भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 World
पंचकूला 18 अक्तूबर- भगवान परषुराम भवन सैक्टर 12 ए में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। सभा के प्रधान एम पी ष्षर्मा भी इस मौके पर उपस्थि रहे। जागृत ब्राहण सभा द्वारा आयोजित रक्तदान षिवर में 47 रक्तदातों ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया ओर सभा को 11 लाख रुपए की राषि देने की घोषणा की। इस मौके पर उपप्रधान एम एल बक्षी, महासचिव विजय भारद्वाज, संयुक्त सचिव विनोदषर्मा, सहित कई पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभा के प्रधान एम पीषर्मा ने सभा गतिविधियों पर प्रकाष डाला। इस अवसर आयुर्वेदिक षिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 38 रोगियों की जांच की गई ओर उन्हें दवाईयां वितरित की।
रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित एवं प्रंषस्ति पत्र प्रदान कर पुुरस्कृत करते हुुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldपंचकूला 18 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसैन समाजवाद के प्रणेता रहे। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान बनाने की दिषा में कार्य किया। उनका यह संदेष आज भी प्रसांगिक है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके संदेष समता मूलक समाज के सिद्वांत को लेकर कार्य कर रहे है ताकि 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को रहने के लिए घर मिल सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष महाराजा अग्रसैन की 5144 वीं जंयती के पावन अवसर पर सैक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित रक्तदान षिविर एवं समाज के मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वैष्य समुदाय महाराजा अग्रसेन की प्रेरणा से ही समाज हित के कार्य करने के लिए तत्पर रहता है ओर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भलाई का कार्य निरंतर करता रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में समाज ने लोगों की भलाई के कार्य को सर्वोपरि माना और जरूरतमंद एवं गरीब व्यक्ति तक भोजन मुहैया करवाया।
श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी मानना है कि अग्रवाल समुदाय खून से डरता है। आज युवा रक्तदान करने में आगे रहे और मनको की माला के समान 108 व्यक्तियों ने स्वैच्छा से रक्तदान करके यह साबित कर दिया कि अग्रवाल समाज रक्तदान में भी सबसे अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि देष की आजादी में भी समुदाय का विषेष योगदान रहा है। लाला लाजपतराय ने अंग्रेजों की लांठिया खाई जो अंग्रेजों के लिए कफन साबित हुई। हमें ऐसे लोगों पर फक्र एवं गौरव है जिन्होंने देष के लिए षहादत दी। इसके अलावा षिक्षा, सरकारी सेवा में भी अग्रवाल समुदाय के व्यक्ति बढचढ कर आगे आ रहे है। देष की सेना में भी हमारे समाज के युवा पीछे नहीं है ओर सीमाओं के सजग प्रहरी बन कर सेवा कर रहे है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अग्रवाल समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी मेहनत ओर बुद्धि के बल पर आगे आते है ओर क्रिकेट जगत में भी मंयक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी अन्य युवाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को महाराजा अग्रसेन की नीतियों का संदेष मिलता रहे ओर आने वाली पीढी भी उनसे लाभान्वित होती रहे ओर उनके संदेष को अपनाती रहे, यही हमारी उन्नति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी ऐसे पुनीत कार्यो को करने के लिए निरंतर समाजहित के निर्णय ले रही है ताकि गरीब व्यक्तियों को सरकार की क्रियान्वित योजनाआंे का लाभ मिले ओर वे सषक्त बन सकें।
श्री गुप्ता ने सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं, सेवा करने चिकित्सकों, रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया। उन्होंने 106वीं बार रक्तदान करने वाले अजय गुप्ता को भी सम्मानित किया। इसके अलावा मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने रक्तदाताओं को महान बताते हुए उनका बैज लगातर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, अग्रवाल सभा के प्रधान बाल किषन, उमेष सूद, सी बी गोयल, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, सभा के कन्वीनर अमित जिन्दल, मोतीलाल जिन्दल, बी बी गोयल, बृजलाल, मेधराज, ष्याम लाल बंसल सहित कई सभा के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Webinar on Participatory Community Building
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, Himachal Pradesh, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 WorldOn very auspicious day of First ‘Navratra’ and Maharaja Agarsen Jayanti’, Agarsen Vichar Manch and Panjab University, Chandigarh organized a webinar on “Participatory Community Building: Ideas of Maharaja Agarsen” under the patron ship of, Prof. Raj Kumar, Vice chancellor, Panjab University.
Sh Gian Chand Gupta, Hon’ble Speaker, Haryana Vidhan Sabha graced the occasion as Chief Guest and informed the participants about the teachings of Maharaja Agarsen Ji. The keynote address of the event was given by Dr. Nand Kishore Garg , chancellor, Maharaja Agarsen University, Baddi. In his keynote address, he informed about his efforts of compilation of work done by Maharaja Agarsen Ji.
The event was hosted by Prof. Harish Kumar and he explained the different tasks and events organized by ‘Agarsen Vichar Manch’ since its inception in 2015.
Sh. Salil Kumar highlighted how Agarsen Vichar Manch is encouraging school students and the youth in the various communities of the Panjab University by supporting them financially and socially.
The event was well attended by many distinguished faculty members and other participants through different social media channels.
जिला की मंडियों में 22908.5 मीट्रिक टन धान व 1418.05 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, Sports, States, Tricity/by News 7 Worldसिरसा, 18 अक्तूबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 22908.5 मीट्रिक टन धान व 1418.05 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 282 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 5388 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 2045 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 141 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 478 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 3301 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 559 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 112 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 2196 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 2059 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 5381.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 737 मीट्रिक टन तथा थिराज में 186 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 404 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 115 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 62 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 79 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 495.2 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 226.85 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।
नागरिक सजगता का दे परिचय, पराली के बनाएं आय का स्त्रोत : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण
/in Chandigarh, Crime, Entertainment, Haryana, History, Mohali, National, Panchkula, Politics, Punjab, Sirsa, States, Tricity/by News 7 Worldसिरसा, 18 अक्तूबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि भूमि से हमें खाद्यान प्राप्त होते हैं, ऐसे हमें हमारी यह जिम्मेवारी बढ़ जाती है कि हम अपनी भूमि के स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखें। फसल कटाई के सीजन के दौरान प्रतिवर्ष किसानों द्वारा फसल अवशेष जलाने से वातावरण में प्रदूषण का मात्र बढ़ जाती है, जिससे जहां एक तरफ भूमि बंजर होती है वहीं वायु प्रदूषण से मानव जीवन व जीव जंतुओं पर भी संकट मंडराने लगता है।
उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि फसल अवशेषों में आग लगाने से हवां में प्रदूषण के छोटे-छोटे कणों से पीएम 2.5 का स्तर अत्यधिक बढ़ जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है तथा कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए ज्यादा घातक हो सकता है। इसके अतिरिक्त फसल अवशेष जलाने से पैदा हुए धूएं से अस्थमा व कैंसर जैसे रोगों को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि पराली को जलाने से भूमि में मौजूद कई उपयोगी बैक्टीरिया व कीट नष्टï हो जाते हैं वहीं मिट्टïी की जैविक गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि किसान राष्टï्रीय कृषि नीति की पालना करके पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा बॉयोमास एनर्जी, खेतों में छप्पर तथा मशरुम की खेती आदि में भी फसल अवशेष का प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि नागरिक सजगता का परिचय देते हुए पराली को न जलाएं बल्कि पराली के अवशेषों को पशुचारे के रुप में प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पराली को आग न लगाएं और दूसरों को भी इस बारे में जागरुक करें। सामूहिक संकल्प से ही हम अपने जिला को प्रदूषण मुक्त बना सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेष प्रबंधन को अपनाएं, धान के फानों को जलाने की बजाए उनका प्रबंधन करें। उन्होंने यह भी कहा कि फसल अवशेषों को खेत में ही प्रयोग करें और अपनी भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान / व्यक्ति खेतों में पराली जाता है तो आईपीसी की धारा 188 के तहत उसे 6 माह की जेल व 15 हजार रुपये तक का जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान है।
सरपंच निभाएं अपना दायित्व, ग्रामिणों को करें फसल अवशेष न जलाने के लिए प्रेरित : उपायुक्त बिढ़ाण
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने जिला की ग्राम पंचायतों से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने गांवों में ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलवाएं। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच व दृढ संकल्प से ही हम जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर शत प्रतिशत अंकुश लगा सकते हैं, इसलिए सरपंच अपना दायित्व गंभीरता से निभाएं और ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए जागरुक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान व उसके प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताएं।
Wind: 10km/h E
Humidity: 81%
Pressure: 1002.03mbar
UV index: 2
33°C / 28°C
33°C / 28°C
Latest News
- हैफेड ने की 3304.84 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीदJune 30, 2025 -
