सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बीडीपीओ कार्यालय औढां में नशा मुक्ति सेमिनार आयोजित

सिरसा, 15 अक्तूबर।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार वीरवार को बीडीपीओ कार्यालय औढां में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा द्वारा नशा मुक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  इस अवसर पर बीडीपीओ विवेक कुमार भी मौजूद थे।


                एसडीएम जयवीर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में ज्यादा रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने गांव में खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। नशा एक ऐसी बुराई है, जिससे इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही काल का ग्रास बन जाता है और उसके परिवार को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। युवा वर्ग में नशा करने के बढ़ती प्रवृति बहुत गंभीर समस्या है, नशे से अपराधों में भी वृद्धि होती है बल्कि यदि यह कहा जाए कि नशा ही अपराधों की जड़ है तो गलत नहीं होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनके परिवार या आस पड़ोस में यदि कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसका ईलाज करवाएं ताकि वे समाज की मुख्यधारा में जीवन यापन कर सके।

https://propertyliquid.com


                इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया के मुख्याध्यापक मदन वर्मा ने भी उपस्थितजनों को नशा के परिवार व समाज पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चिकित्सा अधिकारी सीएचसी औढां डा. गुरविंदर सिह ने ग्रामवासियों को नशा क्या है, नशे के प्रकार, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार माता-पिता नशा छुड़वाने में सहायक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति नशे से ग्रस्त है उसका नशा छुड़वाने के लिए किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रामवासियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। सेमिनार में जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे गमले सहित देकर पर्यावरण स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया व नशामुक्ति से संबंधित सहायक सामग्री वितरित की गई।


                इस अवसर पर नशामुक्ति सेमिनार में पूर्ण सहयोग करने पर सरपंच, ग्रवित वालंटियर्स व आंगनबाड़ी वर्कर को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पवन ने उपस्थितजनों को कोविड-19 से स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के उपाय बताए तथा मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए। कार्यक्रम मे औढां खंड के विभिन्न गांवों से सरपंच, सचिव, वालंटियर्स, आशावर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद थे।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

‘सब मिलकै खुशहाल बनाओ-नशा मुक्त हरियाणा रैÓ

सिरसा, 16 अक्तूबर।


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां जहां गांव-गांव पहुंच कर ग्रामीणों को भजनों व गीता के माध्यम से आमजन को नशा मुक्ति, कोरोना से बचाव व पराली न जलाने का संदेश दे रही है वहीं सिनेमा यूनिट द्वारा नशे पर आधारित लघु फिल्में दिखा कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


                  भजन पार्टियां कलाकारों द्वारा ‘सब मिलकर खुशहाल बनाओ-नशा मुक्त हरियाणा रैÓ, ‘नशे की बीमारी घर नै-कर देवे कंगाल, टूम-ठिकरी सारी बिकजा-भूखे मर रै लालÓ व ‘जब तै नशा फैला-रहया पहले जैसा प्यार नहींÓ आदि गीतों के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने व सामाजिक दूरी की पालना करने का आह्वïान भी किया जा रहा है। इसके अलावा भजन पार्टियों द्वारा प्रचार के दौरान लोगों को अपील की जा रही है कि जिस भी व्यक्ति के आस पड़ोस में कोई नशे का शिकार है तो उसे नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें और नशा छुड़वाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्रों में जाने में सहयोग करें ताकि उनका इलाज करके समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। आमजन को स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली नशा मुक्ति केंद्रों बारे भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

https://propertyliquid.com


                  प्रचार के दौरा भजन पार्टियों ग्रामीणों को अपील कर रही है कि वे फसल कटाई के उपरांत खेतों में फसल अवशेषों को न जलाएं बल्कि मिट्टïी में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं। आमजन आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करके फसल अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं। ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पराली को जलाएं नहीं बल्कि उसका इस्तेमाल चारे, खाद आदि के लिए करें। पराली जलाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति खत्म होती है, वहीं प्रदूषण दूषित होता है। पराली प्रबंधन के प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसान इन यंत्रों का इस्तेमाल करके पराली का सही प्रबंधन करते हुए इसका सदुपयोग करें।


नशे के खिलाफ मन से जुड़कर अपना योगदान दें हर नागरिक : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने कहा कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करता है। सरकार द्वारा चलाया जा रहा है नशा मुक्त भारत अभियान नशे के नाश के लिए बहुत ही कड़ा कदम है। प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही इस पर रोक लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है, इसलिए नशे के खिलाफ हर आदमी मन से जुड़कर अपना योगदान दे सकें। जिला में नशे के खात्मे से ही सभ्य व खुशहाल समाज का निर्माण संभव है। नशे पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कोई भी अभियान जनसहयोग के बिना कामयाब नहीं हो सकता। अभियान की सफलता के लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा रहा है और गैर सरकारी संस्थाओ, पंचायती राज संस्थाओं तथा युवा वर्ग की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।