राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कल से शुरू होगा भजन पार्टियों का नशा के प्रति जागरूकता प्रचार अभियान, उपायुक्त पंचायत भवन से झंडी दिखा करेंगे रवाना

सिरसा, 31 अगस्त।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की विभागीय भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर गीतों के माध्यम से लोगों को नशा के प्रति करेंगी जागरूक


लोगों को नशा के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की विभागीय भजन मंडलियां जागरूकता अभियान चलाएंगी। भजन पार्टियां जिला के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को गीतों, रागनियों व भजनों के माध्मय से नशा के दुष्प्रभाव व इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है, के बारे में जागरूक करेंगी। इसके साथ ही विभाग की सिनेमा यूनिट द्वारा गांवों में वीडियो शो के माध्यम से लोगों को नशे पर आधारित फिल्में दिखाकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। भजन पार्टियों के प्रचार अभियान को उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण स्थानीय पंचायत भवन से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त के दिशा-निर्देश में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जिला में भजन पार्टियां जागरूकता अभियान चलाएंगी। अभियान का शुभारंभ एक सितंबर से किया जाएगा। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण भजन पार्टियों को झंडी दिखाकर जिला के गांवों में नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि भजन पार्टियां नशा पर आधारित गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी।

नशा को जड़मूल से खत्म करने के लिए जागरूकता जरूरी : उपायुक्त  

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि नशा को जिला से जड़मूल से खत्म करने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। जब तक लोगों के अंदर नशा के दुष्प्रभावों व इससे होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता नहीं बढेगी, तब तक इस प्रवृति को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसलिए जिलावासी नशा के खिलाफ एक जुटता दिखाएं और इस बीमारी को जिला से खत्म करने में सहयोग करें। जिला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को नशा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां लोक गीतों के माध्यम से लोगों को नशा को लेकर जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेसिंग व तमाम कोरोना बचाव संबंधी उपायों की दृढता से पालना की जाए। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से हो पालना : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

सिरसा, 31 अगस्त।

कोरोना के नए केस मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। संबंधित एसडीएम कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।

For Detailed News-


नए कंटेनमेंट व बफर जोन स्थापित, कंट्रोल रुम न बर जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि जिला में कोरोना केस मिलने पर नए कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं जिनमें सिरसा में एडीसी कॉलोनी बरनाला रोड़ (01666-247300), हुडï्डा सैक्टर-20 प्राइमरी स्कूल वाली गली (01666-247135), बेगू रोड़ गली डा. वेद बेनीवाल वाली टी-प्वाइंट (01666-246001), बेगू रोड़ नजदीक बंसी सचदेवा के निवास (01666-246001), खैरपुर कॉलोनी नजदीक सैंट्रल स्कूल (01666-247300), खैरपुर दयाल नगर गली नंबर 3 तथा गुरु नानक नगर नजदीक भाटिया धर्मशाला (99922-55766), परशुराम चौक खाईवाली गली (01666-237908), नोहरिया बाजार वार्ड नंबर 26 गली श्री शनि देव मंदिर वाली (01666-220815), कंगनपुर रोड़ गली नंबर 4 (01666-246248), खन्ना कॉलोनी सवेरा वाली गली टी-प्वाइंट हिसार रोड़ (01666-222626), शक्ति नगर गली नंबर 2 बरनाला रोड़ (01666-247300), खंड सिरसा के गांव केलनियां के वार्ड नंबर 7 (सरपंच 94674-94549, ग्राम सचिव 97280-22239), ांड बड़ागुढा के गांव साहुवाला प्रथम वार्ड नंबर 5 (सरपंच 90507-00084, ग्राम सचिव 94169-28623), गांव छतरियां भंगु रोड़ (94166-72695), मंडी डबवाली के वार्ड नंबर 1 व 7 (01668-222784), खंड डबवाली के गांव झु_ïी ोड़ा (सरपंच 94660-04415 / ग्राम सचिव 94161-57606), गांव रत्ताखेड़ा (सरपंच 98124-85894, ग्राम सचिव 94174-86033), ांड ओढां के गांव पन्नीवाला मोटा के वार्ड नंबर 2 (सरपंच 89014-28112 / ग्राम सचिव 98126-06333), ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 9 (01698-220690), वार्ड नंबर 10 नजदीक गली शिव मंदिर वाली (01698-220352 / 93066-78792) व मंडी कालांवाली के मॉडल टाउन गली आर-1 (01696-222014) में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।