अब देश भर में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का इंजन बनता जा रहा है। केंद्र ने पंचकूला को यह सौगात देकर प्रदेश के विकास को गति दी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले पंचकूला में 267 करोड़ की लागत से 20 एकड़ में बनने वाला अखिल भारतीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान भी मंजूर हो चुका है। लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय फैशन तकनीक संस्थान और 28 करोड़ की लागत वाले बहु तकनीकी एवं कौशल विकास केंद्र भी यहां बनाए जा चुके हैं। शहर में संस्कृत महाविद्यायल भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। अब धार्मिक स्थलों के विकास में रूचि दिखा कर केंद्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट का 20 फीसदी हिस्सा पंचकूला प्रशासन को मिल चुका है, जिससे यहां विकास कार्य शुरू हो चुके हैं।

Watch This Video Till End….


मोदी का पंचकूला से खास प्रेम, इसीलिए मिल रहे बड़े प्रोजेक्ट


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रचारक जीवन के महत्वपूर्ण 5 वर्ष पंचकूला में लगाए हैं। वर्ष 1995 से 2000 तक वे भाजपा के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री रहने के दौरान हरियाणा प्रदेश के प्रभारी थे। इस दौरान उनका केंद्र पंचकूला रहा और वे यहां सेक्टर 7 में रहते थे। पांच साल के इस कार्यकाल में उनका इस शहर से विशेष लगाव हो गया, जो अब उनके प्रधानमंत्री बनने पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पंचकूला से विशेष आत्मीयता रखते हैं और यही कारण है कि हर बड़ी योजना का लाभ पंचकूला को मिल रहा है।

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

आयुष विभाग के चिकित्सक औषधियों का वितरण करते हुए।

For Detailed News-


पंचकूला 4 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुष क्वाथ का वितरण करवाया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते हुए रोगियों की संख्या को देखते हुए डा. शशिकांत, डा. मोनिका माटा ने जीएच 99 सैक्टर 20, डाॅ नरेश सैनी की टीम ने प्रीतम कालोनी मंढावाला, विश्वकर्मा कालोनी कालका के कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष क्वाथ का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिला हुआ गोल्डन मिल्क के सेवन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को सोशल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायता मिलेगी।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मार्किट सेक्टर-4 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

93 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

मार्किट सेक्टर-4 पंचकूला में लगाया रक्तदान शिविर

For Detailed News-

पंचकूला 4 जुलाई – कोरोना महामारी गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक व गांव वासी हरिपुर सेक्टर-4 पंचकूला ने आज रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर पंचकूला सेक्टर 4 मार्केट में पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगाया गया। यह शिविर सुबह 1030 बजे शुरू हुआ और दोपहर 300 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर श्रुति सिंगला की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 106 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण 13 व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 93 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

https://propertyliquid.com/


इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर व विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, समाज सेवी कुलभूषण गोयल, जिला रेडक्रॉस सेक्रेटरी सविता अग्रवाल, संजीव शर्मा, युकेश शर्मा, जय कृष्ण, अशोक कुमार, हरिंदर मालिक, योगेंदर शर्मा, संदीप यादव हरदेव, सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, मनवीर राठी व इंसिडेंट कमांडर व जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी भी मौजूद रहे।


विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा योगदान हरिपुर सेक्टर-4 से संजीव शर्मा, युकेश शर्मा व मनवीर राठी का रहा और उन्होंने सभी हरिपुर गांव वासिओं का धन्यवाद किया। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों ओर सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, दो प्रकार के गिफ्ट व पौधे देकर सम्मानित किया गया।

Watch This Video Till End….

*Young hands for a greener tomorrow: MC Chandigarh organizes citywide paper bag workshop series to commemorate World Paper Bag Day*

मौली में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 4 जुलाई – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव मौली में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्हेोंने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….