Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के बारे में कांग्रेस कर रही है भ्रामक प्रचार – डिप्टी सीएम

नए अध्यादेशों के बाद भी किसान की फसल एमएसपी पर खरीदी जाती रहेगी – दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम/चंडीगढ़, 13 सितम्बर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों से संबंधित कोई भी अध्यादेश जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन अध्यादेश लेकर आई है, जिनके तहत किसान की फसल एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उसी तरीके से खरीदी जाती रहेगी जैसे कि अब खरीदी जा रही है, इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बात रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।

For Detailed News-

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों से किसान को बहुत नुकसान होगा, जबकि इसके विपरीत इन अध्यादेशों से किसान की बचत पहले से भी ज्यादा होगी और हमारा मंडी का सिस्टम भी अच्छे तरीके से चलता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बार-बार सरकार सरसों और नरमे आदि फसलों की खरीद के लिए निजी खरीददारों के यहां जाती थी, उनको मोनिटर करती थी। इन अध्यादेशों में ऐसे लोगों को छूट दी गई है कि अगर वे मंडी एरिया से बाहर फसल खरीदते और बेचते हैं तो मार्केट फीस नहीं देनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसान को कोई नुकसान नहीं होगा और उनकी फसल एमएसपी पर खरीदनी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पीपली घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि वहां पर उन लोगों के विरुद्ध जांच होनी चाहिए, जिन्होंने पहले रोका और फिर उन्हीं ने अनुमति देने का काम किया।

https://propertyliquid.com

दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम जिला के गांव भोड़ा कलां में पूर्व विधायक गंगाराम के पौत्र मोहित कुमार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे। इसके बाद उन्होंने गांव में ही महेश चौहान के निवास पर जन समस्याएं सुनी और मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की। दुष्यंत चौटाला ने मोहित कुमार के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार को यह क्षति सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना ईश्वर से की। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारा पूर्ण सहयोग गंगाराम व उनके परिवार के साथ है।

पूर्व विधायक गंगाराम के निवास स्थान पर दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश सूटा, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़, कंवर सिंह कलवंडी, प्रवक्ता अजय गुलिया, महेश चौहान, ऋषि राज राणा, शैलेश खटाना, दीपचंद चेयरमैन, राजेश बलेवा, संदीप कुंडु, भारत नंबरदार, फूल सिंह सैनी, दलीप सरपंच मउ, मनोज बंधवाड़ी, संतलाल जौत्रीवाल, सुनीता कटारिया, पवन धनकोट, कुलदीप गढ़ी , तेजू ढोरका, प्रमोद साढराणा , वीरेश हंस, रामप्रसाद रोहिल्ला आदि भी पहुंचे थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

भारतीय वायु सेना को राफेल लड़ाकू विमान मिलने से वायु सेना की शक्ति में बढौतरी हुई है- रीतू सिंगला

रायपुररानी/पंचकूला-

पंचकूला जिला परिषद चेयरपर्सन रीतू सिंगला ने कहा किवायु सेना में लड़ाकू विमान  राफेल के आने से भारत की हवाई ताकत पहले से कई गुणा बढ गई है।

For Detailed News-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पर देश की ओर कोई भी दुश्मन आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा लगातार देश के सैन्य बलों को न केवल आधुनिक साजो सामान एवं हथियार उपलब्ध करवाये जा रहे है बल्कि राफेल जैसे लड़ाकू विमानों को भारतीय वायुसेना के बेडे में शामिल करके देश की वायु सेना की शक्ति में भारी इजाफा कर दिया है। राफेल की आन, बान शान का प्रदर्शन एवं वायु सेना में राफेल की औपचारिक तौर पर  हुई एन्ट्री को देखकर गर्व महसूस हुआ है और यह साफ हो गया है कि अब कोई भी दुश्मन देश भारत की ओर आंख उठा कर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता है। ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सीमाओं पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायु सेना को राफेल लड़ाकू विमान मिलने से वायु सेना की शक्ति में बढौतरी हुई। इन लड़ाकू विमानों की एक लम्बें समय से देश को आवश्यकता महसूस हो रही थी। वायुसेना के बेड़े में राफेल के शामिल होने से उसकी युद्ध क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता  राफेल के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह कहना कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति के कारण ही राफेल की अभूतपूर्व ताकत वायुसेना को मिली है और रक्षा के क्षेत्र में आज न्याय अध्याय जुड़ा है, से यह साफ हो गया है कि देश की बागडोर सुरक्षित हाथों में है। मोदी सरकार ने हमारी वायु सेना को राफेल उपलब्ध करवाकर देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि वायु सेना को आधुनिक लड़ाकू विमान मिलने से वायु सेना की मारक क्षमता में वृद्धि हुई है। राफेल की अनौखी क्षमता एक गेम चेंजर है।

https://propertyliquid.com/

आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है। इस फाइटर जेट का पराक्रम देख कर व सुन कर गर्व एवं सुखद अनुभूति हुई है। उन्नत किस्म का यह लड़ाकू विमान राफेल युद्ध के समय जरूरत पडऩे पर एक ब्रह्मास्त्र साबित होगा। राफेल इतना अधिक सटीक लक्ष्य भेद सकता है कि दुश्मन को सम्भलने का मौका भी नहीं देता है। इसके आने से वायु सेना की शक्ति कई गुणा बढ गई है। इस लड़ाकू विमान के वायुसेना को मिलने से सैनिकों का जोश एवं उत्साह उंचा हुआ है और उनका मानसिक तौर पर भी पलड़ा भारी हुआ है। आज इसके आने के बाद दुश्मन को भी डर लग रहा होगा। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा लड़ाकू विमान चीन व पाकिस्तान के पास भी नहीं है। राफेल सबसे आधुनिक मारक क्षमता वाला सुपरसोनिक विमान है। ऐसा विमान न तो चीन के पास है और न ही पाकिस्तान के पास है। इसलिए उन पर भी एक मनोवैज्ञानिक दबाव बनेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में रक्षा सौदों को प्राथमिकता के आधार पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। राफेल को आज अम्बाला कैंट के एयरबेस पर एयर शो से पूर्व जिस प्रकार से सर्व धर्म पूजा पाठ के साथ वायु सेना में शामिल किया गया है वह बेहद हर्षित करने वाला क्षण था। इससे देश की सामरिक शक्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है।  पंचकूला जिला परिषद चेयरपर्सन रीतू सिंगला ने कहा कि आधुनिक मिसाइलों व घातक बमों से लैस युद्धक विमान राफेल में इतनी अधिक खुबियां है कि इसके सामने कोई अन्य विमान नहीं ठहरता है। इसके यहां आने से भारत के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। 

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 158 मामले पोजिटिव आए।

For Detailed News-

पंचकूला 13 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 158 मामले पोजिटिव आए। इनमें 120 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 5463 मामले आए हैं जिनमें से 4110 पंचकूला के हैं। इनमें से 2738 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1331 मामले एक्टिव रह गए है और 52970 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एंक्लेव, हैंगोला, ननाकपुर में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा कालका, कोट, सकेतड़ी, बुढ़नपुर, सेक्टर 6, 8, 10, 11, 12, 14, 16, 26 में दो-दो, बरवाला, चांदी मंदिर, राजीव कॉलोनी, सेक्टर 2, 17, 25 में 3-3, रायपुररानी व सेक्टर 28 में चार-चार, एम डी सी सेक्टर 5, सैक्टर 7, 19 में 5 – 5, सुरजपुर में 6, सैक्टर 20 में -7,, सैक्टर 21 में 9, सैक्टर 15 में 11 तथा पिंजौर में 16 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

पौधा लगाकर नशा न करने का संकल्प लें युवा : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण

सिरसा, 13 सितंबर।

युवा कल्ब व नेहरू युवा केंद्र मिलकर गांवों में चलाएंगे ”पौधा लगाकर नशा छोडऩे का संकल्पÓÓ की मुहिम, वन विभाग करेगा सहयोग


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा मुक्ति के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण भी वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत भी है और मांग भी। ये दोनों ही कार्य समाजहित के हैं, इसलिए इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसी उद्ेश्य के साथ जिला में नशा मुक्ति अभियान के साथ ही युवा कल्ब व नेहरू युवा केंद्र द्वारा पौधा लगाकर नशा छोडऩे का संकल्प नामक मुहिम चलाई गई है। इस कार्य में वन विभाग सहयोग कर रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि पौधारोपण की इस मुहिम का उद्ेश्य युवाओं को पर्यावरण सरंक्षण के साथ-साथ नशा छोडऩे व नशा न करने का संकल्प दिलवाना है। यह मुहिम नशा मुक्ति अभियान से अलग है, लेकिन उद्ेश्य अधिक से अधिक युवाओं का नशा छोडऩे तथा न करने के संकल्प के साथ पौधारोपण करवाने का ही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस मुहिम के साथ जुड़कर जिला को नशा मुक्त बनाने व पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी बनें।


उपायुक्त ने कहा कि मुहिम को सफल बनाने में युवा कल्ब व नेहरू युवा केंद्र संपूर्ण योगदान दें और गांव-गांव जाकर युवाओं को इस मुहिम के साथ जोड़ा जाए। युवाओं के हाथों पौधा लगवाकर उसे नशा छोडऩे व नशा न करने का संकल्प दिलवाएं। युवा शक्ति स्वेच्छा से इस मुहिम के साथ जुड़े, ताकि जिला को नशा मुक्त करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से वन विभाग पौधारोपण करवाकर इस कार्य में सहयोग कर रहा है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि युवा कल्ब व नेहरू युवा केंद्र जिला के प्रत्येक गांव के युवाओं को इस मुहिम से जोड़े, जितने अधिक युवा इससे जुड़ेेंगे, उतना ही अधिक बल इस मुहिम को मिलेगा। इस मुहिम की सफलता एक साथ दो समाजहित कार्य को साधने का काम करेगी। इस मुहिम से जिला नशा मुक्त होगा, साथ ही क्षेत्र का पर्यावरण स्वच्छ होगा। इसलिए इस दिशा में मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करनी की जरूत है। मुहिम के साथ जुडऩे वाला हर युवा इसे समाजहित का कार्य समझते हुए सेवाभाव से करें। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही कार्य किसी पुण्य से कम नहीं है। गौरतलब है कि 15 अगस्त से देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई थी। यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा। इसी कड़ी में जिला में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशासन द्वारा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, नेहरू युवा केंद्र, युवा कल्ब के साथ-साथ जिलावासियों के सहयोग से जिल को नशा मुक्त बनाने की मुहिम चलाई है। 

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 13 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में ए-ब्लॉक नजदीक फाइव स्टॉर हेयर सैलुन, सी-ब्लॉक (01666-240289, 240091), चंडीगढिय़ा मौहल्ला पूर्व चेयरमैन कुक्कु के मकान के पीछे वाली गली (01666-240555), रानियां गेट नजदीक श्री चिल्ला साहिब गुरुद्वारा नेकी गुर्जर वाली गली (94162-62812), प्रीत नगर गली नंबर 8 बेगू रोड़ (01666-246001), ऑटो मार्केट गली नंबर एक नजदीक ओवर ब्रीज (01666-222626), गोबिंद नगर गली नंबर 8 पैट्रोल पंप वाली गली हिसार रोड़ (93557-96000), अग्रसेन कॉलोनी गली नंबर 10 नजदीक संजीव फोटोस्टेट (01666-237908), कीर्ति नगर हरी विष्णु कॉलोनी गली नंबर 15 (94162-57609), जीटीएम कॉलोनी नजदीक प्रीतम पैलेस हिसार रोड़ (01666-243459), जंडी वाली गली श्री रविदास मंदिर के सामने रानियां रोड़ (94162-62812), नोहरिया बाजार किड्स जैन स्कूल वाली गली व नजदीक शारदा स्कूल (01666-220815), भगत सिंह कॉलोनी मक्कड़ स्वीट्स वाली गली बरनाला रोड़ (01666-247300), भारत नगर गली नंबर 2 नजदीक इलेक्ट्रॉनिक टावर कंगनपुर रोड़ (01666-246248), रानियां रोड़ नजदीक कांडा कॉलोनी खाटू श्याम मंदिर के पीछे (94163-55584), गांव चत्तरगढ पट्टी नेजाडेला रोड़ ढाणी मोमन राम (94169-24113), रानियां बाजार राज एंड कंपनी गनेरिवाला हाउस के सामने (94162-62812), हुड्डा सैक्टर-20 व हुड्डा पार्ट-3 बरनाला रोड़ (01666-247135), मंडी डबवाली वार्ड नंबर एक खु वाली गली (01668-222784), वार्ड नंबर 8 एकता नगर गंगा टेलर वाली गली (01668-223902), वार्ड नंबर 11 विकल राम स्वरुप वाली गली व वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर (01668-222784), वार्ड नंबर 14 रेलवे डिग्गी रोड़ (01668-226274), वार्ड नंबर 20 चौहान नगर गोल्डन गुलाब वाली गली (94667-79977), वार्ड नंबर 21 नजदीक दर्पण सिनेमा (94667-79977), खंड रानियां के गांव ओटू ढाणी प्रताप सिंह रोड़ (सरपंच 94161-55030, ग्राम सचिव 94673-30023), रानियां के वार्ड नंबर 2 मेला ग्राउंड नजदीक पीर जी की दरगाह, वाल्मीकि मौहल्ला नजदीक मुलतानी धर्मशाला व वार्ड नंबर 5 नजदीक बीडीपीओ कार्यालय (01698-250316) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, प्रशिक्षणार्थियों को दी प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी

सिरसा, 13 सितंबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशानुसार जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा की शाखा सैंट जॉन एम्बुलैंस (इंडिया) द्वारा स्थानीय रैडक्रॉस कार्यालय में विश्व प्राथमिक सहायता दिवस मनाया गया। इस दिवस पर 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।


For Detailed News-

जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करते हुए प्रशिक्षणार्थियों व आमजन को प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षणार्थियों को कोरोना से बचने के उपाय के बारे में बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com/


                जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह द्वारा रक्त स्त्राव को रोकने की विधियां, फ्रेंक्चर, कृत्रिम सांस, बेहोशी, सदमा इत्यादि विषयों पर डम्मी प्रैक्टिकल के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कुशल प्राथमिक सहायक की समाज में भूमिका व प्राथमिक सहायता के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि मौका पडऩे पर सड़क दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को एक कुशल प्राथमिक सहायक द्वारा सहायता प्रदान करके चिकित्सक की सहायता मिलने तक रोगी का जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर रैडक्रॉस के प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार तथा टीआई प्रोजैक्ट सिरसा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

खेलो इंडिया अभियान के तहत लघु केंद्र योजना शुरु, 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 13 सितंबर।

For Detailed News-


                युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया अभियान योजना के अंतर्गत जमीनी स्तर पर खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिये लघु केंद्र योजना आरंभ की गई है। योजना के तहत खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित करने के लिए केंद्रों का संचालन पूर्व चैंपियन खिलाडिय़ों के माध्यम से किया जाएगा। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 निर्धारित की गई है।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि 4 वर्ष की इस योजना के तहत पूरे देश में एक हजार केंद्र स्थापित किये जाने हैं। इस योजना में यह सुनिश्चित किया गया है कि पूर्व चैम्पियन खिलाडिय़ों को इस कार्य से कुछ आय प्राप्त हो सके। ये सैंटर ओलंपिक में खेले जाने वाले 14 खेलों आर्चरी, एथलैटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइकलिंग, फैंसिग, हॉकी, जूडो, रोईंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल-टैनिस, वैटलिफटिंग, कुश्ती स्थापित किये जा सकते हैं। फुटबाल व अन्य परंपरागत खेलों को भी इसके शामिल किया जा सकता है।

योजना के तहत खेल मैदान के रखरखाव, खेल उपकरण व खेल किट के लिए दिए जाएंगे 5 लाख रुपये


                उन्होंने बताया कि इस योजना में पूर्व चैम्पियन खिलाडिय़ों द्वारा नवोदित खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए कुछ शुल्क भी पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी प्रशिक्षु खिलाडिय़ों से प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयनित खेल केंद्रों को भारत सरकार द्वारा 4 वर्ष के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 4 वर्षों के पश्चात पूर्व चैम्पियन खिलाडिय़ों की पहचान स्थापित प्रशिक्षक के रूप में होने से वे स्वयं के संसाधनों से अपने केंद्र का संचालन भविष्य में निरंतर कर सकेंगे। चयनित केंद्र को भारत सरकार द्वारा एक मुश्त 5 लाख रुपये की राशि खेल मैदान के रखरखाव, खेल उपकरण, खेल किट आदि के लिये उपलब्ध करवाई जायेगी।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने बताया कि जिला से कोई भी संस्था जिसने पिछले 5 वर्षों में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया है या कोई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी इन केंद्रों के लिये उक्त खेलों में से दो से तीन प्रस्ताव अपना प्रस्ताव भेज सकता है।  ये प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा भेजे गये निर्धारित प्रोफार्मा में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सक्रुटनी उपरांत उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से खेल विभाग, हरियाणा को भिजवाये जाने हैं।


                इच्छुक एवं योग्य संस्था या कोई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी इन केंद्रों के लिये अपना प्रस्ताव जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में 30 सितंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय, शहीद भगत सिंह स्टेडियम, बरनाला रोड़, सिरसा में संपर्क किया जा सकता है।