पंचकूला 7, दिसंबर- गौरव शर्मा संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग केन्द्र, पंचकूला, की अध्यक्षता में जिला पंचकूला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य जिला प्रबन्धकअग्रणी बैंक, पी.ऐन.बी सेक्टर-5, पंचकुला में बुलाई गई। इस बैठक में श्री बी.पी सिँह, मुख्य जिला प्रबन्धक, अग्रणी बैंक व 12बैंको के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक की शुरूआत में अध्यक्ष श्री गौरव शर्माजी ने सभी उपस्थित सदस्यों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि इस योजना के तहत योग्य व्यक्ति को अपना कार्य शुरू करने हेतु अधिकतम 25 लाख रूपये की राशि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में व 10 लाख रूपए तक की राशि सर्विस क्षेत्र में बैंकोंद्वारा प्रदान करवाई जाती है। जिसमें15-35 प्रतिशत तक की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त महोदय पंचकूला द्वारा दिनांक18.09.2020 को दिये गए निर्देशों से अवगत कराते हुए यह भी बताया कि जिला पंचकूला की प्रगति को बढानेके लिए ‘‘एक प्रस्ताव प्रति बैंक शाखा योजना‘‘ के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले की सभी बैंक शाखाएं कम से कम एक लोन प्रस्ताव जिला उद्योग केन्द्र, पंचकूलामें भेजना सुनिश्चित करेंगी। उपस्थित सभी सदस्यगणों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करतेहुए आश्वासन दिया कि इस योजना की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। अंत में श्री बी.पी सिँह, मुख्य जिला प्रबन्धक ने सभी सदस्यों का धन्यावाद किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:17:352020-12-07 17:17:38जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगार सृजन करने पर हुआ मंथन
पंचकूला 7 दिसंबर. पंचकूला नगर निगम के सामान्य चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आरओ एआरओ और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव को लेकर दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जिला में 27 दिसंबर 2020 को 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जायेगा और 30 दिसंबर को प्रात 8 बजे मतगणना का काम शुरू करवाकर श्याम को परिणाम घोषित किये जायेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरओ मोहम्मद इमरान रजा, सीटीएम अमृता सिंह, एसडीएम रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु डीडीपीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:14:122020-12-07 17:14:16पंचकूला नगर निगम के सामान्य चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आरओ एआरओ और अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की।
To spread awareness about the need for positive mental health in times of Covid-19 pandemic, Panjab University has launched a series of lectures by eminent psychologists, according to Prof Seema Vinayak, Chairperson of Psychology Department and in-charge mental health under National Flagship Programme.
As part of this initiative, Professor Indranee Phookan Borooah of Gauhati University addressed a national webinar on impact of adverse childhood experiences on mental health in which she emphasized on its long-term effects that can range from physical, emotional, or sexual abuse, to divorce of parents, or captivity of caregiver. “It can affect the biomedical health of the individual, illicit drug use, stability of relationships, performance at work” she added. A trauma-informed school system and caretaker’s training can help children to overcome their problems and achieve certain milestones.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:10:402020-12-07 17:10:44Positive Mental Health discussed at PU
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को रोकना सभी का सामूहिक दायित्व है। कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जब तक कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक मॉस्क से ही कोरोना का बचाव संभव है। इसके लिए बार-बार हिदायतें जारी की जाती है। इसके बावजूद भी बहुत से लोग बाजार या मार्केट में बिना मॉस्क लगाए घुमते रहते हैं। कई दुकानदार भी मॉस्क नहीं लगाते हैं और न ही दुकान पर आए ग्राहक को मॉस्क लगाने के लिए कहते हैं। इसलिए सभी दुकानदारों को मॉस्क को लेकर गंभीर होना होगा। स्वयं भी मॉस्क लगाएं और दुकान पर बिना मॉस्क ग्राहक को पहले मॉस्क लगाने के लिए कहें उसके बाद सामान दें।
उपायुक्त सोमवार को अपने कार्यालय में कोरोना नियंत्रण को लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनों व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस अवसर एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, प्रधान जिला स्वर्णकार संघ प्रधान सुखविंद्र सोनी, व्यापार मंडल प्रधान हीरा लाल शर्मा, सब्जी मंडी से प्रदीप व गुरविंद्र, रोशन लाल, गुरप्रीत सिंह सहित अधिकारी व व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि गत दिनों बाजार में मॉस्क वितरण किया गया था। इस दौरान देखा गया कि कई लोग बिना मॉस्क सामान खरीद रहे थे। इसके साथ ही कई दुकानदार भी बिना मॉस्क थे। ऐसे में सभी व्यापारी संगठनों का दायित्व है कि वे दुकानदारों को मॉस्क के लिए जागरूक करें और दुकान पर आने वाले ग्राहक व आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठन के लोग जिम्मेवार लोग हैं, जिनके कहे का दुकानदारों व बाजार में आने वाले आमजन पर अच्छा प्रभाव होता है। सभी व्यापारी संगठन दुकानदारों व आमजन को मॉस्क के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकान पर बिना मॉस्क आए ग्राहक को पहले मॉस्क लगाने के लिए कहे, मॉस्क लगाने के बाद ही सामान दें।
़ उपायुक्त ने कहा कि कोरोना की अभी तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई है। इसलिए अभी मॉस्क, बार-बार हाथ धोना व सोशल डिस्टेसिंग ही इससे बचाव के उपाय हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति मॉस्क लगाकर रखे तो कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। कोरोना बीमारी के खिलाफ लड़ाई सबकी सामूहिक लड़ाई है। इसमें सभी को योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना नियंत्रण को लेकर दिन-रात गंभीरतापूर्वक लगा हुआ है। लेकिन कोरोना नियंत्रण को लेकर जारी हिदायतों की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए आमजन का सहयोग बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि बाजार में भीड़-भाड़ रहती है, इसलिए बाजार में कोरोना संक्रमण के फैलाव का अधिक संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले स्थान या बाजार में मॉस्क लगाना बहुत ही जरूरी हो जाता है। व्यापारी संगठन दुकानदारों में मॉस्क के लिए जागरूकता लाएं और मॉस्क के महत्व के बारे में अवगत करवाएं। इसके साथ ही दुकानदार स्वयं भी व दुसरों को मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अभी मॉस्क से ही कोरोना से बचाव संभव है। इसलिए मॉस्क लगाएं स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
शहर में (चौक-चौराहों) स्थान चिन्हित कर हाथ धोने की करें व्यवस्था :
उपायुक्त ने बैठक में अधिकारियों से कहा बार-बार हाथ धोना भी कोरोना से बचाव के प्रमुख उपायों में से एक है। उहोंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि शहर व बाजार में स्थान चिन्हित कर वहां पानी की टंकी व साबुन रखने की व्यवस्था करें, ताकि आमजन में हाथ धोने की आदत बनें। उन्होंने कहा कि आमजन को सुविधानुसार यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। इस कार्य में व्यापारी संगठन अपना सहयोग दें ताकि हर प्रकार से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न पुलिस बैरिकेटस पर बिना मॉस्क वालों पर विशेष नजर रखी जाए और मॉस्क भी रखे जाएं ताकि किसी जरूरतमंद को वितरित किए जा सकें। उन्होंने कहा कि आने जाने वालों को मॉस्क के लिए जागरूक करें और यदि कोई इसकी उल्लंघना करता है, तो उसका चालान किया जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:05:592020-12-07 17:06:03दुकानदार स्वयं मॉस्क लगाएं व ग्राहकों को भी करें प्रेरित : उपायुक्त प्रदीप कुमार
जिला को कचरा एवं गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में जोरों से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जहां प्रशासन की ओर से विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं, वहीं शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने अभियान के साथ जुड़कर इसे मजबूत किया है। नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान को प्रमुखता से आगे बढाया जा रहा है। इसी कड़ी में सक्षम युवा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ सूखा व गीला कूड़ा डालने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। नगर परिषद अधिकारियों ने सोमवार को सक्षम युवाओं को साथ लेकर वार्ड 9 में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें सूखा व गीला कूड़ा को अलग-अलग डालने के महत्व की भी जानकारी दी। इस दौरान सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दन, सैनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे और आमजन को सूखा-गीला कूड़ा कहां डाले इत्यादि की जानकारी वाली सामग्री भी वितरित की गई। नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने बताया कि साफ-सफाई सभी के लिए जरूरी है। यदि हर व्यक्ति अपने घर व आसपास सफाई रखेगा तो स्वयं ही पूरा शहर व जिला स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की दिशा में सक्षम युवाओं की टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सक्षम युवा लोगों सूखा व गीला कूड़े को अलग-अलग डालने के लिए विशेष रूप से जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सक्षम युवा घर-घर जाकर लोगों को सूखा व गीला कूड़ा को डालने के लिए जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से घर-घर से कूड़ा-कचरा उठाया जाता है। कूड़ा उठाने की गाड़ी में अलग-अलग दो खाने बनाए गए हैं। जिसमें एक में तो गीला व दूसरे में सूखा कूड़ा डाला जाता है। इसलिए आमजन जब भी कूड़ा-कचरा डाले तो इस बात का विशेष ध्यान रखे कि गीले वाले खाने में गीला व सूखे वाले में सूखा कचरा ही डालें। उन्होंने कहा कि सफाई को लेकर छोटी-छोटी बातें बरतकर हम अपने शहर व जिला को स्वच्छता के मामले में अग्रणी बना सकते हैं।
आदत डालो, सूखा कूड़ा अलग-गीला अलग :
नगर परिषद आयुक्त संगीता तेतरवाल ने आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि घर, दुकान या रेहड़ी आदि पर दो डस्टबीन रखने की आदत बना लें। एक सूखे के लिए व दूसरा गीले कचरे के लिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाले वाहन में सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डालने के लिए दो खाने बनाए हुए हैं। इनमें एक में गीला व दूसरे में सूखा कचरा डाला जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। इसलिए सभी को मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। इसके लिए हर व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वच्छता संबंधी नियमों का पालन करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 17:02:052020-12-07 17:02:08सक्षम युवा घर-घर जाकर कर रहे लोगों को सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग डालने को लेकर जागरूक
अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही दिया जाएगा। इसलिए आमजन अपना परिवार पचान पत्र को अपडेट करवा लें और अभी तक किसी ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, वो भी जरूर बनवा लें। परिवार पहचान पत्र का अपडेट करने का कार्य सभी सीएससी सैंटर पर नि:शुल्क किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय सही-सही विवरण दें, गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर लोगों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राज्य के सभी निवासियों का परिवार पहचान पत्र बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
एडीसी ने कहा कि भविष्य में सभी सरकारी स्कीमों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाना है। परिवार पहचान पत्र केवल गरीब परिवारों के लिए ही नहीं अपितु प्रत्येक परिवार के लिए आवश्यक है जिन्हें अपने जीवन में कभी न कभी सरकारी योजना के लाभ की आवश्यकता भविष्य में पड़ेगी। अभी तक बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन जैसी योजना के लाभ लेने के लिये परिवार पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पारिवारिक पैन्शन, लाडली, विवाह शगुन योजना तथा राशन आबंटन में भी इसे आवश्यक किया जाना है। इसी प्रकार भविष्य में नये बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), बेरोजगारी भत्ता, सक्षम योजना, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कालेजों में प्रवेश के लिए शर्तों अनुसार वेटेज देने जैसी योजनाओं में भी इसे जरूरी किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 16:58:302020-12-07 16:58:32परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार के लिए जरूरी : एडीसी उत्तम सिंह
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक दिलाने के उद्देश्य से स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत जिला में गांव पंचायत के मकानों और आवासीय भूमि का ड्रोन से सर्वे करवाकर अभिलेख तैयार करवाने और ग्रामीणों को मालिकाना हक देने की व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत अबतक जिला के 97 गांवों में ड्रोन से सर्वे किया जा चुका है। इसके अलावा अबतक जिला के 11 गांवों में ग्रामीणों को सर्वे उपरांत रजिस्ट्री भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए अधिकारी सर्वे का कार्य को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाएं ताकि आमजन को योजना का लाभ जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्टैप की जानकारी के साथ-साथ हर प्रकार के तकनीकी पहलुओं की भी जानकारी होनी चाहिए ताकि ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक जल्द मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत राजस्व व पंचायत विभाग द्वारा लाल डोरा कायम करने के लिए पैमाइश की जा रही है। इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा चुना मार्किंग की जाती है। तत्पश्चात सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ड्रोन को उड़ाकर एक मैप तैयार करती है। ड्रोन द्वारा मैप तैयार करने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम स्तरीय कमेटी को नक्शा तथा आईडी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कमेटी इसका सर्वे करेगी ताकि किसी भी प्रकार की गलती की कोई भी गुंजाइश न रहे। इस दौरान लाल डोरा के अंदर आने वाले हर मकान को एक नंबर दिया जाएगा और उसमें आपसी बंटवारे के हिसाब से फिलहाल की स्थिति अनुसार कमेटी उन्हें चेक करेगी। अगर इस दौरान किसी मकान मालिक को इस पर आपत्ति है तो वह संबंधित एसडीएम को अपने दावे व सुझाव प्रस्तुत कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि ड्रोन को गांव के बाहर किसी एक जगह से उड़ाया जाता है और फिर पूरे गांव में कुछ प्वाइंट फिक्स किए जाते है ताकि नक्शा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। यह कार्य पूरा होने के बाद लाल डोरा के अंदर भी लोगों को उनके मकान की रजिस्ट्री बनाकर दी जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-12-07 16:53:592020-12-07 16:54:03स्वामित्व योजना के तहत जिला के 97 गांवों का किया जा चुका है ड्रोन से सर्वे : उपायुक्त प्रदीप कुमार