सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

बिना एसएमएस के कंबाईन हारवेस्टर से धान कटाई करने पर रोक : उपायुक्त

सिरसा, 9 अक्टूबर।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने बताया कि जिले में धान की कटाई कंबाईन हारवेस्टर बिना एसएमएस लगाए नहीं की जा सकती। सभी कंबाईन हारवेस्टर मालिक अपनी मशीन के साथ एसएमएस फिट करें। इससे धान अवशेष छोटे-छोटे टुकड़ों में कटने उपरान्त मिट्टी में आसानी से मिलाए जा सकते हैं। इससे जहां पराली जलाने की जरूरत नहीं होगी, वहीं नई फसल की बिजाई भी समय पर हो सकेगी। इस प्रक्रिया से भूमि की ऊपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि बिना एसएमएस के कम्बाईन हारवेस्टर से धान की कटाई करने पर वायु अधिनियम 1981 की धारा 31ए के तहत कार्यवाही की जाएगी।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुदान पर दिए जाने वाले फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करें। किसान स्वयं भी फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक हों और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्ेश्य से जहां प्रत्येक गांव में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, वहीं एक कमेटी भी गांव स्तर पर बनाई गई हैं, जोकि पराली जलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखेगी। इसके साथ ही हरसेक सैटेलाईट से निगरानी का कार्य भी किया जा रहा है। पराली जलाने वालों पर उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।


उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण बाबू लाल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें फसल अवशेष प्रबंधन कृषि उपकरणों के इस्तेमाल बारे भी प्रेरित किया जा रहा है। किसानों को इन उपकरणों के सही इस्तेमाल बारे भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कंबाईन मशीन पर एसएमएस सिस्टम लगाना जरूरी है। कंबाईलन हारवेस्टर पर एसएमएस लगा होना जरूरी करने का उद्ेश्य फसल अवशेषों का उचित निपटान करना है। उन्होंने बताया कि जिला में कोई भी कंबाईन मशीन बिना एसएमएस के धान की कटाई नहीं कर सकती है। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


सहायक कृषि अभियन्ता डीएस यादव ने बताया कि सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के तहत जिले में एसएमएस के लिये ऑनलाइन आवेदन कर चुके किसानों को अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि केवल एसएमएस लगे हुए कम्बाईन हारवेस्टर से ही कटाई करवाएं। पुलिस नाकों पर एसएमएस न लगा हो। उन्होंने बताया कि उपायुक्त निर्देशानुसार कंबाईन हारवेस्टर पर एमएमएस लगा हो, को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस की ओर से जिला की सीमा पर सभी नाकों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी कंबाईन हारवेस्टर बिना एसएमएस के जिला में प्रवेश न कर पाए।

 

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

बाल कल्याण परिषद् की आनॅलाइन प्रतियोगिताएं 10 अक्तूबर से

सिरसा, 09 अक्तूबर।


                हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा कोविड-19 महामारी के चलने राज्यस्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन करवाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

For Detailed News-


                जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए चार समूह बनाये गये हैं। पहला समूंह 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। दूसरा समूह 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए, तीसरा समूह 10 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए तथा चौथा समूह 14 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे कुल 23 प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जैसे एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैन्सी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, कार्ड मेकिंग, दीया/मोमबत्ती की सजाबट, स्कैच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डैक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत, क्लश सजाबट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा बेबी शो में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

https://propertyliquid.com


                उन्होंने बताया कि जिला सिरसा इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, सभी सरपंचों तथा युवा क्लबों, संस्था के आजीवन सदस्यों, सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जाएगा। उन्होने बताया कि जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे के इच्छुक है वे 10 से 20 अक्तूबर तक विभाग की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटचाइल्डवेलफेयरहरियाणाडॉटकॉम (http://www.childwelfareharyana.com/balmahosav) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपनी वीडियो या फोटो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा कार्यालय या पवन कुमार (9034446322), भूषण कुमार (9466615551), अंशु (7015574839), बहादुर सिसोदिया (8950606105), जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल (9996352382) से संपर्क कर सकते हैं।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

‘नशा एक अभिशापÓ फिल्म दिखा कर किया ग्रामीणों को जागरुक

सिरसा, 09 अक्तूबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार जिला सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा नशा आधारित लघु फिल्में दिखा कर लोगों को नशा करने के कारण जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों व इससे कैसे बाहर निकला जाए, के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।

For Detailed News-


                इसी कड़ी में विभागीय भजन पाटियों व सिनेमा यूनिट द्वारा जिला के गांव मुन्नांवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों व युवाओं को ‘नशा एक अभिशापÓ फिल्म दिखा कर नशे से परिवार, समाज व देश पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर जुगती राम एंड पार्टी ने नशा पर आधारित गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। प्रचार मंडली द्वारा लोगों को बताया जा रहा है कि नशा किस प्रकार परिवार को बर्बादी के कगार पर ले जाता है। इसके अलावा भजन पार्टियों द्वारा प्रचार के दौरान लोगों को अपील की जा रही है कि जिस भी व्यक्ति के आस पड़ोस में कोई नशे का शिकार है तो उसे नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें और नशा छुड़वाने के लिए उसे नशा मुक्ति केंद्रों में जाने में सहयोग करें ताकि उनका इलाज करके समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। आमजन को स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा व कालांवाली नशा मुक्ति केंद्रों बारे भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि यदि आपके आस पड़ोस में कोई भी व्यक्ति नशे की बिक्री करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन के हैल्पलाइन नंबर 88140-11620, 88140-11626 व 88140-11675 अथवा जिला प्रशासन के नंबर 01666-248890 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

https://propertyliquid.com


नशा त्याग कर देश हित में सकारात्मक योगदान दें युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश को नशा मुक्त बनाना है ताकि हर नागरिक स्वस्थ रहते हुए देशहित में अपना सकारात्मक योगदान दें। जिला सिरसा में इस अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ युवा क्लबों व स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से कहा है कि वे इस पुण्ति कार्य में हर जिलावासी अपना अमूल्य योगदान दें क्योंकि नशा एक ऐसा जहर है जिससे एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरा परिवार तबाह हो जाता है। इस मुहिम में महिलाएं व युवा भी आगे आएं और घर-घर जाकर जिला को नशा मुक्त बनाने की अलख जगाएं।