सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

नशे के खिलाफ एकजुटता बनेगी जिला के नशा मुक्त का आधार : उपायुक्त

सिरसा, 07 सितंबर।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला से नशे को जड़मूल से खत्म करने के लिए सभी को मिलकर नशे के खिलाफ लडऩा होगा। नशे के खिलाफ लोगों की एकजुटता ही जिला के नशा मुक्त का आधार बनेगी। जिला में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के साथ जुड़कर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि जिला को नशा मुक्त बनाया जा सके।

For Detailed News-


                उन्होंने कहा कि नशा को जिला से खत्म करने के लिए सभी को इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आना होगा। नशे के खिलाफ हर वर्ग व समाज के लोगों को एकजुट होकर लडऩा होगा। नशा को खत्म करना व्यक्तिगत नहीं बल्कि सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है। इसलिए हर व्यक्ति संकल्प ले कि जिला से नशा को खत्म करने के लिए काम करेंगे, ताकि सिरसा स्वस्थ, समृद्ध व खुशहाल बनें और एक स्वच्छ व स्वस्थ समाज का भी निर्माण हो सके।

https://propertyliquid.com/


                उन्होंने कहा कि जिला के कई युवाओं ने नशे की दलदल में फंसकर न केवल स्वयं को बल्कि अपने परिवार को ही बर्बाद कर लिया। कई युवा तो नशे के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। नशा व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसके परिवार के साथ-साथ पूरे समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि जिला में नशे के प्रभाव का अंदाजा इस बात से सहज रूप से लगाया जा सकता है कि सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के लिए जिन जिलों को चुना है, उनमें सिरसा भी शामिल है। केंद्र सरकार ने नशा प्रभावित 272 जिलों को चिन्हित किया गया है। इन जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है, ताकि लोग नशे को लेकर जागरूक हो सकें। इसी कड़ी में जिला में भी प्रशासन द्वारा सभी के सहयोग के साथ नशा मुक्त अभियान चलाया है। अभियान के साथ जुड़कर जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान दें।


                उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्त अभियान में युवा शक्ति अहम भूमिका निभा सकती है। युवा ऊर्जावान होता है, जो रचनात्मक कार्य करने में सक्षम है। नशा के खिलाफ युवा शक्ति एकजुट हो और नशा मुक्त अभियान के सहयोग के लिए आगे आए। उन्होंने कहा युवाओं को यदि सुख व समृद्ध जीवन जीना है, तो नशे से दूर रहना होगा। नशा व्यक्तिगत ही नहीं अपितु सामाजिक व आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाता है। यदि व्यक्ति संकल्प करें तो नशे को छोड़ा जा सकता है। बहुत से लोगों ने ये करके भी दिखाया है। बहुत व्यक्तियों ने न केवल नशे का छोड़ा है बल्कि आज वो दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पांच व्यक्तियों का नशा छुड़वाने में सहयोग करता है, तो प्रशासन द्वारा विशेष दिवसों के अवसर पर उसे सम्मानित किया जाएगा।

सरकार विधवा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दे रही ऋण 

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 7 सितंबर।

कोरोना के नए केस मिले, प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम नम्बर जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में सिरसा में खन्ना कॉलोनी गली नंबर 4 नजदीक सवेरा वाली गली (93557-96000), स्टाफ कॉलोनी लघु सचिवालय (01666-247300), राम कॉलोनी मंदिर वाली गली बरनाला रोड़ (01666-247300), डीसी कॉलोनी मॉर्डन स्कूल वाली गली (01666-247300), आंनद विहार नजदीक प्रेम नगर व बाटा कॉलोनी (01666-247300), वार्ड नंबर 25 चंडीगढिय़ा मौहल्ला नजदीक वाल्मिकी चौक (01666-240555), राजकीय बहुतकनीकी संस्था (ब्वायज) कैंपस नजदीक नागरिक अस्पताल (01666-240724), भादरा बाजार खजानंचियों वाली गली नजदीक श्री गंगा माई मंदिर (01666-220815), फ्रेंडस कॉलोनी गली नंबर एक हिसार रोड़ (01666-243459), हुड्डा सेक्टर 20 पार्ट-1 व पार्ट-3 (01666-247135), बी-ब्लॉक गेट नंबर एक व सी-ब्लॉक नजदीक तुरियानंद आश्रम (01666-240289, 240091), वार्ड नंबर 6 कोर्ट कॉलोनी नजदीक पुरानी कचहरी (01666-220525) व मंडी कांलावाली मॉडल टाउन आर-1, आर-2, वार्ड नंबर 12 नंदनपुरी वाली गली व एसडीएम कार्यालाय (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।